क्या 24 अक्टूबर को इंडो-अमेरिकन श्री सैनी के सिर सजेगा ‘मिस वर्ल्ड अमेरिका पेजेंट 2020’?

‘‘मिस वर्ल्ड अमेरिका पेजेंट 2020 ’’ के आयोजको द्वारा हाल ही में 2020 प्रतियोगियों की सूची जारी करने के साथ ही इस प्रतियोगिता में अपने सिर विजेता का ताज सजाने का सपना भारतीय मूल की अमरीका में बसी श्री सैनी ने देखना शुरू कर दिया है.वह वाशिंगटन राज्य की चुनी हुई प्रतिनिधि हैं.12 वर्ष की उम्र में पेसमेकर प्रत्यारोपण जरिए उनकी  हार्ट सर्जरी हो चुकी है.वह अग्नि से जलने के बाद सुरक्षित जीवित बची हैं.वह पूरे विष्व में प्ररणादायक वक्ता हैं.जिन्हें संयुक्त राज्य अमरीका के 8 से अधिक देशों और 30 राज्यों में अपने जीवन के अनुभव और लचीलापन और दया के संदेशों के बारे में दर्शकों को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया जाता रहा है.

वाशिंगटन विश्वविद्यालय से स्नातक,सैनी हार्वर्ड,स्टैनफोर्ड और येल विश्वविद्यालयों में एक विजिटिंग छात्र रहकर उन्होंने ‘‘बेस्ट पेजेंट टाइटलहोल्डर‘‘ पुरस्कार और राज्य के सचिव, सीनेट, गवर्नर और अमेरिकन हार्ट के सीईओ से मान्यता प्राप्त की है.‘मिस वल्र्ड’ ने दुनिया भर के चैरिटीज के लिए 1.3 बिलियन डॉलर एकट्ठा किए हैं. श्री सैनी सोशल मीडिया पर लोगों की सेवा करने का संदेष जारी करती रहती हैं. श्री ने सौ से अधिक एनजीओ के साथ निःस्वार्थ भाव से काम कर चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- सुशांत से ब्रेकअप पर बोलीं सारा अली खान, करते थे ये डिमांड

वह खुद कहती हैं-‘‘दूसरों की सेवा करना और दूसरों को प्रेरित करना मेरे लिए एक जिम्मेदारी है. यह हमारा कर्तव्य है कि हम उत्साह के साथ चमकें और दूसरों को प्रेम से परोसें.यह मेरे लिए एक उद्देश्य के साथ सौंदर्य है!‘‘

‘‘मिस वर्ल्ड’’की संस्थापक श्रीमती जूलिया मोर्ले के पति एरिक मोर्ले ने लगभग 75 साल पहले ‘‘मिस वर्ल्ड‘‘ की शुरुआत की थी.उसके शीर्षक की तैयारी में उसने 14 से अधिक प्रतियोगिता सामग्री, 6 वीडियो सबमिशन, निबंध प्रस्तुतियाँ, एक राज्य लाइव साक्षात्कार दिया, और अनगिनत कार्यशालाओं में भाग लिया.
श्री सैनी कहती हैं-‘‘मेरी तैयारी पिछले साल शुरू हुई थी. लेकिन सपना 5 साल की उम्र में शुरू हुआ था.मैं एक बड़ी विश्वासी हूं कि हमें बिना किसी हिचकिचाहट और सीमा के बिना प्यार करना चाहिए.हर दिन हम दूसरों से जीवन में बातें कर और हर किसी के साथ अंतहीन दया का करके उनकी सेवा कर सकते हैं.लोग हमसे मदद मांगने आए,इस बात का इंतजार करने की बजाय उन तक पहुंच कर सेवा करने पर जोर देना चाहिए.’’

एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में, भारतीय अमरीकी श्री सैनी प्रतियोगिता की अंतिम रात से पहले मिस वर्ल्ड अमेरिका के 2019 से पहले ही गिर गयी थी.और उनकेे हार्ट की सर्जरी हुई.पर उनका मसकद खत्म नही हुआ.खुद श्री सैनी कहती हैं-‘‘पिछले साल मैं मिस वर्ल्ड अमेरिका के लिए अंतिम समय में प्रतिस्पर्धा का हिस्सा नही बन पाी थी.मैंने गर्व के साथ खुद को ‘‘श्रीशैनी, वॉशिंगटन‘‘ के रूप में ख्ुाद को मंच पर पेश करने के बाद जब मैं अपने शाम के गाउन को बदलने के लिए मंच से उतरने लगी,तो मैं गिर गयी और अस्पताल पहुॅच गयी.मेरा दिल टूट गया था.यह एक दुर्लभ घटना थी. मेरा पूरा परिवार हिल गया था. हमारे जीवन में कई घटनाएं होती हैं, जिन्हें हम नियंत्रित नहीं कर सकते हैं, लेकिन हम अपनी प्रतिक्रियाओं को नियंत्रित कर सकते हैं. भगवान और उनके समय में ठोस विश्वास के साथ, मैं एक बार फिर से अपने जीवन की यात्रा को आगे बढ़ा रही हॅंू.’’

वह आगे कहती हैं-‘‘हम अपनी योजना बनाते हें,जबकि ईष्वर हमारे लिए ख्ुाद एक अलग योजना बनाते हैं.वह चाहता है कि हम अपने लोगों और अपने विश्व परिवार की सेवा करें.इसलिए मैं मिस वर्ल्ड अमेरिका की दुनिया और मिस वर्ल्ड संगठनों से प्यार करती हूं क्योंकि हम सभी सेवा के बारे में हैं.’’

ये भी पढ़ें- Shocking! आर्थिक तंगी से सब्जी बेचने को मजबूर हुए ‘बालिका वधू’ के डायरेक्टर, पढ़ें खबर

इस वर्ष का आयोजन कोरोना वायरस महामारी के कारण ऑनलाइन प्रस्तुतियाँ के संयोजन में आभासी वेब कलाकारों की एक श्रृंखला के रूप में होगा.पेजेंट वेबसाइट के अनुसार सभी प्रतियोगी वास्तविक समय प्रारंभिक प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे, एक लाइव दर्शकों और न्यायाधीशों के सामने कैमरा समय प्राप्त करेंगे.
प्रारंभिक प्रतियोगिताओं में ब्यूटी विद अ पर्पज, इन्फ्लुएंसर चैलेंज, टैलेंट शोकेस, हेड टू हेड चैलेंज, एंटरप्रेन्योर चैलेंज, टॉप मॉडल चैलेंज और पीपल्स चॉइस शामिल होंगे.24 अक्टूबर को मुकुट समारोह मिस वल्र्ड अमरीका 2020 के विजेता के साथ होगा,जिसे इस आयोजन के लिए लॉस एंजिल्स में आमंत्रित किया जाएगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें