दोनों पतियों से हुई मारपीट, Shweta Tiwari कहलाईं ‘घर तोड़ने वाली’

Happy Birthday Shweta Tiwari : बोल्ड ऐक्ट्रैस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) आज 4 अक्टूबर को अपना 44वां बर्थडे मना रही हैं. उन्हें टीवी का ऐश्वर्या राय भी कहा जाता है. श्वेता तिवारी ने कई शोज में काम किया है. लेकिन घरघर में श्वेता कसौटी जिंदगी की प्रेरणा के नाम से फेमस हुईं. उनका ये किरदार लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहा.

श्वेता का रियल लाइफ भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. आज उनके बर्थडे के मौके पर श्वेता के जीवन से जुड़ी खास बातों के बारे में जानेंगे.

उत्तर प्रदेश में हुआ था जन्म

श्वेता तिवारी का जन्म 4 अक्टूबर 1980 को इलाहाबाद उत्तरप्रदेश में हुआ था. उनके पिता का नाम अशोक और मां का नाम निर्मला है. उनका एक भाई भी है, जिनका नाम निदान है.

‘दुश्मन’ से की थी करियर की शुरूआत

ऐक्ट्रैस ने अपने करियर की शुरूआत टीवी के शो दुश्मन से की थी. लेकिन उन्हें बालाजी टेलीफिल्म्स के शो कसौटी जिन्दगी से पहचान मिली. इसके अलावा वह कई टीवी शोज में नजर आईं.

बिग बौस 4 की विनर श्वेता तिवारी

श्वेता तिवारी ने कई सारे रियलिटी शोज़ में भाग लिया जिसमे इस जंगल से मुझे बचाओ और बिगबौस जैसे शो शामिल हैं. इन दोनों शोज में वह विवादों में रहीं. सलमान खान ने बिग बौस 4 की विनर श्वेता तिवारी को चुना.

भोजपुरी फिल्मों में भी किया काम

मनोज तिवारी और श्वेता तिवारी की जबरदस्त केमेस्ट्री भोजपुरी फिल्मों में देखने को मिली. दोनों की औनस्क्रीन जोड़ी को लोगों ने खूब पसंज किया. उनकी पहली भोजपुरी फिल्म का नाम था ‘कब अइबू अंगनवा हमार’. फिल्मों के अलावा दोनों कई भोजपुरी गानों में भी साथ नजर आए.

श्वेता तिवारी की वजह से मनोज तिवारी का टूट घर ?

टीवी का रियलिटी शो बिग बौस में भी इन्होंने धमाल मचाया. दोनों की बौन्डिंग दर्शकों को खूब पसंद आई. लेकिन मनोज तिवारी की ऐक्स वाइफ रानी तिवारी को श्वेता नहीं पसंद थी. वह मनोज और श्वेता पर शक करती थी. श्वेता पर मनोज तिवारी का घर तोड़ने का भी आरोप लगा. दरअसल बिग बौस में मनोज तिवारी ने उनकी ऐक्स वाइफ और श्वेता से जुड़ी काफी बातें भी की थी. उन्होंने बताया था कि रानी कैसे उन पर शक करती थी. उन्हें लगता था कि मेरा और श्वेता का अफेयर चल रहा है. इतना सबकुछ होने के बाद श्वेता और मनोज तिवारी आज भी अच्छे दोस्त हैं.

दोनों पतियों से हुई मारपीट

श्वेता तिवारी ने पहली शादी राजा चौधरी से साल 1998 में की थी, लेकिन दोनों का रिश्ता साल 2007 में टूट गया. रिपोर्ट के अनुसार श्वेता ने राजा पर मारपीट और घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे. इसके बाद श्वेता ने दूसरी शादी साल 2013 में अभिनव कोहली से की. शादी से पहले उन्होंने अभिनव को 3 साल तक डेट भी किया था. लेकिन ये रिश्ता भी लंबे समय तक नहीं चला. साल 2019 में अभिनव पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए श्वेता तिवारी ने शिकायत की और उसी साल दोनों का तलाक हो गया.

श्वेता तिवारी को मिले कई बार धोखे

एक इंटरव्यू के अनुसार, श्वेता तिवारी को अपनी जिंदगी में कई बार धोखे मिले हैं. जिससे वह डील करना सीख गई हैं. एक इंटरव्यू के अनुसार, श्वेता तिवारी ने कहा, ”जब पहली बार आपको कोई चीट करता है, तो ये आपको बहुत बुरा लगता है. आप रोते हैं, बुरा महसूस करते हैं. आप सब ठीक करने की कोशिश करते हैं. पर धीरेधीरे मैंने ये सीख लिया कि इसे मैं अपने ऊपर हावी नहीं होने दूंगी. अब मुझे अगर कोई हर्ट करता है तो मैं बहुत ही सिंपली उससे डिटैच हो जाती हूं. उनकी फितरत है कि मुझे हर्ट करें और मैंने अपने को ऐसा बना लिया है कि मैं हर्ट नहीं होउं.’ श्वेता तिवारी दो बच्चों की मां हैं. एक बेटी और एक बेटा. बेटी पलक 23 साल की हैं. जो फैंस के बीच छाई रहती हैं. वह अपनी मां की कार्बन कौपी हैं.

क्या फिर से श्वेता तिवारी रिलेशनशिप में हैं?

हाल ही में खबर आई थी कि श्वेता फिर से रिलेशनशिप हैं. उनका नाम फहमान खान से जोड़ा जा रहा था. लेकिन एक इंटरव्यू में फहमान ने श्वेता तिवारी संग नाम पर रिएक्ट किया और कहा कि ये बिल्कुल भी सच नहीं है. वह तो ऐक्ट्रैस को गुरु जी मानते हैं. लेकिन लोग इसका गलत मतलब निकालते हैं.

पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान का है अफेयर ? श्वेता तिवारी ने इस तरह किया रिएक्ट

छोटे पर्दे की चर्चित एक्ट्रैस श्वेता तिवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वो अपनी फोटोज शेयर कर चर्चा में बनी रहती हैं लेकिन आजकल उनकी बेटी पलक तिवारी और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के अफेयर की खबरें आए दिन सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. दोनों को साथ में कई बार स्टौट भी किया गया है. कई बार ऐसा हुआ कैमरा देखते ही दोनों ने मुंह छुपा लिया. ऐसे में दोनों के रिलेशन को लेकर सभी फैंस की उत्सुकता बढ़ गई कि आखिर माजरा क्या है. अब पलक की मां श्वेता तिवारी ने खुद सामने आकर इन खबरों का खंडन किया है.

दिया दोस्ती का नाम

श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी और सैफ अली खान और अमृता सिंह का बेटा इब्राहिम जब पहली बार दोनों साथ में नजर आए थे तो पलक ने अपने रिश्ते को दोस्ती का नाम दिया था. लेकिन दोनों को कई बार साथ में देखा गया. तब लोगों के मन में एक सवाल आया कि कुछ तो दोनों के बीच जरूर कुछ पक रहा है. हर कोई इन दोनों के रिश्ते के बारे में जानने को उत्सुक है. अब दोनों की शादी की अफवाह भी सुर्खियों में है.

अटकलों पर विराम

अफवाहों को देखते हुए पहली बार श्वेता तिवारी ने एक इंटरव्यू में दोनों के रिलेशन को लेकर बात की है और फालतू की अटकलों पर विराम दिया है. श्वेता तिवारी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान, बेटी पलक के रिश्ते पर बात करते हुए कहा, ‘मैंने देखा है कि वह बहुत स्ट्रौन्ग लड़की है. उसे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई क्या कहता है और क्या नहीं. उसे सब पता है कि सच्चाई क्या है. न्यूज पेपर में क्या आ रहा है, उससे उसको कोई फर्क नहीं पड़ता. उसने अपने बारे में फर्क पड़ता है और न मेरे बारे में. वो जान गई है कि मेमोरी ज्यादा दिन तक नहीं रहती है और कोई एक बंदे के बारे में ज्यादा दिन तक गॉसिप भी नहीं कर सकते हैं.’

हर लड़के के साथ नाम

हर लड़के के साथ पलक का नाम जोड़ने पर श्वेता ने कहा, ‘ पलक बहुत स्ट्रौन्ग लड़की है, लेकिन कल का किसको पता है. पता नहीं कोई एक कमेंट, कोई एक आर्टिकल या कोई भी ऐसी चीज कभी तो उस हिट कर सकती है, जो उसका कौन्फिडेंस हिला सकता है. बस मुझे वही डर है कि ऐसा कभी ना हो. क्योंकि वो अभी बच्ची है. लोग बिना कुछ सोचे समझ कुछ भी लिख देते हैं…हर सेकेंड में एक लड़के के साथ उसका नाम जोड़ दिया जाता है. उसका अफेयर रहता है. मैं समझ नहीं पा रही हूं कि वो कब तक बर्दाश्त कर पाएगी.’

आपको बता दें श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने कम समय में इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है. पलक ने हार्डी संधू के साथ हिट म्यूजिक वीडियो ‘बिजली बिजली’ से पहचान बनाई. उनका वीडियो सांग काफी वायरल हुआ था. इसके अलावा पलक ने सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बौलीवुड में डेब्यू किया था. अब पलक प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं.

अस्पताल में एडमिट हुईं Shweta Tiwari, जानें क्या है बात

टीवी इंडस्ट्री से बीते दिनों बुरी खबर से फैंस शौक्ड हैं. इसी बीच खबर हैं कि टीवी एक्ट्रे श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) अस्पताल में एडमिट हो गई हैं, जिसके चलते फैंस काफी परेशान है. वहीं श्वेता के एक्स हस्बेंड अभिनव कोहली मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

अस्पताल में एडमिट हुईं श्वेता

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)

खबरों की मानें तो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में नजर आ चुकीं श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) को हाल ही कमजोरी और लो ब्लड प्रेशर की शिकायत के चलते अस्पताल (Shweta Tiwari hospitalised) में एडमिट होने पड़ा है. दरअसल, बीते कई दिनों से श्वेता तिवारी काफी बिजी चल रही थीं. वहीं उनकी टीम ने एक ऑफिशल स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया है कि लगातार ट्रैवल, मौसम में बदलाव और पूरी तरह आराम ना कर पाने के कारण श्वेता की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में एडमिट करवाना पड़ा है. इसी बीच सेलेब्स और फैंस उनकी सेहत ठीक होने की कामना कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-शाह परिवार को छोड़ेंगे Anupama और समर, साथ देगा अनुज

एक्स हस्बैंड ने उड़ाया मजाक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abhinav Kohli (@abhinav.kohli024)

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के अस्पताल में एडमिट होने की खबर से उनके पूर्व पति अभिनव कोहली (Abhinav Kohli) ने एक पोस्ट शेयर करते हुए  जहां जल्द ठीक होने की कामना की है तो वहीं उनके Weight Loss करने पर ताना मारा है. दरअसल, अभिनव ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘मेरे और मेरे लड़के के आपस में मिलने और साथ रहने के हक की लड़ाई अपनी जगह है और कोर्ट में चल रही है, पर भगवान करे कि श्वेता जल्दी से तंदरुस्त हो जाए. एक्टर बेचारे आप सबके सामने सुंदर बनने के चक्कर में और आप सबका और ज्यादा प्यार पाने के लिए, जरूरत से ज्यादा बॉडी बनाते रहते हैं. कम से कम खाना खाते रहते हैं और फिर एक दिन उनका दिल थक जाता है.’ इसी बयान पर श्वेता तिवारी के फैंस गुस्से में हैं और उनके इस पोस्ट पर जमकर खरी खोटी सुनाते हुए कमेट्स कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सम्राट संग घूमने जाएगी पाखी तो विराट से दूर होकर सई पर आएगी मुसीबत

Shweta Tiwari की बेटी Palak ने इंस्टाग्राम अकाउंट किया डिलीट, पढ़ें खबर

पौपुलर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. जहां बीते दिनों एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने पति अभिनव कोहली के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए वीडियो जारी किया था तो वहीं अब उनकी बेटी पलक तिवारी ने भी अपनी जिंदगी का बड़ा कदम उठाया है. दरअसल, पलक तिवारी ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट कर दिया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर….

शूटिंग में बिजी हैं श्वेता

टीवी रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 11 की शूटिंग के कारण साउथ अफ्रीका के केपटाउन में समय बिता रही एक्ट्रेस श्वेता तिवारी इन दिनों काफी बिजी हैं. हालांकि इस दौरान वह फैमिली और फैंस सभी के लिए अपडेट शेयर कर रही हैं. हालांकि इस दौरान उनकी बेटी ने उन्हें बड़ा झटका दे दिया है. दरअसल, एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया है. वहीं इस कारण काफी लोग परेशान हैं और सोशलमीडिया पर सवाल पूछ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)

ये भी पढे़ं- देवयानी की बच्ची का सच आएगा सामने, क्या खुल जाएगी भवानी की पोल

सोशलमीडिया पर रहती हैं एक्टिव

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)

श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी की बात करें तो वह जल्द ही बौलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. इस दौरान वह सोशलमीडिया पर काफी एक्टिव भी नजर आती हैं. वहीं फैंस भी उनकी फोटोज काफी पसंद करते हैं और उनके हर एक अपडेट का इंतजार करते हैं. इसी बीच इंस्टाग्राम डिलीट होने के बाद सभी उनके लिए परेशान नजर आ रहे हैं.  वहीं फैंस कयास लगा रहे हैं कि पलक तिवारी का ये कदम उनकी मां श्वेता तिवारी और उनके सैपरेटेड हसबैंड के बीच सार्वजनिक तौर लड़ाई होने के बाद उठाया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)

बता दें, बीते दिनों श्वेता तिवारी ने केपटाउन पहुंचने के बाद उनके हसबैंड अभिनव कोहली के खिलाफ आरोप लगाकर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह अपने बेटे को खींचते हुए नजर आए थे. हालांकि इसके बाद श्वेता तिवारी के सपोर्ट में महिला समाजिककर्ता भी सामने आईं थीं.

ये भी पढ़ें- सीरत-रणवीर को हल्दी लगाएगा कार्तिक, वायरल हुई फोटोज

Shocking! श्वेता तिवारी ने शेयर किया एक्स हस्बैंड का CCTV फुटेज, ऐसे किया बेटे संग बुरा बर्ताव

टीवी की पौपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की पर्सनल लाइफ इन दिनों सुर्खियों में है. जहां एक तरफ उनके पति अभिनव कोहली आए दिन नए-नए आरोप लगा रहे हैं. तो वहीं श्वेता इन सवालों के जवाब देती नजर आ रही हैं. इसी बीच श्वेता तिवारी ने सात समंदर पार से अपने ऊपर लग रहे आरोपों का जवाब दिया है. श्वेता ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बेटे संग हुए बुरे बर्ताव का वीडियो शेयर किया है. आइए आपको दिखाते हैं शौकिंग वीडियो…

सीसीटीवी की फुटेज की शेयर

दरअसल, पिछले कुछ समय से अभिनव लगातार श्वेता तिवारी पर बेटे रेयांश से न मिलने देने का आरोप लगा रहे हैं. साथ ही उनका कहना है कि श्वेता शूटिंग के लिए विदेश गई हैं और बेटे को उन्होंने किसी होटल में छोड़ दिया है. हालांकि श्वेता ने जवाब में कहा था कि उन्होंने अभिनव को इस बारे में बताया था और रेयांश परिवार के साथ है. लेकिन अब श्वेता तिवारी ने अपनी बिल्डिंग का एक सीसीटीवी फुटेज शेयर किया है जिसमें अभिनव, रेयांश को जबरदस्ती छीनकर अंदर ले जाते दिख रहे हैं. वहीं रेयांश को पकड़ती महिला जमीन पर गिरती हुई नजर आ रही हैं. दूसरी तरफ बिल्डिंग के लोग अभिनव का ऐसा बर्ताव देखकर हैरान नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी वीडियो में रेयांश बेड पर सोया नजर आ रहा है, वहीं एक महिला उन्हें कहती नजर आ रही हैं कि डरने की जरूरत नहीं है, दीदी है आपके पास.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)

ये भी पढ़ें- Salman Khan की फैमिली में हुई कोरोना की एंट्री, बहने हुईं कोरोना पॉजिटिव

श्वेता ने लिखी ये बात

दोनों वीडियो को शेयर करते हुए श्वेता तिवारी ने अपने पोस्ट के जरिए अभिनव कोहली को जवाब दिया है और लिखा है कि “अब सच को सामने आने दो !!!! (लेकिन यह मेरे अकाउंट में हमेशा के लिए नहीं रहने वाला है, अंततः मैं इसे हटा डिलीट कर दूंगी, मैं इसे सिर्फ सच्चाई सामने लाने के लिए पोस्ट कर रही हूं फिर इसे हटा दूंगी )यही वजह है कि मेरा बच्चा उससे डर गया है! उन्होंने आगे लिखा, इस घटना के बाद मेरा बच्चा एक महीने से ज्यादा समय तक डरा रहा. वह इतना डर गया था कि वो रात में ठीक से सो भी नहीं पाया! उसका हाथ 2 सप्ताह से अधिक समय तक चोटिल रहा. अब भी वह अपने पापा के घर आने या उनसे मिलने से डर है. मैं अपने बच्चे मेंटल ट्रामा से गुजरने नहीं दे सकती…मैं उसे शांत और खुश रखने की पूरी कोशिश करती हूँ! लेकिन यह डरावना शख्स हमेशा इसी कोशिश में लगा रहता है कि वह मानसिक तनाव में रहें. यह शारीरिक शोषण नहीं है तो क्या है !!!! ?? यह मेरी सोसाइटी का सीसीटीवी फुटेज है. ”

बता दें, श्वेता तिवारी इन दिनों रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 11 की शूटिंग के लिए केपटाउन पहुंची हैं. जहां से वह अभिनव कोहली के सवालों का जवाब देती नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- सुसाइड करेगी काव्या तो तलाक के बाद वनराज को अपना मंगलसूत्र देगी अनुपमा, पढ़ें खबर

Shweta Tiwari का बड़ा खुलासा, पति अभिनव कोहली ने दी थी ये धमकी

टीवी की पौपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) आए दिन अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. जहां हाल ही में श्वेता के एक्स हस्बैंड राजा चौधरी ने 13 साल बाद बेटी पलक तिवारी से मिलने के बाद श्वेता की तारीफ की थी तो वहीं श्वेता तिवारी के पति अभिनव कोहली आए दिन कोई न कोई इल्जाम उन पर लगाते रहते हैं. हालांकि वह हमेशा चुप्पी साधे रखती थीं. लेकिन अब श्वेता तिवारी ने इस मामले में चुप्पी तोड़ दी है. आइए आपको बताते हैं रिश्ते को लेकर क्या कहती हैं श्वेता तिवारी…

इमेज खराब करने को लेकर दी थी धमकी

श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली ने कई आरोप एक-दूसरे पर लगाए. वहीं हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में श्वेता ने अभिनव से धमकी मिलने पर बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि ‘मेरी बिल्डिंग की लॉबी में अभिनव ने मुझसे कहा था कि एक औरत की इमेज खराब करने में क्या लगता है, बस एक पोस्ट और तुम बर्बाद हो जाओगी. 5 से 6 दिनों के बाद उसने मेरी इमेज खराब करने के लिए पोस्ट करना शुरू कर दिया.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)


ये भी पढ़ें- तलाक से पहले अनुपमा कहेगी वनराज से दिल की बात तो काव्या का होगा ये रिएक्शन

लोग करने लगते हैं विश्वास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)

सोशलमीडिया पर इमेज खराब करने को लेकर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने कहा, ‘जब आप सोशल मीडिया पर लोगों के साथ खुलकर बात करते हैं तो उन्हें लगता है कि यह सच्चाई है. लेकिन कोई यह क्यों नहीं सोचता कि यह गलत भी हो सकता है? कोई यह जानने की कोशिश भी नहीं करता है कि इसके पीछा क्या सच्चाई है? लोग बातों को सच मानना शुरू कर देते हैं क्योंकि दूसरा इंसान अपनी स्टोरी शेयर नहीं कर रहा है. लोग एक तरफ की बातें सुनकर विश्वास करने लगते हैं.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)

बता दें, श्वेता तिवारी की अभिनेता अभिनव कोहली से दूसरी शादी है, जबकि वह इससे पहले राजा चौधरी से सात फेरे लिए थे. श्वेता तिवारी ने अपने पहले पति राजा पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए उनसे तलाक लिया था जिससे उनकी पहली बेटी पलक है. वहीं अभिनव कोहली से दोनों का एक बेटा है.

ये भी पढ़ें- 13 साल बाद बेटी पलक से मिले राजा चौधरी, Ex वाइफ Shweta Tiwari के लिए कही ये बात

13 साल बाद बेटी पलक से मिले राजा चौधरी, Ex वाइफ Shweta Tiwari के लिए कही ये बात

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी इन दिनों सुर्खियों में हैं. जहां हाल ही में उनके वेट लूज ट्रांसफौर्मेंशन देखकर फैंस हैरान हैं तो वहीं पर्सनल लाइफ को लेकर आए दिन होने वाले खुलासे के कारण वह छाई हुई हैं. इसी बीच श्वेता तिवारी के एक्स हस्बैंड राजा चौधरी (Raja Chaudhary) ने 13 साल बाद अपनी बेटी पलक तिवारी से मुलाकात की है, जिसका खुलासा उन्होंने सोशलमीडिया के जरिए किया है. वहीं श्वेता तिवारी को लेकर कुछ बाते हैं भी की हैं.

शेयर की फोटो

सोशलमीडिया पर बेटी से 13 साल बाद मिलने की राजा चौधरी ने खुशी जाहिर करते हुए एक फोटो शेयर की, जिसमें कैप्शन में उन्होंने लिखा ‘मोमेंट ऑफ माय लाइफ’. वहीं एक इंटरव्यू में बेटी से मिलने के बाद राजा ने इमोशनल होते हुए कहा, ‘मैं उससे 13 साल बाद मिला. जब मैं आखिरी बार उसे देखा था तब वह बच्ची थी अब वह बड़ी हो गई है.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Raja Chaudhary (@rajachaudhary)

ये भी पढ़ें- वनराज को सबसे पहले रंग लगाएगी अनुपमा तो काव्या को होगा बुरा हाल

बेटी से ऐसे मिले राजा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Raja Chaudhary (@rajachaudhary)

दरअसल, राजा ने पलक के साथ मुलाकात को लेकर एक इंटरव्यू में बताया, ‘ मैं वॉट्सऐप के जरिए पलक के साथ टच हूं. मैं अपने पैरंट्स के साथ मेरठ में रहता था, लेकिन हाल ही में कुछ काम से मुंबई आया था तो मैंने पलक को फोन करके मिलने को कहा. हम अंधेरी के एक होटेल में करीब डेढ़ घंटे के लिए मिले. हालांकि इस दौरान हमारे बीच किसी तरह की शिकायत नहीं थी और हमने पुरानी बातों को लेकर कुछ भी डिस्कस नहीं किया. साथ ही पलक ने अपनी फैमिली से जल्द मिलने की बात भी कही.’

बेटी को मिस करते हैं राजा

बेटी से दूर रहने को लेकर राजा का कहना है कि ‘इतने सालों में पलक के लिए मेरा प्यार कभी नहीं बदला. भले ही मुझे इतने सालों तक उससे मिलने नहीं दिया जाता रहा, लेकिन अब वह बड़ी हो गई है और अपने फैसले खुद ले सकती है. काश कि मैं उससे हमेशा मिल पाता. लेकिन कोई बात नहीं, मैंने उन हर पलों को मिस किया है जिसमें जो एक बाप और बेटी के लिए खास होता है.

श्वेता का किया शुक्रिया

श्वेता को लेकर राजा चौधरी ने कहा, ‘आज जब मैं पलक से मिला तो महसूस हुआ कि मेरी बेटी पलक बेहद खूबसूरत दिखने लगी है, जिसके लिए श्वेता तिवारी का शुक्रिया. मैं वाकई अब बेहद खुश हूं.’

बता दें, राजा चौधरी पहले ही श्वेता तिवारी के पति अभिनव कोहली पर संगीन इल्जाम लगा चुके हैं. हालांकि इस बात पर कभी श्वेता तिवारी का कोई रिएक्शन देखने को मिला है. लेकिन राजा फिर भी सोशलमीडिया पर श्वेता तिवारी और पलक की फोटोज शेयर करते रहते हैं.

ये भी पढ़ें- Barrister Babu: अनिरुद्ध को रंग लगाना बोंदिता को पड़ा भारी, देखें फोटोज

Shweta Tiwari ने बताया घरेलू हिंसा का दर्द, बेटी पलक के लिए कही ये बात

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी आए दिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में जहां उनके वजन कम करने को लेकर वह चर्चा में थीं तो वहीं घरेलू हिंसा पर अपने संघर्ष के चलते खबरों में छा गई हैं. दरअसल, हाल ही में श्वेता तिवारी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह घरेलू हिंसा के अपने संघर्ष का दर्द बयां कर रही हैं. साथ ही अपनी बेटी को भी इस बात को लेकर सलाह देती नजर आ रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं श्वेता तिवारी की वायरल वीडियो…

बेटी के लिए शेयर किया वीडियो

श्वेता ने अपनी 20 साल की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) के लिए एक इमोशनल वीडियो पोस्ट करते हुए अपने घरेलू हिंसा के दर्द को बयान किया. दरअसल, वीडियो में श्वेता तिवारी ने कहा, ‘मैंने जीवन में बहुत कुछ झेला है और हर कदम पर जब मैंने खुद को कमजोर महसूस किया, तो मैंने हिम्मत जुटाने के लिए खुद को खींचा. जो सही है, उसकी खातिर अपनी बेटी की खातिर खड़ी हो गई. उसने मुझे अपनी लाइफ के अच्‍छे और बुरे वक्‍त में देखा है.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)

ये भी पढ़ें- कोरोनावायरस के शिकार हुए Ranbir Kapoor! पढ़ें खबर

बच्चों के लिए उठाएं कदम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)

श्वेता आगे कहती हैं, ‘कई महिलाओं को घरेलू हिंसा का सामना करना पड़ता है, लेकिन वे इसके खिलाफ कुछ नहीं बोलती हैं, क्योंकि उनका मानना है कि यह उनके बच्चों को प्रभावित कर सकता है. लेकिन यदि आप चुप रहती हैं तो आपके बच्चे चुप रहना सीखेंगे. वे घरेलू हिंसा को स्वीकार करना सीखेंगे और अगर आप इसके खिलाफ एक कदम उठाती हैं तो आपके बच्चे मजबूत बनेंगे. गलत और सही के बीच फर्क करने में सक्षम होंगे.’

बेटी के लिए लड़ी लड़ाई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)

बेटी के लिए कदम उठाते हुए श्वेता तिवारी ने कहा ‘वे लोग अब भी घरेलू हिंसा के खिलाफ कदम उठाने के लिए मेरी आलोचना करते हैं. लेकिन मैंने जो किया, उसने मेरी बेटी को मजबूत बनाया है. मैं सिर्फ अपनी बेटी को बताना चाहती हूं कि मैं हमेशा उसके साथ हूं. लेकिन उसे अपनी लड़ाई खुद लड़ने की जरूरत है. मैं शायद हमेशा उसकी ढाल बनकर नहीं रह सकती. लेकिन मुझे उम्‍मीद है कि मेरा एक्सपीरियंस और सही फैसला उसे जिंदगी में सही दिशा में जाने के लिए मार्गदर्शन करेगा. जहां आप किसी भी स्‍थ‍िति का सामना करने की शक्‍ति‍ और अखंडता पाते हैं. जब तक आप खुद के लिए नहीं लड़ते, लोग आप पर भरोसा नहीं करते हैं.’

ये भी पढ़ें- Women’s day पर वायरल हुई अनुष्का-करीना के बच्चों की फोटो

बता दें, श्वेता तिवारी दो शादी कर चुकी हैं. पहली शादी उन्होंने पति राजा चौधरी (Raja Chaudhry) से की थी, जिसके बाद उन्होंने राजा चौधरी पर घरेलू हिंसा (Domestic Violence) के आरोप लगाए थे. वहीं राजा चौधरी से उनकी बेटी पलक तिवारी हैं. वहीं दूसरी शादी उन्होंने अभिनव कोहली से की है. हालांकि इस शादी में भी उनका रिश्ता कुछ ठीक नहीं चला. इसी के चलते खबरें हैं कि अभिनव कोहली ने श्वेता तिवारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए हाई कोर्ट जाने का फैसला किया है.

श्वेता तिवारी पर निशाना साधते हुए पति अभिनव कोहली ने शेयर की बेटे की फोटो, कही ये बात

पिछले दिनों से कसौटी जिंदगी के फेम एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में बनी हुई है. श्वेता तिवारी और उनके पति अभिनव कोहली (Abhinav Kohli) के बीच लॉकडाउन के बीच मनमुटाव बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते दोनों के बीच सोशलमीडिया पर तकरार चल रही है.

जहां दोनों की शादी टूटने के कगार पर है तो वहीं अभिनव कोहली बेटे रेयांश (Son Reyansh) के लिए श्वेता तिवारी पर लगातार निशाना साध रहे हैं. हाल ही में अभिनव कोहली का एक और बयान श्वेता तिवारी के गुस्से का कारण बन गया है. आइए आपको बताते हैं क्या कहना है अभिनव कोहली का….

बेटे की फोटो शेयर कर लिखी ये बात

टीवी एक्टर अभिनव कोहली ने रेयांश की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा ‘मैं तुम्हें काफी मिस कर रहा हूं. तकरीबन 1 महीना 23 दिन हो गए हैं मैं तुमसे नहीं मिला हूं. तुम्हारी मम्मी ने मुझे तुमसे अलग कर दिया है. मैं तुम्हें शब्दों में नहीं बता सकता कि मैं मुझे कितना प्यार करता हूं. भगवान की मर्जी होगी तो हम जल्द फिर से मिलेंगे और मैं तुम्हें अपने सीने से लगाउंगा.‘

ये भी पढ़ें- कंगना ने किया पूजा भट्ट पर पलटवार, भट्ट कैंप के लौंच करने वाले बयान पर कही ये बात

बच्चों से दूर करने के लिए श्वेता ने उठाया था कदम

बीते दिनों इस पोस्ट से पहले अभिनव कोहली (Abhinav Kohli) ने कुछ दिनों पहले एक और पोस्ट करते हुए श्वेता तिवारी पर आरोप लगाया कि वो बेटे रियांश से उन्हें मिलने नहीं देती हैं. श्वेता ने लॉकडाउन के दौरान मौका देखते हुए बेटे रेयांश को मुझसे दूर रखा और जब मैं बेटे रेयांश से मिलने घर पहुंचा तो उन्होंने पुलिस बुलाकर मुझे घर से बाहर कर दिया.

बता दें, श्वेता तिवारी की अभिनेता अभिनव कोहली से दूसरी शादी है, जबकि वह इससे पहले राजा चौधरी से सात फेरे लिए थे. श्वेता तिवारी ने अपने पहले पति राजा पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए उनसे तलाक लिया था जिससे उनकी पहली बेटी पलक है.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के बाद बदला गोयनका फैमिली की बहुओं का लुक, ‘नायरा’ बनीं टिपिकल देसी बहू

श्वेता तिवारी के बच्चों से मिलने की पाबंदी पर बोले पिता अभिनव कोहली, किए कईं खुलासे  

कसौटी जिंदगी के फेम एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की पर्सनल लाइफ इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. जहां पति अभिनव कोहली श्वेता के साथ अपने रिश्ते ठीक होने की बात कह रहे हैं तो वहीं श्वेता ऐलान कर चुकी हैं कि वह पति से अलग रह रही हैं. इसी बीच अभिनव कोहली ने पर्सनल व्हाट्स ऐप चैट शेयर करके श्वेता को झूठा साबित किया था तो वहीं एक्ट्रेस ने भी इशारों इशारों में झूठ कहने की बात रही थी. वहीं अब एक्ट्रेस श्वेता तिवारी और उनके पति अभिनव कोहली के बीच चल रही खींचतान ने नया मोड़ ले लिया है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

अभिनव कोहली ने किए खुलासे

हाल ही में एक रिपोर्ट में एक्टर ने चौंकाने वाले खुलासे करते हुए कहा है कि श्वेता तिवारी उनके साथ सही बर्ताव नहीं कर रही है. वो उन्हें अपने बच्चे रेयांश से भी मिलने नहीं दे रही है. इतना ही नहीं अभिनव कोहली ने श्वेता तिवारी पर इल्जाम तक लगा दिया है कि वो उन्हें एक नौकर की तरह ट्रीट कर रही है.

नौकर जैसे व्यवहार की कही बात

अभिनव कोहली ने कहा है, ‘मैं अब जाकर सिर्फ इसलिए बात कर रहा हूं क्योंकि मैं खुद को ठगा हुआ सा महसूस कर रहा हूं. पिछले साल सितंबर से मई 2020 तक, श्वेता मेरे साथ संपर्क में रहीं हैं. इस दौरान मैंने उसकी और मेरे बच्चे की जरूरतों का ख्याल रखा. कार में पेट्रोल भरवाने से लेकर लवु (पलक) को कुछ भी चाहिए होता है मैं वहां रहता हूं. जब भी उसे मेरी जरूरत होती है मैं उसके लिए सुबह के 2 बजे या 4 बजे भी मौजूद होता हूं. मैं वहां था क्योंकि मैं अपने बच्चे के साथ रहना चाहता था, लेकिन अब वह मुझे उससे मिलने नहीं दे रही है. उसने मेरे साथ एक नौकर की तरह व्यवहार किया है.’

ये भी पढ़ें- फादर्स डे पर Sonam Kapoor ने दिया हेटर्स को करारा जवाब, सुशांत के सुसाइड पर हुई थीं ट्रोल

बच्चों से मिलना चाहते हैं अभिनव

 

View this post on Instagram

 

A big thank you to all those supporting me in my fight to give my child a normal childhood.

A post shared by Abhinav Kohli (@abhinav.kohli024) on


अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने कहा है, ’मैं चाहता हूं कि बस अब कोई मानवाधिकार संगठन या किसी एनजीओ मेरी मदद करे. मैं दोबारा अपने बच्चे के साथ मिलना चाहता हूं. मुझे करीब डेढ़ महीने से ऊपर हो गया है मैं अपने बच्चे की शक्ल तक नहीं देख पा रहा हूं. प्लीज कोई आकर मेरी मदद करे. यह सब मैंने काफी समय से देख रहा हूं. लेकिन यह सोचकर कि उसका व्यवहार मेरे लिए अच्छा है, इसलिए यह हमारे बच्चे के लिए बेहतर है क्योंकि उसे अपने माता-पिता दोनों का प्यार मिल रहा है.

रिश्ता बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं अभिनव

 

View this post on Instagram

 

@shweta.tiwari AND WHY HAVEN’T YOU FILED FOR DIVORCE TILL DATE.

A post shared by Abhinav Kohli (@abhinav.kohli024) on

बच्चों को लेकर बात करते हुए अभिनव ने कहा कि ’14 मई को, जब मैं रेयांश से बात कर रहा था, तो उसने कहा, “मुझे पापा की याद नहीं आती’. ये सुनकर मैं हैरान रह गया था कि एक 4 साल का बच्चा जिसे ‘याद’ शब्द का अर्थ भी नहीं पता. वो ऐसा कैसे कह सकता है. मैंने श्वेता से कहा कि आपने तलाक के लिए अर्जी भी नहीं दी है और आप उसे ऐसी चीजें सिखा रहे हो ताकि आप उसे मुझसे दूर कर सको. वह सुबह से रात तक मेरे साथ रहा करता था. ऐसे में बच्चा ऐसे कैसे कह सकता है. मैंने इस रिश्ते को बनाने की पूरी कोशिश की है.’

अपना दर्द किया बयां

इतना ही नहीं, अभिनव ने ये भी कहा कि वो जब वो 14 मई को अपने बेटे रेयांश से मिलने गए, तो श्वेता ने पुलिस को फोन कर दिया और उन्हें घर के बाहर खींच लिया गया. टीवी एक्टर ने कहा, ‘मैं अपने बेटे रेयांश से आखिरी बार 15 मई को मिली था. श्वेता ने मुझे और उस समय उसे वहां बुलाया था. उस वक्त उसे कोरोनावायरस के बारे में डर नहीं था. लेकिन अचानक वह मुझे (रेयांश) से मिलने नहीं दे रही है और बहाना बना रही है कि कोविड-19 के डर के चलते वो रेयांश को दूर रख रही है.’ उन्होंने बताया, ‘दो महीने के लिए मैंने खुद अपने बेटे से मिलने की खास कोशिश नहीं की क्योंकि मैं किराने का सामान या दूसरी चीजें लाने के लिए अक्सर बाहर निकलता था.

ये भी पढ़ें- नुसरत जहां ने पति के साथ रोमांटिक तरीके से मनाई 1st वेडिंग एनिवर्सरी, देखें Photos

14 मई को, रेयांश ने मेरे लिए एक वीडियो कॉल किया. अचानक वह बहुत जोर से चिल्लाया और आईपैड को फेंक दिया, मैं बहुत डर गया था और तुरंत उससे मिलने के लिए दौड़ा. श्वेता ने पुलिसवालों को बुलाया और मुझे घर से बाहर खींच लिया. मेरा मतलब है कि मेरी गलती क्या थी, मैं अपने बच्चे के लिए चिंतित ही हुआ था न. इन दो महीनों में, मैं फोन कॉल और वीडियो कॉल के जरिए रेयांश के संपर्क में रहा जब 14 मई को मैं उससे मिलने गया, तो उन्होंने पुलिस को फोन कर दिया. मैंने पुलिसवालों से विनती की कि मुझे मेरे बच्चे से मिलने दिया जाए. उस दिन मैं पुलिस स्टेशन में तीन घंटे रोया भी था, क्योंकि मैं सिर्फ अपने बच्चे से मिलना चाहता था और असहाय महसूस कर रहा था. मुझसे पुलिस ने कहा कि अरे कोहली साहब चुप हो जाओ… मर्द होकर आप रो रहे हो.’

बता दें, बीते दिनों खबर थी कि एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने अपने बच्चों को अभिनव कोहली से दूर रखने के लिए पुलिस से मदद मांगी थी, जिसके बाद से दोनों का विवाद मीडिया में छाया हुआ है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें