साल 2020 में जहां कई सेलेब्स ने दुनिया को अलविदा कहा तो वहीं अब साल 2021 का शुरुआत में ही बुरी खबर सुनने को मिल रही है. दरअसल, शास्त्रीय गायक उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान साहब का 89 साल में निधन हो गया है. इसी खबर से हैरान बौलीवुड जहां उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान साहब को श्रद्धांजलि दे रहा है तो वहीं बौलीवुड के पौपुलर सिंगर सोनू निगम उन्हें अंतिम बिदाई देने पहुंचे.
15 साल पहले हो चुके हैं ब्रेन स्ट्रोक का शिकार
खबरों की मानें तो 15 साल पहले उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान साहब ब्रेन स्ट्रोक का शिकार हो चुके हैं, जिसके बाद उन्हें लकवा मार गया था. तभी से वे बीमार चल रहे थे, चलने फिरने की हालत में नहीं थे और घर में ही उनका इलाज चल रहा था. वहीं बीते दिन मुम्बई के बांद्रा स्थित अपनी ही घर में उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान साहब का निधन हो गया.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- पोपटलाल की शादी का जश्न मनाएंगे गोकुलधाम सोसायटी के मेंबर, पढ़ें खबर
फैंस ने ऐसे कहा अलविदा
View this post on Instagram
उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान को आखिरी बार देखने के लिए उनके निवास स्थान पर भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान लोग कोरोना का डर भुलाकर उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान को श्रद्धांजली देते दिखे. हालांकि पुलिस ने भीड़ को कंट्रोल करने की कोशिश भी की थी. वहीं राष्ट्रीय सम्मान के साथ उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान को आखिरी बिदाई देने के वक्त सभी इमोशनल होते दिखे.
जनाजे में पहुंचे सोनू निगम
View this post on Instagram
उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान के जनाजे में सोनू निगम भी पहुंचे थे. जहां सोनू उनके परिवार के गमगीन नजर आए. दरअसल, गुलाम मुस्तफा खान ने लता मंगेशकर, सोनू निगम, आशा भोंसले, गीता दत्त, मन्ना डे, एआर रहमान, हरिहरन, शान को भी संगीत की तालीम दी थी. वहीं उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान के देहांत से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है.
ये भी पढे़ं- वनराज को माफ करेगी ‘अनुपमा’! क्या करेगी काव्या?