एक कामयाब रिश्ते में होने के बाद भी आप उन दिनों को याद करते हैं जब आप सिंगल हुआ करते थे. वो महिलाएं जो सिंगल है ऐसी काफी चीजें एंजौय करती हैं जो रिलेशनशिप होने के बाद कोई महिला नहीं कर पाती. अगर आप सिंगल है तो आपने इन कामों को जरुर किया होगा और यदि आप रिलेशन में है तो आप इन्हें मिस करती होंगी. आइए जानते हैं क्या है वो काम जो केवल सिंगल महिलाएं ही कर सकती हैं.
- फ्लर्टिंग…
युवावस्था में हर महिला को किसी इंसान पर क्रश होता ही है जिसके साथ वो फ्लर्ट करती हैं. वो महिलाएं जो सिंगल हैं उन्हें किसी के साथ फ्लर्ट करने में कोई परेशानी नहीं होती, क्योंकि उनकी इस आदत पर सवाल उठाने के लिये उनका बौयफ्रेंड नहीं होता. वो किसी रिलेशन में नहीं बंधी हैं और जो चाहे कर सकती हैं.
2. खुद के बारे में सोचना…
रिश्ते में बने रहने के दौरान आपको अपने से ज्यादा अपने पार्टनर के बारे में सोचना होता है. छुट्टियां मनाने कहां जाना है, क्या खाना है, शुक्रवार रात को पार्टी के लिए कहां जाना है आदि चीजें आपको साथ में सोचनी होती है. आपका रिश्ता कितना भी बेहतर क्यों ना हो लेकिन इस बीच आप केवल अपने बारे में सोचना तो मिस करते ही हैं. जो महिलाएं सिंगल हैं वो इन चीजों को अच्छे से एंजौय करती हैं. स्वार्थी होना उनके लिये मुश्किल नहीं होता. वो जब चाहे अपनी मर्जी का खा सकती है, जहां चाहे घूमने जा सकती है और केवल अपना ख्याल रख सकती है.
- दोस्तों के साथ समय बिताना…
दोस्तों के साथ गौसिप करना सभी को अच्छा लगता है. कौलेज के दिनों में कौन क्या कर रहा है, कहां जा रहा है, किसको डेट कर रहा है, इस तरह की बातों को लेकर लड़कियां अक्सर गौसिप करती ही हैं. रिलेशन में आ जाने के बाद आप ये सब मिस करते हैं. लेकिन सिंगल महिलाएं अपने दोस्तो के साथ काफी समय बिता पाती है और साथ ही उन लोगों की कंपनी भी एंजौय कर पाती हैं जिनके साथ रहना उन्हें पसंद है.
- अकेले रहना…
कुछ लोगों को अकेले रहना भी पसंद होता है. ऐसा माहौल जहां उन्हें कोई परेशान करने वाला ना हो, जहां वो शांति से समय बिता सके और अकेले रह सके, जहां उन्हें किसी को मैसेज करके बताने की जरुरत ना हो कि वो क्या कर रहे हैं. बल्कि जब आप अकेले है तो कुछ भी अजीब चीजें कर सकते हैं जैसे आप घर पर ना होने का दिखावा भी कर सकती हैं चाहे फिर कोई भी दरवाजे पर घंटी बजा रहा हो.