YRKKH: सीरत ने कार्तिक से किया प्यार का इजहार, धूमधाम से होगी दोनों की शादी

स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है सालों से फैंस का दिल जीतता रहा है. वहीं कार्तिक और नायरा की जोड़ी आज भी फैंस के दिलों पर राज कहती है. लेकिन अब कार्तिक और सीरत को भी फैंस अपना चुके हैं, जिसके चलते वह सीरियल में दोनों का रोमांस देखने को बेताब हैं. हालांकि अपकमिंग एपिसोड में फैंस का ये सपना पूरा होने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

कार्तिक का टूटा था दिल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @gum.h.kisi.ke.pyar.mai

अब तक आपने देखा कि कार्तिक (Mohsin Khan) एक अंगूठी पकड़कर घुटनों पर बैठकर सीरत (Shivangi Joshi) को स्टाइलिश तरीके से प्रपोज करता है, जिसे सीरत ने ठुकरा दिया और कहा कि वह उससे प्यार नहीं करती, जिसके चलते कार्तिक टूट जाता है. लेकिन दिल ही दिल में वह कार्तिक से प्यार करती नजर आती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by kaira.1210 (@kaira.1800)

ये भी पढें- असल जिंदगी में किचन में ऐसा होता है अनुपमा का हाल, वीडियो देखकर नहीं होगा यकीन

सीरत करेगी प्यार का इजहार

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सीरत, कार्तिक से दूर जाने का फैसला करेगी. लेकिन रास्ते में पहुंचते ही उसे अपने प्यार का इजहार होगा. वहीं कार्तिक चोरी छिपे ड्राइवर के भेस में वह सीरत को छोड़ने जाएगा. लेकिन सीरत को रोते हुए देखेगा और उसके सामने आ जाएगा. जहां सीरत उससे अपने दिल की बात कहेगी और घुटनों पर बैठकर कार्तिक से प्यार का इजहार कहेगी और उसे I Love You कहेगी.

सीरत-कार्तिक की होगी शादी


दूसरी तरफ कार्तिक और सीरत घर पहुंचेंगे जहां दादी दोनों की शादी धूमधाम से करने का ऐलान करेगी. वहीं सीरियल में एक बार फिर बड़ी वेडिंग देखने को मिलेगी, जिसके साथ फैंस को सीरत और कार्तिक का रोमांस देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- आदित्य को लगेगी गोली, बुरा होगा Imlie और मालिनी का हाल

कार्तिक-सीरत की सगाई में होगा जोरदार जश्न, शिवांगी-मोहसिन की क्यूट फोटोज वायरल

टीवी के पॉपुलर शो सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में इन दिनों कार्तिक (Mohsin Khan) और सीरत (Shivangi Joshi) की सगाई का सीक्वेंस दिखाया जा रहा है. सेट से शो के कई वीडियो और फोटोज वायरल हुए हैं जिनमे शिवांगी जोशी और मोहसिन खान शो की पूरी टीम के साथ जमकर धमाल करते नजर आ रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं इनकी ये बिहाइंड द सीन मस्ती…

सेट पर पहुंचे प्रोड्यूसर राजन शाही…

कार्तिक (Kartik) और सीरत (Sirat) की सगाई में शामिल होने के लिए शो के प्रोड्यूसर राजन शाही भी सेट पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने शिवांगी जोशी, मोहसिन खान और करण कुंद्रा के (Karan Kundrra) के साथ काफी अच्छा टाइम स्पेंड किया.

ये भी पढ़ें- Imlie: आदित्य के धोखे को सह नही पाएगी मालिनी, करेगी सुसाइड!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by kavya❣ (@kkundrra_worlds)

सेट पर छाई ‘सीरत’ बनीं शिवांगी…

कार्तिक और सीरत के सगाई सीक्वेंस के लिए शिवांगी जोशी बनठन कर तैयार नजर आईं. ऑफस्क्रीन लहंगे और नेचुरल लुक में शिवांगी कमाल की खूबसूरत लग रही थीं. मोहसिन खान भी मैचिंग कपड़ों में हैंडसम लग रहे थे.

ये भी पढ़ें- Anupamaa फेम इस एक्टर के पिता का हुआ निधन, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

डांस वीडियोज हुए वायरल…

सगाई वाले एपिसोड में न सिर्फ शिवांगी और मोहसिन बल्कि शो की पूरी स्टार कास्ट नाचती गाती नजर आएगी, जिसके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में शिवांगी का चुलबुलापन साफ नजर आ रहा हैं और वो काफी खुश भी लग रही हैं.

कार्तिक-सीरत की सगाई में होगी रणवीर की एंट्री…

कुछ वक्त पहले ही ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का एक प्रोमो (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Promo) रिलीज हुआ था. जिसमें दिखाया गया था कि रणवीर ऐन मौके पर सीरत और कार्तिक की सगाई में पहुंच जाएगा और सीरत, कार्तिक को छोड़कर अपने पहले प्यार के पास वापस लौट जाएगी.

ये भी पढ़ें- 1 महीने बाद ही बंद होने जा रहा है Mann Kee Awaaz Pratigya 2! पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by nikitabajrani (@nikitabajrani4)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by shivin.kaira (@kaira_lovers1826)

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें