सवाल-
मैं 20 वर्षीय युवती हूं. कालेज की पढ़ाई पूरी करने के लिए मैं पिछले कुछ महीनों से अपनी बड़ी बहन के पास रह रही हूं. मेरी बहन विवाहित है और उस के पति हंसीमजाक करने वाले हैं. पर इधर कुछ दिनों से मैं उन के व्यवहार को ले कर मन ही मन बहुत परेशान हूं. वे अकसर मेरे साथ शारीरिक छेड़छाड़ करते रहते हैं. कभी हंसीमजाक में मेरे स्तनों को छू लेते हैं और कभी मौका पा कर मसल भी देते हैं. जीजा होने की वजह से मेरा किसी से कुछ कहते भी नहीं बनता. एकाध बार दीदी से मैं ने कहने की हिम्मत जुटाई तो उन्होंने मेरी बात यह कह कर टाल दी कि मुझे गलतफहमी हुई होगी. इच्छा होती है कि घर लौट जाऊं. मन ही मन डरने लगी हूं कि इस शारीरिक छेड़छाड़ के कारण आगे चल कर कहीं मुझे ब्रैस्ट कैंसर जैसा कोई गंभीर रोग तो नहीं हो जाएगा? मैं अपने जीजा से बचने की हर संभव कोशिश करने लगी हूं, पर वे मौका पाते ही दुर्व्यवहार करने से बाज नहीं आते. मुझे क्या करना चाहिए?
जवाब-
इन परिस्थितियों में आप का बहन के घर में रहना ठीक नहीं. अच्छा होगा कि आप अपनी बहन से गंभीरता के साथ बात करें. अगर वह फिर भी आप की बात अनसुनी कर देती है तो भलाई इसी में होगी कि छुट्टी ले कर घर जाएं और अपने मातापिता से खुल कर बात करें. इन स्थितियों का सब से व्यावहारिक समाधान कालेज के होस्टल या उस के आसपास कहीं पेइंग गैस्ट सुविधा में शिफ्ट करना होगा. जब तक ऐसा कोई वैकल्पिक इंतजाम नहीं हो जाता और आप बहन के घर में रहती हैं, तब तक आप ऐसी परिस्थितियों से बचें जिन में आप की सुरक्षा को ठेस पहुंच सकती है. फिर भी कभी ऐसी स्थिति बने और आप की बहन के पति किसी प्रकार का दुर्व्यवहार करें, तो न सिर्फ आप उन का पुरजोर प्रतिरोध करें, बल्कि साफ चेता भी दें कि आप किसी भी प्रकार के अशोभनीय व्यवहार को सहन नहीं करने वाली.
और हां, आप की बहन के पति ने आप के साथ जो दुर्व्यवहार किया है उस से ब्रैस्ट कैंसर होने का कोई अंदेशा नहीं. अच्छा होगा कि आप इसे दु:स्वप्न मान भुला दें वरना मनोवैज्ञानिक तौर पर इस की काली परछाईं आप के भावी जीवन पर बुरा असर डाल सकती है. पतिपत्नी या 2 परस्पर चाहने वालों के बीच शारीरिक सुख वैवाहिक बंधन और प्रेम के सेतु को मजबूत बनाता है, लेकिन इस प्रकार की दुर्घटनाएं परेशानी का सबब बन सकती हैं.
ये भी पढ़ें- मैं अपने नाती के गुस्से और जिद से परेशान हूं, मैं क्या करुं?
अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz सब्जेक्ट में लिखे… गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem