घूमने का शौक हर किसी को होता है. भारत में अनेक ऐसी जगहें हैं, जो खूबसूरती से भरी होने के साथसाथ वहां पर तरहतरह के ऐडवैंचर स्पोर्ट्स का आयोजन किया जाता है.
आइए, जानते हैं ऐसी जगहों के बारे में:
ऋषिकेश फौर राफ्टिंग लवर्स
अगर आप पानी के साथ अठखेलियां करने को बेचैन हैं, तो आप के लिए बेहतरीन रिवर राफ्टिंग डैस्टिनेशन है ऋषिकेश. यह जगह उत्तराखंड राज्य के गढ़वाल में स्थित है. यहां विदेशों से भारत भ्रमण करने आए लोग भी इस राफ्टिंग का मजा जरूर लेते हैं क्योंकि यह ऐडवैंचर है ही इतना मजेदार क्योंकि रबड़ की नाव में सफेद वाटर में घुमावदार रास्तों से गुजरना किसी रोमांच से कम नहीं होता है.
इस की खासीयत यह है कि अगर आप को तैरना नहीं भी आता तो भी आप गाइड की फुल देखरेख में इस ऐडवैंचर का लुत्फ उठा सकते हैं.
इन 4 जगहों पर होती है राफ्टिंग: ब्रह्मपुरी से ऋषिकेश- 9 किलोमीटर, शिवपुरी से ऋषिकेश- 16 किलोमीटर, मरीन ड्राइव से ऋषिकेश- 25 किलोमीटर, कौड़ीयाला से ऋषिकेश- 35 किलोमीटर.
बैस्ट मौसम: यदि आप राफ्टिंग के लिए ऋषिकेश आने का प्लान कर रहे हैं तो मार्च से मई के मिड तक का समय अच्छा है.
बुकिंग टिप्स: आप राफ्टिंग के लिए बुकिंग ऋषिकेश जा कर ही कराएं क्योंकि वहां जा कर आप रेट्स को कंपेयर कर के अच्छाखासा डिस्काउंट ले सकते हैं. जल्दबाजी कर के बुकिंग न करवाएं वरना यह आप की जेब पर भारी पड़ सकता है. वैसे आप ₹1,000 से ₹1,500 में राफ्टिंग का लुत्फ उठा सकते हैं और अगर आप को ग्रुप राफ्टिंग करनी है तो इस पर भी आप डिस्काउंट ले सकते हैं.
इस बात का ध्यान रखें कि राफ्ट में गाइड वीडियो बनाने के पैसे अलग से चार्ज करता है. ऐसे में अगर इस की जरूरत हो तभी वीडियो बनवाएं वरना राफ्टिंग का लुत्फ ही उठाएं.
पैराग्लाइडिंग इन कुल्लूमनाली
आसमान की ऊंचाइयों को करीब से देखने का जज्बा हर किसी में नहीं होता और जिस में होता है वह खुद को पैराग्लाइडिंग करने से रोक नहीं पाता. तभी तो देश में पैराग्लाइडिंग ऐडवैंचर की कमी नहीं है और इस ऐडवैंचर के शौकीन लोग इसे करने के लिए कहीं भी पहुंच जाते हैं. इस में एक बहुत ही फेमस जगह है मनाली, जो भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य के कुल्लू जिले में स्थित है. वहां की ब्यूटी को देखने के लिए हर साल हजारों लोग आते हैं.
यह जगह अपनी सुंदरता के लिए ही नहीं बल्कि ऐडवैंचर के लिए भी जानी जाती है. इसलिए पैराग्लाइडिंग प्रेमी होने पर वहां जाना न भूलें क्योंकि वहां आप को शौर्ट पैराग्लाइडिंग राइड से ले कर लौंग पैराग्लाइडिंग राइड तक का लुत्फ उठाने का मौका जो मिलेगा.
इन जगहों पर होती है पैराग्लाइडिंग: सोलंग वैली- 15 किलोमीटर फ्रौम मनाली, (पैराग्लाइडिंग डुरेशन- 20 मिनट), फटरु- लोंगर फ्लाइट टाइम, (पैराग्लाइडिंग डुरेशन- 30 से 35 मिनट), बिजली महादेव- लोंगर फ्लाइट टाइम, (पैराग्लाइडिंग डुरेशन- 35 से 40 मिनट), कांगड़ा वैली- (पैराग्लाइडिंग डुरेशन- 15 से 25 मिनट), मरही- यहां पैराग्लाइडिंग 3000 मीटर की ऊंचाई से होती है, जो काफी ऊंची है. (पैराग्लाइडिंग डुरेशन- 30-40 मिनट).
बैस्ट मौसम: मई से अक्तेबर. मौसम खराब होने पर पैराग्लाइडिंग नहीं करवाई जाती है. इस ऐडवैंचर को एक्सपर्ट की देखरेख में कराया जाता है, इसलिए पहली बार करने वालों को भी इस से डरना नहीं चाहिए.
बुकिंग टिप्स: आप पैराग्लाइडिंग के लिए बुकिंग जहां आप ठहरे हुए हैं, वहां आसपास से पूछ कर करें या फिर जिस जगह पर आप को इन ऐडवैंचर को करना है, वहां अच्छी तरह पूछ कर रेट्स को कंपेयर कर के आप अपनी बातों से हैवी डिस्काउंट भी ले सकते हैं. आप शौर्ट व लौंग फ्लाई के हिसाब से ₹1,000-₹2,500 में इस ऐडवैंचर का लुत्फ उठा सकते हैं. इस बात का ध्यान रखें कि तुरंत बुकिंग न कराएं क्योंकि ज्यादा जल्दी आप की पौकेट पर भारी पड़ सकती है.
स्कूबा डाइविंग अंडमान
अंडमान के बीच, नीला पानी, चारों तरफ फैली खूबसूरती हर किसी का मन मोह लेती है, साथ ही यहां के अंडरवाटर ऐडवैंचर्स तो ऐडवैंचर लवर्स की जान बन गए हैं. किसे पसंद नहीं होगा कि समुद्र के अंदर जा कर कोरेल, औक्टोपस व बड़ी मछलियों को नजदीक से देखने का अनुभव करना. तो अगर आप भी हैं स्कूबा डाइविंग के दीवाने तो इस जगह को भूल कर भी मिस न करें. यह वन टाइम ऐक्सपीरियंस जीवनभर आप को याद रहेगा.
इन जगहों पर होती है स्कूबा डाइविंग
हैवलौक आइलैंड: क्लीयर वाटर ऐंड व्यू औफ वाइब्रेंट फिशेज. सेफ ऐंड स्ट्रैस फ्री ऐडवैंचर. 30 मिनट राइड इन ₹2,000 से ₹2,500.
नार्थ बे आइलैंड: ब्लू वाटर विद फुल औफ कोरल्स.
नील आइलैंड: वाटर डैप्थ इज मीडियम, प्राइज इज लिटिल हाई. वंडरफुल प्लेस फौर स्कूबा डाइविंग.
बारेन आइलैंड: यह आइलैंड स्कूबा के लिए बैस्ट है, लेकिन महंगा है.
बैस्ट मौसम: अक्तूबर से मिड मई. मौनसून के मौसम में अंडरवाटर ऐक्टिविटीज बंद कर दी जाती हैं.
बुकिंग टिप्स: आप पीएडीआई सर्टिफाइड डाइवर्स से ही स्कूबा डाइविंग को प्लान करें क्योंकि इस से सेफ्टी के साथसाथ आप इस राइड को अच्छी तरह ऐंजौय कर पाएंगे. आप अपने पैकेज के साथ इसे बुक कर सकते हैं क्योंकि अधिकांश पैकेजस में यह कौंप्लिमेंट्री होता है. कोशिश करें कि इस पर अच्छाखासा डिस्काउंट लें ताकि मजा भी ले सकें और पौकेट पर भी ज्यादा बो झ न पड़े.
स्कीइंग गुलमर्ग
क्या आप की स्कीइंग में रुचि है, लेकिन आप यही सोच रहे हैं कि किस जगह जा कर अपने स्कीइंग के ऐडवैंचर को पूरा करें तो आप को बता दें कि गुलमर्ग कश्मीर से 56 किलोमीटर दूर एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. यहां की चोटियां बर्फ से ढकी होने के कारण यह जगह बेहद खूबसूरत दिखती है. यह आप की ख्वाहिश को पूरा कर सकती है.
यहां करें स्कीइंग: गुलमर्ग, बारामुला जिला.
फर्स्ट फेज: स्कीइंग के लिए कोंगडोरी, जो 1476 फुट ढलान है, यह स्कीइंग के शौकीनों को रोमांचकारी अनुभव प्रदान करती है.
सैकंड फेज: अपरवाट पीक, जो 2624 फुट की दूरी पर है, जो अनुभवी स्कीइंग के शौकीनों में अधिक लोकप्रिय है.
बैस्ट मौसम: दिसंबर टू मिड फरवरी. वैसे मार्च से मई महीनों का मौसम भी काफी बेहतरीन रहता है.
बुकिंग टिप्स: आप औनलाइन बुकिंग.कौम से बुक करने के साथसाथ वहां जा कर भी बुक कर सकते हैं. इक्विपमैंट की कौस्ट ₹700 से ₹1,000 के बीच होता है और अगर आप इंस्ट्रक्टर लेते हैं तो वह आप से अलग से दिन के हिसाब से ₹1,200 से ₹2,000 तक लेता है. सब का रेट अलगअलग है, इसलिए अच्छी तरह रिसर्च कर के ही बुकिंग करें.
स्काई डाइविंग मैसूर
भारत के कर्नाटक राज्य के मैसूर जिले में स्थित एक नगर है, जो स्काई डाइविंग के लिए खासा प्रचलित है. तभी यहां स्काई डाइविंग करने के शौकीन खुद को यहां लाए बिना रह नहीं पाते हैं. मैसूर की चामुंडी हिल्स स्काई डाइविंग के लिए काफी फेमस है. लेकिन यहां स्काई डाइविंग का लुत्फ उठाने के लिए आप को पहले एक दिन की ट्रेनिंग लेनी होगी.
यहां आप टेनडेम स्टेटिक व ऐक्ससेलरेटेड फ्रीफाल्स जंप्स में से किसी का भी चुनाव कर सकते हैं. दोनों ही काफी रोमांचकारी होते हैं. टेनडेम स्टेटिक नए लोगों के लिए अच्छी है क्योंकि इस में प्रशिक्षित स्काई डाइवर आप के साथ एक ही रस्सी से बंधा होता है और पूरा कंट्रोल उस के हाथ में ही होता है. लेकिन ऐक्ससेलरेटेड फ्रीफाल्स जंप काफी मुश्किल माना जाता है. इस में आप के साथ इंस्ट्रक्टर नहीं होता. अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस का चुनाव करें.
बैस्ट मौसम: जब भी मौसम खुला हुआ हो, तो आप इस का लुत्फ उठा सकते हैं. वैसे सुबह 7 से 9 बजे का समय बैस्ट है.
बुकिंग टिप्स: आप इस के लिए मैसूर की स्काई राइडिंग से जुड़ी वैबसाइट्स की मदद ले सकते हैं या फिर वहां पहुंच कर औफलाइन बुकिंग भी अच्छा विकल्प है. आप को स्काई डाइविंग के लिए ₹30 से ₹35 हजार खर्च करने पड़ सकते हैं. इसलिए अगर आप ऐडवैंचर करने के लिए तैयार हैं तो इन जगहों पर जाना न भूलें.