बौडी बटर, जो दिलाए ड्रायनेस से छुटकारा 

सर्दियों में स्किन के ड्रायनेस की प्रोब्लम सबसे ज्यादा होती है. जिससे स्किन फटी फटी , रूखी व स्किन का मोइस्चर खत्म होने लगता है. जिसके कारण जब भी हम अपनी स्किन को हाथ लगाते हैं तो स्किन रफ़ लगने के कारण उसे छूने को भी दिल नहीं करता. इसका कारण सर्द हवाएं, ज्यादा गरम पानी से नहाना व स्किन की मॉइस्चराइजर से केयर नहीं करना ही माना जाता है . ऐसे में अगर आप अपनी स्किन को हमेशा प्रोब्लम फ्री व अट्रैक्टिव बनाना चाहती हैं , तो सर्दियों में बॉडी बटर से करें स्किन की एक्स्ट्रा केयर.
जानते हैं कैसे कैसे बौडी बटर है डिमांड में –

1. आर्गन बौडी बटर

हम यही चाहते हैं कि हम स्किन पर मॉइस्चराइजर तो अप्लाई करें, लेकिन वो स्किन पर चिपचिपा वाला इफेक्ट न दे. ऐसे में आर्गन बौडी बटर आर्गन आयल और बटर में रिच होने के कारण आपकी स्किन को ड्रायनेस से बचाने का काम करता है. इसमें एन्टिओक्सीडेंट , विटामिन इ और सभी जरूरी फैटी एसिड्स होने के कारण ये स्किन को डीपली हाइड्रेट करने का काम करता है. ये स्किन की इलास्टिसिटी को इम्प्रूव करके एजिंग को भी रोकता है,जिससे स्किन हमेशा यंग नजर आती है. इसकी खास बात यह है कि ये स्किन को किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाता है, क्योंकि ये नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से जो बना होता है.

ये भी पढ़ें- ब्राइडल मेकअप के 9 टिप्स

2. मैंगो बौडी बटर

मैंगो बटर मैंगो के बीज से बना होने के साथ ये एन्टिओक्सीडैंट्स में रिच होने के काऱण स्किन को ढेरों फायदा पहुंचाता है. ये पोर्स को क्लीन करने के साथ दागधब्बो को रिमूव करके स्किन टोन को भी इम्प्रूव करता है. साथ ही ये सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाने के साथसाथ ये स्किन को अच्छे से मोइस्चराइज़ भी करता है. और अगर आप एजिंग और फाइनलाइन्स से बचना चाहती हैं तो ये मॉइस्चराइजर हर स्किन टाइप के लिए बेहतर साबित होगा.

3. ओलिव बौडी बटर

ओलिव आयल की खूबियों से तो सभी परिचित हैं. ये न सिर्फ आपकी हैल्थ का ध्यान रखता है बल्कि स्किन की भी केयर करने का काम करता है. अगर ओलिव बौडी बटर को ड्राय और सैंसिटिव स्किन के लिए वरदान कहा जाए तो गलत नहीं होगा. ये नेचुरल सनस्क्रीन का काम करके स्किन को यूवी किरणों से बचाता है. ये स्किन के पीएच लेवल को बैलेंस करने और स्किन को लुब्रिकेट करने का भी काम करता है. बता दें कि अगर आप हमेशा यंग दिखना चाहती हैं तो ओलिव बौडी बटर को अपनी स्किन पर जरूर टाई करें, क्योकि ये न्यू सेल्स के निर्माण में सहायक होने और एजिंग को रोककर आपको हमेशा यंग और फ्रेश स्किन जो दे सकता है.

4. एवोकाडो बौडी बटर

एवोकाडो बौडी बटर स्किन को एक्स्ट्रा मॉइस्चराइज करके ड्रायनेस से निजात दिलवाने का काम करता है, जिससे स्किन को ड्राय पैचेज की समस्या से राहत मिलती है. इसमें एवोकाडो आयल, जो विटामिन्स, प्रोटीन और फैटी एसिड्स में रिच होने के काऱण ये स्किन को नौरिश तो करता ही है , साथ ही न्यू सेल्स के निर्माण में मदद करके स्किन में फिर से नई जान डालने का काम करता है, जिससे स्किन फ्रैश लुक देने के साथ खिल उठती है.

5. एलोवीरा बौडी बटर

एलोवीरा हर तरह की स्किन पर सूट करता है. ये स्किन के मोइस्चर को लौक करके स्किन को स्मूद बनाए रखता है. इसमें एंटीइंफ्लेमेटरी और हीलिंग प्रोपर्टीज होने के कारण ये स्किन के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. साथ ही इसमें विटामिन ए , सी , बी , इ व फोलिक एसिड होने के कारण ये स्किन की खोई रंगत को वापिस लौटाने के साथसाथ स्किन पर झुर्रियों को होने से रोकता है, डार्क सर्कल्स व दागधब्बों को कम करता है व स्किन को ग्लोइंग बनाकर आपके अट्रैक्शन को बनाए रखने का काम करता है.

ये भी पढ़ें- ब्राइडल मेकअप फौर डे एंड नाइट वैडिंग…

6. कोको बौडी बटर

कोको बटर फैटी एसिड्स में रिच होने के कारण ये स्किन की इलास्टिसिटी को इम्प्रूव करके स्किन को हाइड्रेट करने का काम करता है. इसमें मौजूद फैट स्किन पर सुरक्षात्मक कवच के रूप में काम करके स्किन के मोइस्चर को बनाए रखने का काम करते हैं. साथ ही इसमें फीटोकेमिकल्स नामक तत्व होने के कारण ये स्किन के ब्लड फ्लो को इम्प्रूव करके एजिंग को रोकता है. कोको बटर स्ट्रेच मार्क्स को भी कम करने के लिए बहुत सी क्रीम्स व लोशन्स में इस्तेमाल किया जाता है. तो फिर इसे इस्तेमाल करने में देर कैसी.

लिप्स के लिए भी मैजिक

क्या आप जानती हैं कि बौडी बटर न सिर्फ आपकी बौडी को हाइड्रेट करके सोफ्ट बनांता है बल्कि इसे आप अपने लिप्स पर भी अप्लाई करके लिप्स को हाइड्रेट रखने के साथसाथ लिप टैनिंग से छुटकारा पा सकती हैं, लिप्स को शाइनी बना सकती हैं. बता दें कि अगर आपको काफी ज्यादा ड्रायनेस की समस्या है तो आप दिन में 2 – 3 बार स्किन पर बौडी बटर जरूर अप्लाई करें, रिजल्ट आपको कुछ ही दिनों में नजर आने लगेगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें