Makeup Tips : बाजार में पाउडर फाउंडेशन चार प्रकारों में उपलब्ध है. पहला, क्रीम से पाउडर फाउंडेशन, दूसरा, लिक्विड से पाउडर फाउंडेशन, तीसरा, मिनरल पाउडर फाउंडेशन और चौथा प्रेस्ड पाउडर बेस्ड फाउंडेशन. ये सभी प्रकार के त्वचा जैसे सामान्य, तैलीय और मिश्रित त्वचा के लिए उपयुक्त हैं. बस जब भी चेहरे पर फाउंडेशन लगाएं तब अपने स्किन टोन के हिसाब से सही कलर का चुनाव करें. वैसे अच्छा होगा कि ड्राई त्वचा वाले लोग क्रीम फाउंडेशन का, औयली त्वचा वाले लोग केक या पाउडर फाउंडेशन का व सामान्य त्वचा वाले लोग लिक्विड फाउंडेशन का उपयोग करें.
त्वचा की सफाई और टोनिंग
एक हल्के क्लींजर का उपयोग करके अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ करें. इससे सारी अशुद्धियां और तेल दूर हो जाता है. अपनी त्वचा को टोन करने के लिए टोनर का उपयोग करें. फाउंडेशन टोन और साफ त्वचा पर ही लगाना चाहिए.
मौस्चराइजर लगाना
उचित मौइस्चराइजर का उपयोग करके अपनी त्वचा को सुधारें. मौस्चराइजर आपकी त्वचा पर सुरक्षात्मक परत की तरह कार्य करेगा. अत: नमी खत्म नहीं होगी और अंदर ही बनी रहेगी. सूखे पैच (धब्बे) भी समाप्त हो जायेंगे और एकसमान सतह बन जायेगी. इसे अपने चेहरे पर 3 मिनिट सूखने दें.
कंसीलर लगाना
कंसीलर का उपयोग करके किसी भी धब्बे या दोष को छिपाया जा सकता है. गाढ़े कंसीलर का उपयोग करके मुहांसों या धब्बों को छुपाया जा सकता है. कंसीलर आपकी त्वचा के प्रकार से मिलता हुआ होना चाहिए. धब्बे पर कंसीलर लगाने के लिए छोटे मेकअप ब्रश का उपयोग करना चाहिए. उसकी बाद ब्लेंडिंग (मिश्रण) करना चाहिए.
फाउंडेशन लगाना
पाउडर फाउंडेशन अच्छी तरह से लगाने के लिए मेकअप स्पंज का उपयोग करना चाहिए. फाउंडेशन ब्रश का भी उपयोग किया जा सकता है. परंतु पाउडर फाउंडेशन लागाने के लिए उंगलियों के पोर का उपयोग कभी नहीं करना चाहिए.
स्पंज का उपयोग:
एक स्पंज लें. इस पर फाउंडेशन लगाएं. इस स्पंज को पूरे चेहरे पर लगाएं. इसे विशिष्ट जगहों जैसे टी ज़ोन (जिसमें माथा, नाक और ठोडी शामिल हैं) पर भी लगाया जा सकता है.
ब्रश का उपयोग:
ब्रश को घुमाकर पाउडर फाउंडेशन को उठायें. अतिरिक्त पाउडर को निकाल दें. इसे चेहरे पर हल्के हल्के गोलाकार दिशा में घुमाएं. फाउंडेशन को नीचे की ओर घुमाते हुए अंग्रेजी के अक्षर “एस” के आकार में लगाएं.
ब्रश का उपयोग:
ब्रश को घुमाकर पाउडर फाउंडेशन को उठायें. अतिरिक्त पाउडर को निकाल दें. इसे चेहरे पर हल्के हल्के गोलाकार दिशा में घुमाएं. फाउंडेशन को नीचे की ओर घुमाते हुए अंग्रेजी के अक्षर “एस” के आकार में लगाएं.
फाउंडेशन को मिलाएं:
पाउडर फाउंडेशन को बहुत सावधानीपूर्वक मिलाना चाहिए. इसे माथे से प्रारंभ करके पूरे चेहरे पर लगाएं. उसके बाद मिलाते समय पुन: गोलाकार दिशा में घुमाएं. धब्बे और रेखाएं दिखनी नहीं चाहिए. फाउंडेशन आपकी त्वचा के अनुसार होना चाहिए. पाउडर का उपयोग न करें क्योंकि इससे चेहरा बनावटी और अप्राकृतिक दिखेगा.