औयली स्किन से परेशान हैं

हरकोई चाहता है कि उस का चेहरा सुंदर दिखे लेकिन कई बार सीबम का उत्पादन अधिक होने के कारण औयली, मुंहासे, ब्लैकहैड्स और व्हाइटहैड्स जैसी त्वचा संबंधी समस्याएं हो सकती हैं.

प्रदूषण और धूलमिट्टी से औयली स्किन वाले लोगों के त्वचा पर उभार भी आ सकता है. अगर आप भी ऐसी समस्याओं से परेशान हैं, तो यहां आप के लिए बैस्ट तरीके दिए गए हैं :

  1. क्लींजिंग करें

चेहरे के औयल को बैलेंस करने के लिए क्लींजिंग करें. अपने चेहरे पर जमी गंदगी और तेल से छुटकारा पाने के लिए दिन में 2 या 3 बार चेहरे को साफ करना बेहद जरूरी है. औयली स्किन के लिए ऐसे क्लींजर का उपयोग करें जो औयल फ्री हो. क्लींजर का उपयोग करते हुए ध्यान रखें कि ऐसी क्लींजिंग टैकनिक्स का सहारा न लें जो आप की स्किन की प्राकृतिक नमी को खत्म कर देती है.

ऐसे प्रोडक्ट्स को आजमाएं जिन में सैलिसिलिक एसिड, नीम, हलदी, टी ट्री औयल, शहद वगैरह हो.

2. स्क्रबिंग 

सप्ताह में 1 या 2 बार स्क्रब जरूर करना चाहिए. इस से चेहरे की गंदगी और डैड स्किन सैल्स को खत्म करने में मदद मिलेगी, जिस से पिंपल्स, व्हाइटहैड्स और ब्लैकहैड्स से छुटकारा मिल सकता है. इसलिए अपनी स्किन की देखभाल के लिए अपनी दिनचर्या में ऐक्सफोलिएशन को शामिल करें. ध्यान रखिए कि त्वचा को कठोर तरीके से न रगड़ें.

3. फेस मास्क का उपयोग 

ऐक्सफोलिएशन के बाद फेस मास्क जरूर लगाएं. आप को हफ्ते में चंदन, मुलतानी युक्त फेस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए. इन से आप के चेहरे का अतिरिक्त तेल अवशोषित हो जाता है.

4. अल्कोहल फ्री टोनर का इस्तेमाल करें 

आप को प्रतिदिन अल्कोहल फ्री टोनर का इस्तेमाल करना चाहिए. इस से स्किन का अतिरिक्त तेल हटाने में मदद मिलती है। गुलाबजल एक अच्छा टोनर है.

5. मोइश्चराइजर लगाना न भूलें 

औयली स्किन को मोइस्चराइजिंग और हाइड्रेशन की जरूरत होती है. औयली स्किन के लिए औयल फ्री, वाटर बेस्ड मोइस्चराइजर चुनना चाहिए.

6. रोजाना सनस्क्रीन लगाएं 

औयली स्किन वाले लोग सनस्क्रीन लगाना स्किप कर देते हैं क्योंकि इस से उन की स्किन चिपचिपी हो सकती है. सनस्क्रीन न लगाने से पिगमैंटेशन, दागधब्बे हो सकते हैं. इसलिए अपनी स्क्रीन पर वाटर बेस्ड सनस्क्रीन लगाएं. जंकफूड खाने से बचें, पानी का अधिक से अधिक सेवन करें जिस से आप हाइड्रेटेड रहेंगे और टौक्सिंस को बाहर निकाल पाएंगे.

अपनी डाइट में फल और हरी सब्जियों को शामिल करें. ये सभी चीजें फौलो करने से आप की स्किन के औयल को बैलेंस किया जा सकता है.

BEAUTY TIPS: ओट्स से बने स्किन बेनेफिट्स पैक्स के बारे में जानें

फिटनेस को लेकर हर कोई संजीदा है. हर कोई हेल्थ को लेजर जागरूक हो गया है. इसके लिए नाश्ते में एक कटोरी ओट्स आपका परफेक्ट केयरटेकर है. इसमें फाइबर, आयरन, प्रोटीन, विटामिन बी का अच्छा स्रोत होता है. अगर आप ओट्स को रोज खाते हैं तो आपको दिल की बिमारी, डायबटीज और डाइजेशन की समस्या से राहत मिलती है. ओट्स खाना अच्छी आदत में शामिल है. इसके आलवा स्किन के लिए भी ओट्स के अनगिनत फायदे हैं जो शायद ही आपको मालुम हो. आज का ये लेख विशेष तौर पर सौन्दर्य से जुड़ी बातों पर आधारित है. जो आपको बहुत काम आने वाली हैं.

1. स्किन को करे रिपेयर-

हर रोज प्रदूषण, धूल धक्कड़ और धूप के सम्पर्क में रहने से स्किन को काफी नुक्सान पहुंचता है. जिससे स्किन रुखी और शुष्क हो जाती है. इससे स्किन में इचिंग और कई तरह के संक्रमण हो सकते हैं. ऐसे में स्किन को पोषक तत्वों के डोज की जरूरत होती है. जिसमें भरपूर मात्रा में विटामिन हो. इसके लिए ओट्स से बेहतर कुछ और हो नहीं सकता. ओट्स अपने मॉइस्चराइजिंग, क्लींजिंग, एंटीऑक्सिडेंट काऊ गुणों के लिए जाना जाता है. आप सूखे ओट्स को पीसकर खुद के लिए पैक तैयार कर सकते हैं. ओट्स के पाउडर को गर्म पानी में मिला कर उसमें लैवेंडर या लेमनग्रास की कुछ बूंदे डालें. 15 से 20 मिनट के लिए इस में भिगो कर रखें. फिर मुलायम तौलिये को इसमें सोक के अपने शरीर में स्क्रब करें. हफ्ते में में दो इसा करना सबसे अच्छा है.

ये भी पढ़ें- बदलें अपना आई मेकअप लुक 2021 में

2. डीप क्लींजिंग-

त्वचा की गहराई से सफाई होना बेहद जरूरी है. एक समय के बाद हमारी त्वचा सांस लेना चाहती है, और अगर हम त्वचा को साफ़ नहीं रखेंगे तो कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. सबसे ज्यादा दिक्कत ब्लैकहेड्स की होती है. इसे हटाने और त्वचा की डीप क्लींजिंग के लिए आपको एक बड़ा चम्मच दही में एक बड़ा चम्मच पिसा हुआ ओट्स मिलाएं. इसमें कुछ बूंदे शहद, कच्चा दूध और जैतून का तेल मिलाएं. चेहरे में लगाने के बाद 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें. और गर्म पानी से हल्के हाथों से स्क्रब करें. इससे आपके चेहरे के ब्लैकहेड्स के साथ डीप क्लींजिंग करने में मदद मिलेगी.

3. दूर करे मुंहासे-

टोंड, निखरी, गोरी और बिना मुहासे वाली स्किन की चाह हर किसी को होती है. अगर आप मुहासों को ददोर करना चाहती हैं तो आप रोज एक कटोरी ओट्स खाएं.क्योंकि यह फाइबर और एंटीऑक्सिडेंट्स का सबसे अच्छा स्रोत है. इसका पैक बनाने के लिए आप एक अंडे का सफेद भाग लें और उसमें बड़ा चम्मच ओस पाउडर के साथ आधा नींबू का रस मिलाएं. इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं. और इसे 15 से 20 मिनट तक सूखने दिन और धो लें.आप हफ्ते में तो बार ऐसा कर सकती हैं.

4. ऑइल करे कंट्रोल-

ओट्स अपनी स्किन में ऑइल को कंट्रोल करता है. इसके अलावा संवेदनशील और ड्राई स्किन को भी साल रखता है. आप ऑइल कंट्रोल करने के लिए इसका पैक बनाइए. इसके लिए आपको दो बड़े चम्मच ओट्स के पाउडर में एक टमाटर का रस, दो बड़े चम्मच गुलाब जल के साथ मिला लें. इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं. और इसे 15 मिनट सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें. आपको इसका रिजल्ट खुद नजर आने लगेगा.

5. इचिंग करे दूर-

सर में इचिंग यानी की खुजली और ऑयली होने का इलाज आसान है. लेकिन आपको ये भी जानना जरूरी है कि ये किस वजह से हो रहा है. आप ओट्स के साथ अपनी इस समस्या का हल निकाल सकते हैं. जो बिलकुल नैचुरल है. इस समस्या से निजात पाने के लिए आप एक बड़ा चम्मच ओट्स और कच्चा धुध मिलाकर उसमें ऑर्गेनिक बादाम का तेल डालें और अच्छी तरह से मिलाएं. इससे अपनी स्कैल्प में मसाज करें. आधे घंटे के बाद इसे पानी से हल्के शैम्पू से धो लें.

6. हटाए चेहरे के बाल-

लड़कियां सबसे ज्यादा अपने चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए परेशान होती हैं. इसके लिए वो क्या कुछ नहीं करती हैं. आप इस समस्या से आसानी से निपट सकती हैं. आप ओट्स के पाउडर को अपने चेहरे में लगाकर छोड़ दें. सूखने के बाद आप हल्के गाठों से स्क्रब करें और इस प्रक्रिया को हफ्ते में दो बाद दोहराएं. आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे.

ये भी पढे़ं- इन 4 मेकअप प्रोडक्ट्स का ऐसे करें इस्तेमाल 

ओट्स आपकी हेल्थ ना सिर्फ अंदर से बल्कि बाहर से केयर करता है. आप रोज एक कटोरी ओट्स खाएं. और इसके साथ ही हमारे द्वारा बताई हुई टिप्स की मदद से अपनी स्किन सम्बंधित कोई भी परेशानी चुटकियों में खत्म कर सकती है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें