टोनर नेचुरल तरीके से पोर्स को खोलने का काम करता है. आप घर बैठे भी टोनर बना सकती हैं .जिसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसके लिए बहुत बड़ी कीमत नहीं चुकानी पड़ती है और इसका कोई साइड-इफेक्ट भी नहीं होता. ये टोनर आपके चेहरे को हाईड्रेटेड रखता है और पोषण भी प्रदान करता है जिससे आपकी स्किन की समस्याएं कम हो जाती है. आज की अस्त-व्यस्त जीवन शैली में छोटी छोटी बातें हमारी स्किन पर भी बहुत खूब प्रभाव डालती हैं खराब खाने की आदतें प्रदूषण धूल भुट्टे के कारण चेहरे की स्किन पर पिंपल्स दाग धब्बे मुंहासे जैसी परेशानियां जन्म लेने लगती हैं इन से निजात पाने के लिए हम लोग केमिकल ब्यूटी प्रोडक्ट्स का सहारा लेने लगते हैं यह शुरू शुरू में तो फायदा करते हैं लेकिन बाद में इनका भी स्किन पर बुरा प्रभाव पड़ता है. एक बार अनार से बने टोनर का प्रयोग करके देखें आप बाजार के टोनर को भूल जाएंगी.इस टोनर में एंटीऔक्सीडेंट होता है जो स्किन को पुनर्जिवित कर देता है और मुलायम बनाने में भी मदद करता है.
अनार टोनर के हैं कईं फायदें
अनार में विटामिन-सी ,एंटी-एजिंग होता है जो बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करता हैं. अनार में मौजूद एंटीऔक्सीडेंट स्किन की कई समस्या जैसे- सूजन, जलन, खुजली और लालीपन और स्किन के दाग-धब्बों को भी कम करते हैं. अपने प्राकृतिक गुणों के कारण यह स्किन की रंगत को भी निखारता है और स्किन के कोलेजेन को बूस्ट करता है जिससे स्किन में लचीलापन बढ़ता है.
ये भी पढ़ें- लंबे बालों के लिए परफेक्ट हैं ये 3 हेयरस्टाइल
हमें चाहिए
1/2 अनार
1/2 कप पानी
1 ग्रीन-टी बैग
1 चम्मच गुलाब जल
ऐसे बनाएं
एक बर्तन में थोड़ी देर पानी उबलने दें फिर उसमें ग्रीन-टी बैग डालें और 2 मिनट के लिए छोड़ दें. अब इसे ठंडा होने के बाद टी-बैग को निकालें व ठंडा होने दें. बाद में गुलाब जल डालें और अच्छी तरह से मिलाएं. अब अनार का जूस निकालें और उसे मिलाये व अच्छी तरह मिक्स करें . इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में भर लें.
ऐसे करें इस्तेमाल:
इस टोनर को रूई से या फिर इसे अपने चेहरे और गर्दन पर सिर्फ स्प्रे करें और फिर हल्के हाथों से मसाज करें और सूखने के लिए छोड़ दें.
ये भी पढ़ें- रक्षाबंधन 2019: ऐसे करें आई मेकअप और दिखे सबसे अलग