एक नई भाषा है इमोजी, भावनाओं को करती है बयां

इमोजी, शब्द जापानी भाषा से आया है. जापानी में ‘इ’ का अर्थ होता है ‘चित्र या तसवीर’ और ‘मोजी’ का अर्थ होता है ‘अक्षर या वर्ण.’ इन का उपयोग कर के लोग अपनी भावनाओं को ?ाटपट भेज सकते हैं. हर साल 17 जुलाई को दुनिया ‘वर्ल्ड इमोजी डे’ मनाती है. साल 2012-2013 में इमोजी का प्रयोग इतना प्रसिद्ध हुआ कि अगस्त 2013 में औक्सफोर्ड शब्दकोश में भी इमोजी शब्द को जोड़ दिया गया.

शब्द हमारे संचार या बातचीत का जरीया होते हैं लेकिन अब ये इमोजी की जद में है क्योंकि आजकल हम सभी इस डिजिटल दुनिया के दौर में अपनी बात कहने के लिए इमोजी का सब से ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं. इस से आप आसानी से अपने इमोशन यानी भावनाओं को व्यक्त करते हैं और वह भी बिना कुछ लिखे. आज के समय में चैटिंग, मेल, सोशल मीडिया, हर जगह इमोजी का इस्तेमाल हो रहा है. यह केवल एक तकनीकी ही नहीं बल्कि एक बुनियादी बदलाव भी है कि हम किस तरह से इनफौर्मेशन के साथ बातचीत करते हैं और अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त करते हैं.

क्या है

आजकल हरकोई स्मार्ट फोन में व्यस्त है. सोशल मीडिया पर दिनभर आते मैसेजस और बातों के जवाब देने में आलस महसूस होता है. इस व्यस्त दिनचर्या के बीच बातों की जगह ले ली है नई भाषा इमोजी इमांटिकौन ने. इस नई भाषा का इस्तेमाल इतना आसान हो गया है कि किसी बात का जवाब देना हो तो मन का इमोजी सर्च किया और भेज कर बात को पूरा किया.

एक छोटी डिजिटल छवि जिस का उपयोग इलैक्ट्रिक माध्यम में किसी विचार या भावना को व्यक्त करने के लिए किया जाता है साथ ही जब अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए शब्द कम पड़ जाते हैं तो इमोजी उन्हें पूरा कर देती है.

भावनाओं को बयां करती इमोजी

आजकल सोशल मीडिया पर अपनी भावनाओं जैसे हालएदिल का इजहार करना हो या किसी पर गुस्सा दिखाना, शोक व्यक्त करना, शुभकामना या बधाई देना हो, थैंक्यू बोलना हो, यहां तक किसी की खिल्ली उड़ानी हो तो वह भी बिना शब्दों के इमोजी की मदद से आसानी से उड़ाई जा सकती है.

इमोजी का सही इस्तेमाल करें

कई बार लोग अपने भाव या फीलिंग बोल कर या लिख कर नहीं समझ पाते तब वे इमोजी की मदद या सहारा ले सकते हैं लेकिन इन के इस्तेमाल से पहले इन का सही इस्तेमाल जानना जरूरी है क्योंकि कुछ ही लोग इन का सही इस्तेमाल कर पाते हैं. मतलब न पता होने पर कभीकभी गलत इमोजी का इस्तेमाल करते हैं, जिस की वजह से कभीकभी शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ सकता है क्योंकि इन का गलत इस्तेमाल आप की सही भावना को नहीं दिखा पाता.

जैसे उलटा स्माइली लोगों को लगता है कि यह खुशी से मानने वाली दशा को दर्शाता है जबकि इस में कई भाव छिपे हुए होते हैं जैसे मूर्खता, पागलपन, मजाक, व्यंग्य आदि. ठीक ऐसे ही थम्सअप, मुसकान, रोने वाली इमोजी के अलगअलग उपयोग हैं इसलिए सोचसमझ कर इन का इस्तेमाल करें और किसी को भी भेजने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि जैसा आप सोच रहे हैं उस इमोजी को देख कर सामने वाला भी वैसा ही सोच रहा है.

एक इमोजी कहे बहुत सारी बात

कई बार कुछ इमोजी एक फ्रैंड सर्कल में कौमन होती हैं और तब उन्हें पता होता कि इस इमोजी का उन के गु्रप के लिए क्या मतलब है जैसे आप को पार्टी करनी हो तो केवल पार्टी पौपर और खाने के इमोजी भेजेते सभी समझ जाते हैं कि आज पार्टी है. कुछ ग्रुप के लिए इस का अलग मतलब हो सकता है कि पार्टी चाहिए या मैं आज अच्छा खाना खाऊंगा या खाऊंगी अर्थात बहुत सारे शब्दों की जगह एक इमोजी से काम हो जाता है.

प्यार को दर्शाने के लिए यदि आप इमोजी का इस्तेमाल करेंगे तो अपनी बात अच्छे से नहीं कह पाएंगे क्योंकि प्यार को जताने, इकरार के लिए किसी शौर्टकट की नहीं बल्कि आप के प्यारभरे शब्दों को जरूरत होती है.

कुछ जगह बचें इमोजी के इस्तेमाल से

जब किसी की तारीफ करनी हो तो इस के लिए कीजिए अपने शब्दों का उपयोग.

जब किसी का हौसला बढ़ाना हो तो अपने शब्दों की रचनात्मकता का उपयोग करें.

यदि बातचीत बहुत गंभीर है या किसी बात पर अपनी प्रतिक्रिया थोड़ी विस्तार से करनी है तब शब्दों का उपयोग करना आवश्यक है.

यदि अपने किसी खास परिजन को जन्मदिन की बधाई देनी हो तो शब्दों का उपयोग अच्छा माना जाता है. इमोजी से बधाई देना अपने कर्तव्य की इतिश्री करना होता है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें