स्लिप डिस्क से हैं परेशान? अपनाएं ये Tips

स्लिप डिस्क यानी कि कमर के निचले हिस्से, रीढ़ की हड्डी या फिर कमर के बीच होने वाला दर्द. ऐसे बहुत से लोग हैं जो स्लिप डिस्क की समस्या से परेशान हैं. इस समस्या में सबसे पहले रीढ की हड्डी पर दर्द होना शुरू होता है. कई बार कमर का निचला हिस्सा सुन्न भी पड़ जाता है. धीरे-धीरे नसों पर दवाब भी महसूस होना शुरू हो जाता है. परेशानी बढ़ने पर जरा सा झुकना भी मुश्किल हो जाता है. इससे धीरे-धीरे कमजोरी भी आनी शुरू हो जाती है. ऐसी स्थिति में ज्यादा देर तक खड़े रहना मुश्किल हो जाता है और बैठ कर उठने में भी परेशानी होती है. आज हम आपको स्लिप डिस्क में काम आने वाले घरेलू उपचार के बारे में बताने जा रहे हैं लेकिन इससे पहले आप जानिए स्लिप डिस्क के कारण.

ये हो सकते हैं स्लिप डिस्क के कारण

लोगों को होने वाली छोटी-छोटी परेशानी स्लिप डिस्क का कारण बन सकती है. मांसपेशियों में कमजोरी, शरीर में कैल्शियम की कमी, जरूरत से ज्यादा वजन उठाना, लगातार झुकरकर बैठना और गलत पोजीशन में बैठना भी स्लिप डिस्क के कारण हो सकते हैं. इसके अलावा अधिक समय तक कंप्यूटर या लैपटाप के आगे बैठना, जादा देर तक लेट कर या झुक कर कोई काम करना स्लिप डिस्क के कारण हैं. वहीं प्रेग्नेंसी के दौरान प्रेग्नेंट महिलाओं को कमर दर्द की शिकायत हो सकती है. गर्भ में बच्चे के बढ़ने से कमर पर दबाव बढ़ता है जिससे स्लिप डिस्क की शिकायत हो सकती है.

ये भी पढ़ें- सिंगल वूमन के लिए जरूरी हैं ये 7 मैडिकल टैस्ट

स्लिप डिस्क के लिए घरेलू उपचार

  • पांच लौंग और पांच काली मिर्च पीस लें और इसमें सुखी अदरक का पाउडर भी मिला लें. इस मिश्रण को चाय की तरह एक काढ़ा बना कर दिन में दो बार पिएं.
  • दो ग्राम दालचीनी पाउडर और एक चम्मच शहद मिला लें. दिन में दो बार इसका सेवन करें, इससे बैक पैन में राहत मिल सकेगी.
  • स्लिप डिस्क में भारी सामान बिल्कुल न उठाएं. कमर दर्द और स्लिप डिस्क की समस्या से बचने के लिए अपनी लाइफ स्टाइल में सुधार करें.
  • मांसपेशियां मजबूत करने और दर्द से छुटकारा पाने के लिए डाक्टर या आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह से कुछ दर्द निवारक दवा (मेडिसिन) ले सकते हैं.
  • मोटापा बढ़ने का असर भी रीढ़ की हड्डी पर पड़ता है इसलिए अपना वजन नियंत्रण में रखे और पेट की चर्बी ना बढ़ने दे.
  • बड़ी हिल्स के जूते या सैंडल पहनने से बचें.
  • सोने के लिए स्प्रिंग वाले और मुलायम गद्दे की बजाय सख्त गद्दा प्रयोग करें इससे कमर सीधा रहेगा और पूरी कमर पर एक जैसा दबाव पड़ेगा.
  • व्यायाम करने से शरीर की मांसपेशियां मजबूत होती हैं. जो लोग नियमित रूप से योगा या एक्सरसाइज करते हैं उन्हें स्लिप डिस्क में फायदा होता है.

ये भी पढ़ें- माइक्रोवेव में न रखें ये बर्तन, हो सकता है नुकसान

स्लिप डिस्क से जुड़ी समस्या और उसका इलाज बताएं?

सवाल-

मेरी उम्र 42 साल है. कोविड-19 के कारण वर्क फ्रौम होम के चलते मुझे कमर के निचले हिस्से में दर्द रहने लगा है. कभीकभी यह दर्द असहनीय हो जाता है. क्या करूं?

जवाब

कोविड-19 के दौरान गैजेट्स के अत्यधिक इस्तेमाल के कारण कई लोग स्पाइन से संबंधित समस्याओं के शिकार हुए हैं. अगर आप ध्यान न देंगी तो समस्या गंभीर हो जाएगी. तुरंत डाक्टर को दिखाएं. फिजियोथेरैपी और पेन किलर की सहायता से 80% लोगों को आराम मिल जाता है. जिन की समस्या गंभीर होती है उन के लिए एमआरआई, ऐक्सरे और दूसरी जांच की जाती है.

सवाल-

मैं 22 वर्षीय कालेज स्टूडैंट हूं. कुछ समय पहले मेरा माइनर ऐक्सीडैंट हो गया था. उस के बाद से मुझे स्लिप डिस्क की समस्या हो गई है. मैं क्या करूं?

जवाब

आप की उम्र बहुत कम है, इसलिए आप किसी अच्छे न्यूरोसर्जन से जांच कराएं. स्लिप डिस्क का उपचार इस पर निर्भर होता है कि समस्या किस स्तर पर है और डिस्क में कितनी खराबी आ गई है. दवाइयों और फिजियोथेरैपी से इसे ठीक करने का प्रयास किया जा सकता है. स्लिम डिस्क के 90% मामलों में औपरेशन की जरूरत नहीं पड़ती है. लेकिन 10% मामलों में सर्जरी कराना जरूरी हो जाता है.

सवाल-

मैं 32 वर्षीय कंप्यूटर औपरेटर हूं. पिछले 2 माह से कमर में दर्द हो रहा है. जांच करवाने पर बल्जिंग डिस्क होने का पता चला है. कृपया बताएं कि इस से कैसे बचा जा सकता है और इस का क्या उपचार है?

जवाब

इस बीमारी से बचाव के लिए आप एक ही जगह पर लगातार न बैठे. थोड़ीथोड़ी देर में उठें और चले तथा अपने बैठने और खड़े रहने का ढंग सही रखें ताकि रीढ़ और डिस्क पर दबाव कम पड़े. इस के अलावा हर दिन कम से कम 20 से 30 मिनट तक व्यायाम जरूर करें. मामूली समस्या को फिजियोथेरैपी द्वारा भी ठीक किया जा सकता है, लेकिन इस का सब से कारगर उपचार आर्टिफिशियल डिस्क रिप्लेसमैंट है. इस सर्जिकल प्रक्रिया के द्वारा क्षतिग्रस्त डिस्क को कृत्रिम डिस्क से बदल दिया जाता है.

-डा. मनीष वैश्य

निदेशक, न्यूरो विभाग, मैक्स सुपर स्पैश्यलिटी हौस्पिटल, वैशाली, गाजियाबाद. 

 ये भी पढ़ें- क्या करें जब सताए कमर दर्द

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem
अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें