त्यौहारों का सीजन प्रारम्भ हो चुका है..भांति भांति के सामान और नए फैशन के कपड़ों से बाजार सजा हुआ है. इसके साथ ही अनेकों ऑफर्स की भी विभिन कम्पनियों में होड़ भी लगी हुई है अक्सर जब भी हम बाजार जाते हैं तो काफी कुछ खरीदने का मन करने लगता है और कई बार तो हम बिना सोचे विचारे सामान खरीद भी लाते हैं परन्तु घर आकर लगता है कि नाहक ही खरीद लिया बिना इसके भी काम चल सकता था. यही नहीं कई बार इस चक्कर में हमारा बजट भी बिगड़ जाता है. आज हम आपको त्यौहारी सीजन में शॉपिंग करने के कुछ टिप्स बता रहे हैं जिन्हें ध्यान में रखकर आप स्मार्टली शॉपिंग भी कर पाएंगे और आपका बजट भी नहीं गड़बड़ायेगा.
-बजट और लिस्ट बनाएं
सबसे पहले आप शॉपिंग के लिए एक बजट निर्धारित करें फिर बाजार जाने से पूर्व पूरे घर और किचिन पर एक नजर डालें और फिर बाजार से लाये जाने वाले सामान की एक लिस्ट बनाएं. अब इस लिस्ट को अपने बजट के अनुसार जांचें यदि लिस्ट का सामान ओवर बजट है तो कुछ कटाई छंटाई करें इससे अनावश्यक सामान खरीदने से आप बची रहेंगी.
-ऑफर चेक करें
आजकल कम्पनियां डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर अनेकों ऑफर देतीं हैं बाजार जाने से पहले ऑफर्स को चेक करें ताकि आप उनका लाभ ले सकें. यदि कोई महंगा आयटम ले रहीं हैं तो नो कॉस्ट ई एम आई पर भी लिया जा सकता है पर लेने से पहले आप सेलरी में से किश्त निकालना अवश्य सुनिश्चित कर लें. एक से अधिक कार्ड होने पर सभी ऑफर्स की तुलना कर लें ताकि आप अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकें.
-बकाया चुकाएं
यदि आपके क्रेडिट कार्ड पर कुछ राशि पहले से बकाया है तो उसे पहले चुकाएं फिर अगली शॉपिंग करें. इससे आपको अपने बजट का अंदाजा रहेगा. टी. वी. फ्रिज. ए सी जैसी बड़ी चीजों को छोड़कर छोटी मोटी चीजों को लोन पर लेने से बचें.
-लोन से बचें
लोन प्राप्त करने के एवज में आपको कुछ कागजात या गहने आदि गिरवी रखने पड़ते हैं इससे आप बर्डन में आ जाते हैं इसकी अपेक्षा आप आजकल बाजार में बहुप्रचलित नो कॉस्ट ई एम आई सुविधा का लाभ उठाएं या फिर क्रेडिट कार्ड से ई एम आई से शॉपिंग करें.
-नजर रखें
कोरोना के बाद से ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़े चलन को देखकर अनेकों कम्पनियां त्यौहारी सीजन में सेल निकालतीं हैं जिन पर कई बार सामान काफी सस्ता मिल जाता है ऐसी कम्पनियों नजर रखें क्योकिं ये अपने ऑफर्स को सीमित अवधि के लिए ही खोलतीं हैं. हां आपको क्या लेना है इसकी लिस्ट भी पहले से बनाकर रखें.
-कवर्ड पर डालें नजर
यदि आप कपड़े खरीदने जा रहे हैं तो बाजार जाने से पहले अपनी कवर्ड पर नजर अवश्य डालें ताकि आप अपनी जरूरत को समझ सकें और उसी के अनुसार शॉपिंग भी कर पाएं. मसलन यदि आपके पास कोई फैंसी दुपट्टा और लेगिंग्स है तो उसकी मैचिंग का कुर्ता खरीदकर आप काफी बचत कर लेंगी.
-थोक बाजार भी हैं उपयोगी
त्यौहारी सीजन में गिफ्ट्स का लेनदेन भी काफी बड़ी मात्रा में होता है. यदि आपको कोई भी सामान अधिक मात्रा में लेना है तो फुटकर की अपेक्षा थोक मार्केट से शॉपिंग करें इससे आप काफी उचित दाम में शॉपिंग कर सकेंगी.