500 रुपए से भी कम में अपने स्मार्टफोन को बनाएं सुपर स्मार्टफोन

कैसा रहे अगर आपका स्मार्टफोन सिर्फ स्मार्टफोन की जगह एक सुपर स्मार्टफोन बन जाए? मतलब कि अपने स्मार्टफोन से आप वो काम भी आसानी से कर पाएं जो अभी तक आपका स्मार्टफोन यातो कर नहीं पाता या बमुशकिल ही कर पाता है. हम आपके लिए लाएं है कुछ ऐसे कूल गैजेट्स जिन्हें अगर आप अपने स्मार्टफोन के साथ इस्तेमाल करें तो आपका स्मार्टफोन भी बन जाएगा सुपर स्मार्टफोन.

  1. Ring Light

ये एक तरह की फ्लैशलाइट है. जिसे अपने फोन से कनेक्ट कर आप व्लौगिंग कर सकते हैं या फिर बेहतरीन सेल्फी ले सकते हैं. इसके साथ फोटो या वीडियो लेने पर आपको अपनी आंखों में रिंग इफेक्ट भी दिखेगा जो कि कुछ और नहीं बल्कि इस लाइट की ही परछाई होती है. औनलाइन इसे आप मात्र 255 रुपए में खरीद सकते हैं. अगर आप भी अपनी वीडियो और सेल्फी को बेहतर बनाना चाहते हैं तो दिए गए लिंक से आप ये रिंग लाइट खरीद पाएंगे.

Link:https://www.amazon.in/MARKLIF%C2%AE-Double-Bright-Selfie-Smartphones/dp/B07QQT4RNG/ref=sr_1_3?keywords=Mobile+ring+light&qid=1566658074&s=gateway&sr=8-3

ये भी पढ़ें- नया हो या पुराना हर स्मार्टफोन के लिए जरूरी है ये मोबाइल एसेसरीज

  1. OTG Connector

आज अगर आपको अपने स्मार्टफोन को उसकी पूरी क्षमता के साथ इस्तेमाल करना है तो ओटीजी कनेकटर आपके पास जरूर होना चाहिए. दरअसल ओटीजी कनेक्टर के जरिए आप अपने फोन के साथ पेनड्राइव, हार्ड ड्राइव, कीबोर्ड और माउज तक का इस्तेमाल कर पाएंगे. इससे फोन को मैनेज करना और आसान हो जाएगा.बता दें कि फोन के साथ ओटीजी के जरिए इस्तेमाल करने के लिए फोल्डेबल कीबोर्ड का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं. दोनो के ही लिंक नीचे दिए हैं, जहां से आप इन्हें खरीद सकते हैं.

Link:https://www.amazon.in/gp/product/B01D35FEUE/ref=as_li_qf_asin_il_tl?ie=UTF8&tag=aakashpal55-21&creative=24630&linkCode=as2&creativeASIN=B01D35FEUE&linkId=861dcbb14cf0d0d5142ce4ad189c0598

  1. Phone Holder/Stand

ज्यादातर स्मार्टफोन्स को एंटरटेनमेंट कंटेट कन्ज्यूम करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में जरूरी है कि कंटेंट को कन्जयूम करते वक्त आपको परेशानी महसूस ना हो. ऐसे में जरूरी हो जाता है फोन के साथ फोन होल्डर कम स्टैंड को इस्तेमाल करना. आपको शाओमी की वेबसाइट पर फिंगर होल्डर और स्टैंड मात्र 149 रुपए की कीमत में मिल जाएगा. इसके जरिए आप आसानी से अपना फोन होल्ड कर सकेंगे और स्टैंड के जरिए आराम से एंटरटेनमेंट का मजा ले पाएंगे.\

Link: https://store.mi.com/in/item/3193100001

  1. Magnetic Cable

अक्सर होता है कि फोन की चार्जिंग केबल के कहीं अड़ जाने की वजह से कभी केबल तो कभी फोन टूट जाता. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो बिलकुल भी देरी ना करते हुए मैगनेटिक केबल खरीद लें. ये केबल मैगनेट के जरिए आपके फोन से कनेक्ट होती है और खींचे जाने पर मैगनेटिक कनेक्टर से अलग हो जाती है. ऐसे में ना तो आपकी चार्जिंग केबल टूटेगी और ना ही फोन पर कोई असर पड़ेगा.

Link: https://www.amazon.in/House-Gifts-Magnetic-Charging-Connector/dp/B07LD7NCPC/ref=as_li_ss_tl?s=electronics&ie=UTF8&qid=1553511873&sr=1-9&keywords=magnetic+charging+cable&linkCode=sl1&tag=sjdfreak-21&linkId=249f00688cf285e1af5d1bee56654e80&language=en_IN

  1. Jackom Smart Key

ये एक कमाल का गैजेट जो दिखने में आपके हेडफोन के 3.5एमएम कनेक्टर जैसा लगता है. इसे आपको फोन के हेडफोन जैक में कनेक्ट करना होगा और इसमें दिए बटन की मदद से आप सिंगर क्लिक, डबल क्लिक और ट्रिप्ल क्लिक के जरिए अपने फोन के कई फंक्शन कंट्रोल कर पाएंगे. मसलन फ्लैश लाइट ऑन करने के लिए आप कनेक्टर को सिंगल क्लिक के साथ सेट कर सकते हैं. दिए गए लिंक पर क्लिक पर आप ये स्मार्ट की खरीद सकते हैं.

Link:https://www.amazon.in/K1-consumer-electronics-Android-accessories/dp/B01MQ14HVC

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: ऐसे दें लिविंग रूम को नया लुक

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें