स्मार्टफोन बैटरी से जुड़ी अफवाहें

लेखक- शाहनवाज

स्मार्टफोन जीवन का सब से अहम हिस्सा बन चुका है. जीवन में स्मार्टफोन का इतना गहरा असर है कि हम कई बार खुद से भी ज्यादा अपने स्मार्टफोन की केयर करते हैं. फोन को साफ करते रहना, ज्यादा यूसेज से कहीं फोन गरम न हो जाए इस बात का ध्यान रखना, बैटरी को सही तरीके से चार्ज करना इत्यादि स्मार्टफोन की केयर करने से जुड़ा हुआ है.

अपने फोन की केयर करतेकरते हम कई बार ऐसी बातों को भी मानना शुरू कर देते हैं जो बिलकुल ही फुजूल हैं. स्मार्टफोन से जुड़ी ऐसी कई भ्रामक अफवाहें हैं जिन्हें अकसर लोग सच मान बैठते हैं. जिस में सब से ज्यादा पौपुलर स्मार्टफोन की बैटरी से जुड़ी भ्रामकता है. आज उन्हीं भ्रामकता को तोड़ने का काम करेंगे जिन्हें बहुसंख्य स्मार्टफोन यूजर्स सच मान बैठते हैं और बेवकूफ बन जाते हैं.

रातभर स्मार्टफोन चार्ज करना

आप ने भी स्मार्टफोन को ले कर कभी न कभी और किसी न किसी से यह जरूर सुना होगा कि अपने फोन को कभी भी देररात तक चार्ज नहीं करना चाहिए वरना तो फोन की बैटरी खराब हो सकती है, फोन ब्लास्ट हो सकता है, बैटरी फूल सकती है वगैरहवगैरह. यह पूरी तरह से एक मिथ्य है.

दरअसल यह अफवाह मार्केट में तब फैली थी जब हमारे स्मार्टफोन इतने स्मार्ट नहीं थे और न ही उन में लीथियम आयन की बैटरी का इस्तेमाल हुआ करता था. आजकल हमारे फोन के प्रोसैसर में जिस अत्याधुनिक एआई का इस्तेमाल किया जाता है, उस की मदद से यदि हमारा फोन एक बार पूरा चार्ज हो जाए तो वह औटोमैटिकली चार्जिंग डिसकनैक्ट कर देता है जिस से हमारे फोन की बैटरी को नुकसान नहीं पहुंचता. लेकिन फिर भी सावधानी बरतना जरूरी है, कम से कम इस बात का ध्यान रखें कि आप अपने बिस्तर के पास अपना फोन चार्ज पर लगा कर न सो जाएं. क्या पता यदि चार्जर में फौल्ट हुआ तो समस्या होने की पौसिबिलिटी तो है ही.

ये भी पढ़ें- कोरोना मुक्त होने के बाद घर को सेनेटाइज करने के 5 टिप्स

फोन की बैटरी डैड होने पर ही फोन चार्ज करना

इंटरनैट की दुनिया में कुछ ऐसे लोग हैं जो इस तरह की अफवाह फैलाते हैं कि अपने फोन को चार्ज पर तभी लगाना चाहिए जब फोन की बैटरी एकदम खत्म होने वाली हो या फिर जब फोन डैड होने वाला हो. जिस के पीछे वे लौजिक देते हैं कि ऐसा करने से फोन की बैटरी की लाइफ अच्छी रहती है. और यही अफवाह ऐसे कई लोग देते हैं जो इसे सच मान बैठते हैं. हालांकि, यह बिलकुल भी सच नहीं है.

तो अब आप के मन में यह सवाल उठ सकता है कि हमें अपने फोन को कब चार्ज पर लगाना चाहिए. इस का जवाब है कि आप अपने फोन को अपनी मरजी से कभी भी चार्ज पर लगा सकते हैं. जब भी आप को लगे कि आप के फोन की बैटरी कम है और उसे चार्ज पर लगाना चाहिए, तब आप अपने फोन को बिना किसी चिंता के चार्ज कर सकते हैं.

हाई वाट के चार्जर से फोन चार्ज  ही करना चाहिए

ऐसे कई लोग हैं जिन का मानना होता है कि अपने फोन को हाई वाट के चार्जर से चार्ज नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से स्मार्टफोन की बैटरी डैमेज हो सकती है. जिसे कई लोग मान भी जाते हैं.

सचाई ऐसी नहीं है. आप बिलकुल अपने फोन को हाई वाट के चार्जर से चार्ज कर सकते हैं. आजकल के स्मार्टफोन इतने स्मार्ट होते हैं कि स्मार्टफोन यूजर को किसी भी तरह की टैंशन लेने की जरूरत नहीं होती. उदाहरण के लिए, आप का फोन 18 वाट के चार्जर से चार्ज होता है, यदि आप उसे रिप्लेस कर 35 वाट का चार्जर इस्तेमाल करते हैं तो आप का फोन उतना ही पावर सप्लाई चार्जर से खींचेगा जितना उसे जरूरत है, उस से ज्यादा नहीं. बशर्ते, आप कंपनी का ओरिजिनल चार्जर इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे में आप को घबराने की जरूरत नहीं है.

ये भी पढ़ें- क्या आपके फ्रिज से भी आती है बदबू

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें