लेखिका- शाहनवाज
एक समय था जब लोग बटन वाला कीपैड फोन चलाया करते थे. फिर कुछ समय बाद मार्केट में टचस्क्रीन फोन लौंच हुए तो लोगों ने उसे स्मार्टफोन की दुनिया में ऐसी अनोखी चीज मान लिया जिस की किसी ने कल्पना भी न की थी. स्मार्टफोन में समय के साथसाथ एक के बाद एक इतने फीचर जुड़ने शुरू हो गए कि अब फोन मात्र स्मार्टफोन नहीं, बल्कि स्मार्टफोन का महत्त्व पहले की तुलना में इस से कई गुना ज्यादा बढ़ चुका है. स्मार्टफोन का महत्त्व आज इतना है कि हमारे जीवन में कोई सब से नजदीक है तो वह स्मार्टफोन है.
स्मार्टफोन की दुनिया में आएदिन हर पल कुछ न कुछ नए बदलाव होते रहते हैं. महीनेभर पहले जो स्मार्टफोन हमें नया लगता है, कुछ दिनों बाद मार्केट में उस से भी एडवांस और अच्छा स्मार्टफोन लौंच हो जाता है. देश की अर्थव्यवस्था का विकास हो या न हो लेकिन स्मार्टफोन के क्षेत्र में हर दिन विकास देखा जा सकता है. ऐसे में सवाल यह है कि हम आने वाले समय में किस तरह के स्मार्टफोन लौंच होते हुए देख सकते हैं?
1. फोल्डेबल, फ्लैक्सिबल, स्ट्रैचेबल, ग्लास डिस्प्ले स्मार्टफोन्स
सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड और मोटोरोला रेजर 2019 जैसे कई डिवाइसों के साथ 2019 में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स लोगों की नजर में आ गए थे. फोल्डेबल फोन्स का कौंसैप्ट बेशक पुराना हो लेकिन यकीनन आने वाले समय में फोल्डेबल फोन्स स्मार्टफोन की दुनिया में सब से अनोखे होंगे और अधिक लोकप्रिय भी.
आने वाले समय में स्मार्टफोन के डिस्प्ले में कई तरह के बदलावों में फ्लैक्सिबल डिस्प्ले, स्ट्रैचेबल डिस्प्ले, ग्लास डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन भी देखने को मिल सकते हैं. यह ठीक वैसा ही एक्सपीरियंस होगा जैसे हौलीवुड की साईफाई फिल्मों में ऐक्टर्स गैजेट्स का इस्तेमाल करते दिखाई देते हैं. जिसे देख सब के दिलों में यह ख्वाहिश जागती है कि काश, उन्हें भी यह सब इस्तेमाल करने को मिलता.
ये भी पढ़ें- Summer Special: सैर पहाड़ों की रानी महाबलेश्वर की
2. पोर्ट्स को बायबाय करना पड़ सकता है
मोबाइल में पोर्ट्स का अर्थ उन सभी चीजों से है जिस से हम अपने फोन के साथ कोई दूसरा अटैचमैंट करते हैं. उदाहरण के लिए गाने सुनने के लिए हम हैडफोन का जैक अपने फोन में सैट करते हैं या फिर फोन की बैटरी चार्ज करने के लिए चार्जर पोर्ट का इस्तेमाल करते हैं. भविष्य में इस बात की पूरी गुंजाइश है कि फोन के साथ हर एक चीज वायरलैस हो जाएगी.
वायरलैस चार्जिंग का आविष्कार तो हो ही चुका है. इस के साथसाथ आजकल कई फोन ऐसे लौंच हो रहे हैं जिन में 3.5 एमएम का हैडफोन जैकपोर्ट को हटा दिया गया है. भविष्य में यह संभव है कि सभी स्मार्टफोन्स से पोर्ट हटा दिए जाएंगे और डिवाइस को पूरी तरह से वायरलैस बना दिया जाएगा.
3. ज्यादा रियर कैमरे देखने को मिल सकते हैं
यदि हम वर्तमान समय की ही बात करें तो यह सभी को पता है कि आजकल सभी स्मार्टफोन कंपनियों के फ्लैगशिप फोन्स में ज्यादा से ज्यादा 4 या 5 कैमरे देखने को मिल ही जाएंगे. एक मेन लैंस, एक वाइडएंगल लैंस, एक मैक्रो लैंस, एक एआई लैंस इत्यादि पहले से ही आजकल के स्मार्टफोन्स में उपलब्ध हैं. लेकिन भविष्य में स्मार्टफोन में कैमरों की संख्या इस से भी ज्यादा हो सकती है. यही नहीं, वर्तमान में सब से ज्यादा मेगापिक्सल की संख्या 108 (शाओमी एमआई नोट 10) है, तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि भविष्य में इस की संख्या कितनी और बढ़ सकती है.
ये भी पढ़ें- Summer Special: ऐडवेंचर और नेचर का संगम कुंभलगढ़
4. इंटीग्रेटेड सिम
वर्तमान में स्मार्टफोन में सिमकार्ड डाल कर ही किसी से संपर्क किया जा सकता है. लेकिन भविष्य के स्मार्टफोन डिवाइस में सिमकार्ड की ट्रे मौजूद ही नहीं होगी. भविष्य में हर नए स्मार्टफोन में ईसिम को डिफौल्ट रूप से शामिल किए जाने की उम्मीद है. बता दें कि ईसिम के इस नए फीचर को पहले भी आईफोन 11, सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड, गूगल पिक्सल 4 और मोटोरोला रेजर में इस्तेमाल किया जा चुका है जिसे हो सकता है कि आने वाले समय में इस टैक्नोलौजी को हर फोन में इनपुट किया जाएगा.