लोकसभा 2019 में हुए चुनावों में राहुल गांधी को हराने के बाद सांसद स्मृति ईरानी अपनी दोस्त और टीवी क्वीन एकता कपूर के साथ गरमी में 14 किमी दूर पैदल चलकर मुंबई के सिद्धिविनायक पहुंचीं. इसी बीच एकता कपूर का स्मृति ईरानी से सवाल पूछते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर ने शेयर किया वीडियो
ये वीडियो एकता कपूर ने तब बनाया, जब दोनों उनकी कार से वापस लौट रहे थे. इस वीडियो में स्मृति एकता को अपनी मन्नत के बारे में बता रही हैं. एकता कपूर के सवाल पर स्मृति ईरानी बोल रही हैं कि ‘ईश्वर ने मन्नत पूरी की है’ इस वायरल वीडियो के साथ एकता कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ’14 किलोमीटर सिद्धिविनायक के बाद वाला ग्लो’
ये भी पढें- फिर ट्रोल हुई अजय देवगन की बेटी, जानें क्यों फूटा लोगों का गुस्सा
फैंस को पसंद आ रहा है वीडियो
सोशल मीडिया पर ये फोटो और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं. वहीं कुछ घंटे पहले शेयर किए इस वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा है.
ये भी पढ़ें- मैंने हमेशा यूथ ओरिएंटेड शो किये है– शांतनु माहेश्वरी
बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को भारी बहुमत से विजय मिली है.वहीं स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्क्षय राहुल को अमेठी से हराया है. जिसके बाद स्मृति ईरानी अपनी खास दोस्त एकता कपूर से मिलने मुंबई पहुंचीं थीं