अपनी एड़ियों का रखें ख्याल इन कैलस रिमूवर के साथ

जिस तरह हमारा चमकता चेहरा हमारी पहचान बन जाता है उसी तरह हमारी दमकती एड़िया  भी हमारी पर्सनालिटी को चार चाँद लगाती  हैं. कई बार आपने देखा होगा की कई लोग अपने पैरों को  दूसरों से छिपाते है या अपनी फ़टी एडियों को बंद जूतियों  में छिपाने की कोशिश करते हैं. कई महिलाएं घरेलों नुस्खे अपनाते हुए थक भी जाती हैं लेकिन अपने पैरों को सॉफ्ट और स्मूथ कर पाने की इच्छा पूरी नहीं कर पाती. ऐसे में जरूरी है कि आप ऐसे उपकारणों का प्रयोग करें जिनके इस्तेमाल के बाद आपको अपनी एड़िया छुपाने की जरूरत ही ना पड़े और आप कम टाइम में मुलायम पैर पा  सकें. तो चलिए आज हम आपको ऐसे कुछ कैलस रिमूवर के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके इस्तेमाल से आप के पैर  चमक उठेंगे.

 कैलस रिमूवर हैं क्या

यह एक छोटा सा रिचार्जेबल, कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल उपकरण है जिसे आप आसानी से कहीं भी कैरी कर सकती हैं इसके  इस्तेमाल से आप अपने पैरों की  डेड स्किन, थिक स्किन और रफनेस  प्रॉब्लम से छुटकारा पा  सकती हैं . जिन महिलाओं को पार्लर में जाकर पेडीक्योर करना मुसीबत लगता है उनके लिए यह एक बेस्ट आइटम है इसके साथ कुछ रोलर भी आते है जिन्हे अपनी जरूरत के अनुसार आप इस्तेमाल कर सकती हैं. तो चलिए बताते हैं कुछ बेस्ट कैलस रिमूवर के बारे में जिन्हे आप ऑनलाइन व मार्किट से खरीद सकते हैं.

  1. Lifelong LLPCW04

इसकी खासियत है कि यह रिमूवर महज सिर्फ 30 मिनट चार्ज  करने पर ही आप इसे 2 घंटे के लिये इस्तेमाल कर सकते हैं यह पूरी तरह वाटरप्रूफ है इसमें तीन अटैचमेंट दिये हैं जिससे कम, मीडियम या बहुत ज्यादा डेड स्किन को निकाल सकते हैं.इसकी कीमत 1300 ₹ तक है.

2. AGARO CR3001

यह 45 मिनट में चार्ज होकर 2 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है  यह ​रिचार्जेबल डिवाइस है जिसमें 2 अटैचमेंट हैं  इसे आप शावर या ड्राई दोनों तरह से यूज कर सकते हैं. इसकी कीमत 1100₹ तक है.

3. iGRiD  

यह एक कम वजन वाला एलईडी लाइट के साथ रिमूवर है  इसके साथ 3 रोलर मिलते हैं जिन्हे आप उपयोग के बाद आसानी से साफ कर के दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं। इसकी कीमत तकरीबन 900₹ -1100₹ तक है.

4. Vandelay (UK) CQR-FC800

इस रिमूवर में 12000mAh की बैटरी लाइफ मौजूद है यह पॉकेट साइज में आता है. इससे फाइन ग्राइंडिंग, मीडियम ग्राइंडिंग और रफ ग्राइंडिंग कर सकते हैं यह 2 स्पीड वेरिएशन के साथ आता है. इसमें डिजिटल डिस्प्लै भी मौजूद है.यह 1200₹ तक कि कीमत में आसानी से मिल जाता है.

5. Amope Pedi Perfect इलेक्ट्रॉनिक  पेडीक्योर  फुट फाइलर

यह एक इलेक्ट्रिक फुट फाइलर है जिसे बैटरी से ऑपरेट कर सकते है. यह 400 ₹ तक कि कीमत  में आसानी से मिल जाता है.यदि आप कम खर्चे में अपने पैरों से डेड स्किन हटाना चाहती हैं तो यह एक बढ़िया ऑप्शन है.

नोट : अच्छे रिजल्ट के लिए आप कैलस रिमूवर को इस्तेमाल करने के बाद अपने पैरों पर अच्छा मॉइस्चरज़र लगाना ना भूले. साथ ही अपने पैरों कि सफाई सोने से पहले अवश्य करें जिससे ये रात भर में हील  हो सकें. और अपने रिमूवर रोलर्स को भी साफ कर के रखें.

ऐसे बनाएं पैरों को कोमल और खूबसूरत

हर औरत का चाहत होती है, उसके पैर हमेशा कोमल और खूबसूरत बने रहें. सर्दियों में पैर बहुत रुखे रुखे से हो जाते हैं इसलिए इनदिनों उनका खास ख्याल रखने की जरूरत होती है. आज हम आपको कुछ आसान टिप्‍स बताएंगे जिससे आप अपने पैरों को प्राकृतिक तरीके से कोमल बना सकती हैं.

कोकोनट तेल : पैरों को नम बनाने के लिये उस पर हमेशा नारियल तेल लगाना चाहिये. इसमें मौजूद प्राकृतिक तत्‍व, पैरों को नमी पहुंचाता है. नारियल तेल को नहाने के बाद और सोने से पहले लगाना चाहिये. दिन में दो बार नारियल तेल लगाने से पैर में नमी आती है और वे कोमल बनते हैं.

आलिव आयल और स्ट्राबेरी : एक कटोरे में स्ट्राबेरी को मैश करें और उसमें 2-3 बूंदे आलिव आयल की मिला कर पेस्‍ट बनाएं. इस पेस्‍ट को अपने पांव पर लगाएं और 4-5 मिनट तक के लिये मसाज करें. यह एक प्राकृतिक मौस्‍चोराइजर है, जो स्‍क्रबर के रुप में भी प्रयोग किया जा सकता है. आप चाहें तो इसमें दूध भी मिला सकती हैं.

बौडी लोशन : पैरों में तेल ग्रंथी नहीं होती इसलिये वे रूखे रहते हैं. इसलिये पैरों को मौस्‍चोराइज करने के लिये उस पर बौडी लोशन लगाएं. रुल के हिसाब से पैरों में दिन में दो बार बौडी लोशन लगाना चाहिये.

दूध : दिन में एक बार अपने पांव को दूध से जरुर मसाज दीजिये. इस मसाज को आप फ्री टाइम में कर सकती हैं क्‍योंकि अगर आप इसे 15 मिनट तक के लिये करेंगी तो यह आपको बहुत फायदा पहुंचाएगा. जब मसाज कर लें तब पैरों को किसी माइल्‍ड सोप से साफ करें और फिर उस पर बौडी लोशन लगा लें. पैरों को हमेशा साफ-सुथरा रखें और मौस्‍चोराइजर लगाने का सबसे अच्‍छा समय रात का होता है. इससे रातभर मौस्‍चोराइजर अपना काम करता है और पैरों में अच्‍छे से समा जाता है.

राई का तेल : पैरों को स्‍क्रब करने के लिये यह एक प्राकृतिक तेल है. इस तेल में मिट्टी मिला कर पेस्‍ट बनाएं और पैरों पर हल्‍के हाथों से रब करें और टखनों पर तेजी से रब करें. इस पेस्‍ट को रब करने से पैरों की डेड स्‍किन निकल जाती है और नयी स्‍किन आ जाती है, जिससे पैर साफ दिखते हैं और कोमल भी हो जाते हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें