Aamna Sharif से लेकर Dipika kakkar तक Eid पर दिखा इन एक्ट्रेसेस का ट्रेडिशनल लुक

कोरोना के कहर के बीच ईद भी निकल गई. हालांकि सेलेब्स ने इस बार घर पर ही सिंपल तरीके से ईद का सेलिब्रेशन मनाया, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर शेयर की हैं. इस दौरान बौलीवुड से लेकर टीवी की हसीनाओं ने अपने लुक से फैंस का दिल जीत लिया है. आइए आपको दिखाते हैं हसीनाओं के ईद लुक, जिसे आप भी ट्राय कर सकती हैं.

कोमोलिका का दिखा खूबूसरत अवतार

‘कहीं तो होगा’ फेम आमना शरीफ (Aamna Sharif) ईद के मौके पर अपने फैंस को विश करती नजर आईं, जिस दौरान उन्होंने सफेद रंग का शरारा पहना, वहीं इस आउटफिट के साथ आमना ने मैचिंग ज्वैलरी पहनकर लुक पर चारचांद लगा दिए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial)

ये भी पढें- Mother’s Day Special: 41 की उम्र में भी कम नही हुआ ‘पुरानी कोमोलिका’ का जलवा

टीवी की बहू ने ऐसे दी बधाई

टीवी की संस्कारी बहू और एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi)इस समय केपटाउन में हैं और उन्होंने पुरानी फोटो को शेयर करके लोगों को ईद की बधाई दी. हालांकि इसमें ब्लैक कलर के आउटफिट में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

शादी के बाद गौहर खान ने यूं मनाई पहली ईद

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GAUAHAR KHAN (@gauaharkhan)

‘बिग बॉस 7’ की विनर रह चुकीं गौहर खान (Gauahar Khan)ने सिंपल अंदाज में फैंस को विश किया. इस दौरान उन्होंने उनकी मां का दिया हुआ कलरफुल प्रिंट वाला सूट पहना, जिसमें वह बेहद सिंपल और खूबसूरत लग रही थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GAUAHAR KHAN (@gauaharkhan)

ये भी पढ़ें- Summer Special: गर्मियों की लिए सबसे अफोर्डेबल फैशन

पति संग सिमर ने मनाई ईद

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shoaib Ibrahim (@shoaib2087)

‘ससुराल सिमर का’ फेम सिमर यानी दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) पति शोएब और अपनी फैमिली संग सिंपल तरीके से ईद मनाई. इस दौरान उनका लुक भी एकदम सिंपल नजर आया.

सोहा अली खान का लुक था खूबसूरत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Soha (@sakpataudi)

बौलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ईद के मौके पर सिंपल अनारकली सूट में नजर आईं, जिसमें उनका लुक एलीगेंट लग रहा था. वहीं फैंस उनके इस लुक की जमकर तारीफें करते नजर आए.

Mother’s Day 2020: प्रैग्नेंसी के बाद खुद को ऐसे फिट रखती हैं सोहा अली खान

मां बनना हर महिला के लिए एक अलग एहसास होता है, जिसके लिए वह हर तरह के दर्द और प्रौब्लम झेल जाती हैं. और जब वह मां बनती हैं तो सारे गम और दर्द भुला देती है, लेकिन अक्सर देखा गया है कि  प्रैग्नेंसी के बाद लेडिज हेल्दी हो जाती है और उनका वजन बढ़ जाता है. जिसके कारण वह डिप्रेशन का शिकार होने लगती हैं. पर बौलीवुड में कुछ ऐसी एक्ट्रैसेस भी हैं जो मां बनने के बाद भी एकदम फिट है. जो महिलाओं को इन्सपीरेशन देती हैं. तो आइए जानते है एक बेटी की मां बनने के बाद भी बौलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान अपने आप को कैसे फिट रखती हैं. और साथ ही उनका को फिटनेस सीक्रेट भी है…

आपकी फिटनेस का राज क्या है?

मैं तनाव ज्यादा लेती हूं और बच्चे के पीछे भागती रहती हूं, क्योंकि अभी इनाया चलने फिरने लगी है. इससे मैं अधिक फिट रहती हूं. इसके अलावा थोड़ी वर्कआउट बीच-बीच में कर लेती हूं.

यह भी पढ़ें- हेल्थ टिप्स: इस ‘मदर्स डे’ मां को दें सेहत का तोहफा

गर्मी के मौसम में अपनी फिटनेस को कैसे बनाये रखती है?

गर्मी में सनस्क्रीन का प्रयोग करती हूं, क्योंकि एक उम्र के बाद सूर्य की किरणें स्किन के लिए हानिकारक हो जाती है. इसके अलावा स्किन को मौइस्चराइज करना, मेकअप को उतारना और एक अच्छी नींद लेना बहुत जरुरी होता है. लिक्विड यानी तरल पदार्थ का ज्यादा से ज्यादा सेवन करना गरमी में जरूरी होता है.

 गृहशोभा के जरिये नयी मां बनने वाली महिलाओं को क्या संदेश देना चाहती है?

हर मां अपने बच्चे के लिए अच्छा करती है. आपके आस-पास रहने वाले आपको हर तरह के निर्देश देंगे,लेकिन आपको अपने ऊपर विश्वास होना जरुरी है कि आप बच्चे के लिए जो करेंगे वह सही करेंगे. साथ ही हर मां को अपने ऊपर भी ध्यान देने की जरुरत है.

यह भी पढ़ें- वेलनेस से जुड़ी है फिटनेस-शिल्पा शेट्टी कुंद्रा

मां की केयरिंग को याद करती हूं – सोहा अली खान

साल 2004 में फिल्म ‘दिल मांगे मोर’ से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस सोहा अली खान, एक लेखक और एक बेटी इनाया की मां है. सोहा हमेशा इस बात का ध्यान रखती हैं कि बेटी इनाया की देखभाल में कुछ कमी न हो. यही वजह है कि पिछले कुछ समय से उन्होंने फिल्मों से दूरी बनाए रखी. लेकिन अब उनकी बेटी डेढ़ साल की हो चुकी है और अब वह अच्छी स्क्रिप्ट्स का इंतजार कर रही है. हाल ही में क्रोम्पटन के एंटी बैक्टीरियल लेड बल्ब के लौंच इवेंट पर हमारी सोहा से मुलाकात हुई, पेश है इस बातचीत की कुछ खास बातें.

सवाल: आप किसी ब्रांड के साथ जुड़ते वक्त किस बात का ध्यान रखती है?

मेरी जिम्मेदारी है कि मैं जिस भी चीज से जुडूं, उसे घर में प्रयोग करूं, फिर सबको उसके बारें में बताऊं. मैं बहुत सोच समझकर इस पर निर्णय लेती हूं. मैं अपने घर की साफ़ सफाई पर बहुत ध्यान देती हूं ताकि बच्चे को किसी भी प्रकार की बीमारी से बचाया जा सकें.

ये भी पढ़ें- चीन में रिलीज हुई श्रीदेवी की ‘मौम’, इमोशनल हुए बोनी कपूर

 

View this post on Instagram

 

A very happy mother ?❤️#happymothersday

A post shared by Soha (@sakpataudi) on

सवाल: बच्चे की साफ सफाई को लेकर कुछ माएं हद से ज्यादा प्रोटेक्टिव होती हैं, इस पर आपके विचार क्या है? बच्चों को किस तरह का परिवेश दें, ताकि बड़े होकर वे मजबूत बने?

बच्चे की परवरिश में एक बैलेंस का होना बहुत जरुरी है, क्योंकि उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की हमेशा जरुरत होती है. मेरी बेटी इनाया हर जगह जाती है. बाहर गरमी में भी गार्डन में खेलती है. उसको उसका शौक है और मैं चाहती हूं कि वह ऐसा करें. नंगे पैर घास पर चलने का जो अनुभव है उसे मैं इनाया को महसूस करवाना चाहती हूं. बचपन में मैंने भी घास पर बहुत खेला है और बहुत अच्छा भी लगता था. हमेशा एक एयर कंडीशनर और प्यूरिफाई एयर वाले घर में रहना कभी भी अच्छा नहीं होता. दुनिया ऐसी नहीं है. बाहर जाने पर उसे सब अलग मिलेगा, ऐसे में उसकी इम्युनिटी को बढ़ाना भी बहुत जरुरी है. वह स्कूल जाती है. बच्चों के बोतल से पानी पीती है, उनका खाना शेयर करती है. थोडा एक्सपोजर जरुरी है. हाईजिन के चक्कर में अगर आपने उन्हें बीमार बना दिया है, तो वह उनके भविष्य के लिए ठीक नहीं होता. बच्चे की परवरिश में कुछ बेसिक बातें केवल ध्यान में रखने की जरुरत है. मसलन जब वह बीमार होती है, तो मैं उसे स्कूल नहीं भेजती, रेस्ट करने देती हूं. बच्चे की नींद और उसके खाने पर मैं अधिक ध्यान देती हूं. खाना अच्छा हो तो बच्चे की इम्युनिटी बढ़ेगी. मैं उसे अच्छा और हेल्दी भोजन ज्यादा देने की कोशिश करती हूं. कभी-कभी छूट और कभी स्ट्रिक्ट, उसके शरीर के हिसाब से करती हूं. बाहर के खाने को अवौयड करती हूं. फल और सब्जियों के साथ थोडा नौन भेज भी देती हूं.

सवाल: मां शर्मीला टैगोर के साथ बिताया कोई पल जिसे आप अभी मिस करती है?

बचपन में मां ने हमें बहुत अच्छी तरह से पाला है. उन्होंने हमारी हर छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखा, जिसे अब मैं अपनी बेटी के साथ करती हूं. उनके केयरिंग अभी भी है, लेकिन पहले जैसे नहीं, जिसे मैं मिस तो नहीं करती लेकिन याद जरूर करती हूं.

ये भी पढ़ें- स्टार डौटर से कोई कौम्पिटिशन नहीं- तारा सुतारिया

 

View this post on Instagram

 

The birthday girl !! ❤️

A post shared by Soha (@sakpataudi) on


सवाल: शर्मीला जी के मां बनने और आपके मां बनने में कितना फर्क आप महसूस करती हैं

दोनों में बहुत अंतर है, क्योंकि मां के परिवार में बहुत सारे लोग थे. खेलने और कुछ सिखाने के लिए बहुत सारे लोग हुआ करते थे. अभी मेरे घर में सिर्फ हम तीन और कुछ स्टाफ होते है. ऐसे में कई बार अकेला महसूस होता है. कुछ सिखाने के लिए कोई नहीं होता. इसके अलावा आज की जैनरेशन इंटरनेट के जरिये बहुत कुछ सीखती है और अपनी मां से अधिक नहीं पूछते. नए बच्चे घरेलू नुस्खे पर विश्वास नहीं करते. उन्हें लगता है कि वे इंटरनेट से ही अच्छी जानकारी ले सकते हैं, जबकि ये घरेलू नुस्खे कई बार अच्छे भी होते है. मेरे परिवार वाले और मेरे ससुराल वालों ने मुझे आजादी दी है कि मैं अपने तरीके से बच्चे का पालन–पोषण करूं, लेकिन मुझे अगर जरुरत पड़ती है, तो उनकी सलाह अवश्य लेती हूं.

सवाल: बच्चे के साथ काम का बैलेंस कैसे करती हैं?

मैं बैलेंस बिल्कुल भी नहीं करती, लेकिन जब वह सोती है, तब मैं कुछ करने की कोशिश करती हूं. मुझे उसे सुलाने में बहुत मजा आता है. मेरे हिसाब से बच्चे के साथ कैरियर को भी देखना जरुरी है. मैं स्वीकार करती हूं कि मैंने अभी तक बहुत अधिक काम नहीं किया है, पर अभी करना चाहती हूं.

सवाल: आपके पति कुनाल खेमू बेटी इनाया की परवरिश में कितना सहयोग देते है? 

कुनाल के साथ इनाया बहुत अधिक खेलती है. दोनों का व्यक्तित्व एक जैसा ही है. कुनाल का सहयोग बहुत है. हाई एनर्जी गेम के लिए वह पापा की बेटी बन जाती है. खाने और सोने के लिए मेरे पास आती है.

ये भी पढ़ें- ‘शिवाय और अनिका’ ने ऐसे उड़ाया मेट गाला 2019 का मजाक…

 

View this post on Instagram

 

Happy Diwali ❤️ love and light to all

A post shared by Soha (@sakpataudi) on


सवाल: फिल्मों में कब तक आने की इच्छा है?

मैं अभी थोड़ी-थोड़ी काम करने के लिए तैयार हूं और अगले कुछ समय के बाद कुछ अच्छा अवश्य करने वाली हूं.

EDITED BY- NISHA RAI

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें