रणबीर कपूर के साथ Sonakshi Sinha कभी नहीं करेंगी फिल्म !

Sonakshi Sinha  : बौलीवुड में कई ऐसी हीरोइन हैं, जो खास तौर पर कुछ हिट हीरोज के साथ काम करना नहीं चाहती. जिसमें से एक नाम आता है बिपाशा बसु का जिन्होंने इमरान हाशमी को छोटे कद वाला कहकर इमरान हाशमी के साथ फिल्म करने से इनकार कर दिया था. लेकिन बाद में अपनी गलती मानते हुए बिपाशा बसु ने इमरान हाशमी के साथ फिल्म राज 3 में काम किया.

बिपाशा की तरह प्रसिद्ध हीरोइन सोनाक्षी सिन्हा जो अपने अच्छे स्वभाव के लिए पहचानी जाती हैं उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर के साथ कोई भी फिल्म ना करने की बात की. सोनाक्षी सिन्हा के अनुसार सोनाक्षी के करियर के शुरुआत में उनको रणबीर कपूर के साथ एक फिल्म औफर हुई थी जिसमें रणबीर कपूर ने सोनाक्षी के साथ काम करने से इनकार कर दिया था. इसकी वजह थी सोनाक्षी का उम्र में बड़ा दिखना.

उस दौरान रणबीर कपूर ने निर्माता से सोनाक्षी को फिल्म से हटाने की मांग की. लेकिन निर्माता ने शत्रुघ्न सिन्हा के डर से रणबीर कपूर को फिल्म से हटा दिया. यही वजह है कि करियर की शुरुआत में इस कड़वे अनुभव के चलते सोनाक्षी ने रणबीर कपूर के साथ कभी भी काम न करने की कसम खाई है.

शादी के मौके पर मस्तीमजाक करें… लेकिन जरा संभल कर!

शादी पर हंसीमजाक, रूठनामनाना, चुगली के बाद लड़ाईझगड़ा आम बात है। अगर शादी में मजाकमस्ती करने वाले, दिलफेंक आशिक, चुलबुली लड़कियां आकर्षण का केंद्र होती हैं तो उसी शादी में नाराज फूफा, गुस्सैल बुआ और खिंचाई करने वाले दोस्त व रिश्तेदार भी होते हैं.

शादी के दौरान बारात में इस तरह के कई नमूने आप को बिना ढूंढ़े मिल जाएंगे. शादी में दूल्हा यानि लड़के वाले एक दिन के राजा होते हैं. इसलिए बारात में आए कुछ लोग लड़की वालों की खिंचाई, कई बार बेइज्जती करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते.

मस्ती के नाम पर बदतमीजी

दरवाजे पर आई बारात का स्वागत जहां धूमधाम से होता है, वहीं लड़की वालों के मन में एक ही इच्छा और टैंशन होती है कि बस शादी अच्छे से निबट जाए और कोई झगड़ा या टैंशन न हो. लेकिन एक सचाई यह भी है कि जिस शादी में मस्तीमजाक, रूठनामनाना, छेड़छाड़ न हो तो वह शादी भी फीकीफीकी लगती है.

शादी में सालियों के साथ लड़के वालों की मस्ती, देवर का इतराना, देवर के दोस्तों का दुलहन की बहन और उन की सहेलियों को ताड़ना सबकुछ मजेदार होता है लेकिन यह मजा उस वक्त खराब हो जाता है जब मजाक और मस्ती के नाम पर बदतमीजी और गुंडागर्दी शुरू हो जाती है. कहते हैं न कि एक मछली पूरे तालाब को गंदा कर देती है. ठीक वैसे ही शादी के दौरान 1-2 बदतमीज और झगड़ालू किस्म के लोग पूरी बारात का मजा खराब कर देते हैं. ऐसे में अगर वह कहीं खास रिश्तेदार है तो मामला बिगड़ते देर नहीं लगती.

इसलिए बहुत जरूरी है कि शादी में इस बात का ध्यान रखें कि आप के द्वारा किया गया मजाक किसी के दुख का कारण न बन जाए। मजाक इस हद तक करें जो माहौल को खराब न करें बल्कि खुशनुमा और हंसी के ठहाकों में तबदील कर दें.

मजाक वही करें जिस से किसी का मन आहत न हो

ऐसे लोगों को हरकोई पसंद करता है जिस का सेंस औफ ह्यूमर अच्छा होता है और उस में लोगों को हंसाने की क्षमता होती है। वह हर पार्टी व शादी की जान होता है। लेकिन ऐसे लोगों से लोग दूर भागते हैं जो अच्छेखासे माहौल को बिगाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ते.

आमतौर पर दिल्ली, यूपी, हरियाणा पंजाब, बिहार आदि जगहों में बरातों में कुछ ज्यादा ही हंगामा देखने को मिलता है। सच बात तो यह है कि शादी में अगर कोई हंगामा, धमाल मस्ती न हो तो शादी का मजा ही नहीं होता।

फिल्म ‘हम आप के हैं कौन’ में 

माधुरी दीक्षित सलमान खान को खूब छेङती है. इस फिल्म में गाना ‘जूते दे दो पैसे ले लो’, ‘दीदी, तेरा देवर दीवाना…’ काफी मशहूर हुआ था। शादी के कई गाने फिल्मों में दिखाए गए हैं जिस में लड़कालड़की दोनों तरफ के लोग मस्ती करते, छेड़छाड़ करते नजर आते हैं.

असल जिंदगी में भी यह सब होता है लेकिन यही मस्तीमजाक रहे तो माहौल खुशनुमा नजर आता है, लेकिन मजाकमस्ती के नाम पर बदतमीजी और गुंडागर्दी शुरू हो जाए, लड़कियों को गलत ढंग से टच करना, बौडी शेमिंग करना अगर छेड़छाड़ में शामिल हो जाए तो माहौल खराब होने लगता है. ऐसे में, अच्छीखासी शादी भी लड़ाईझगड़े में तबदील हो जाती है.

इसलिए बहुत जरूरी है कि शादी के वक्त इस बात का खासतौर पर ध्यान रखें कि आप का किया हुआ मजाक किसी के दुख का कारण न बन जाए. मजाक उन्हीं से करें जो मजाक को मजाक की तरह लें और आप पर पलटवार करने की भी ताकत रखें. जो लोग मजाक को गंभीरता से ले लेते हैं और बुरा मान कर दुखी हो जाते हैं ऐसे लोगों के साथ मजाक न करें.

खतरनाक अंजाम

एक की शादी थी और उस की मां मोटी थी। वजन और बुढ़ापे की वजह से वह ठीक से खड़ी भी नहीं हो पा रही थी फिर भी वह सबकुछ भूल कर लड़के वालों के स्वागत की तैयारियों में जुटी हुई थी, तभी बारातियों में से एक बाराती ने उस औरत की बेइज्जती करते हुए कह दिया कि ओ आंटी, यहां ड्रम की तरह क्या खड़ी हो, जाओ जा कर पानी ले कर आओ.

पास ही खड़े उस औरत के बेटे ने उस बाराती को अपनी मां की बेइज्जती करते हुए देखा तो वह आपे से बाहर हो गया और उस बाराती को बुरी तरह पीट डाला.

इसी तरह एक शादी में बारात में शामिल होने वाली 2 बच्चियों को बेहद काली होने की वजह से किसी रिश्तेदार ने बेइज्जती करते हुए बारात में शामिल होने से मना कर दिया, यह कह कर कि अगर यह दोनों कलुआ लड़कियां बारात में शामिल होंगी तो शादी का शो खत्म हो जाएगा. यह सुनते ही वे दोनों लड़कियां रोती हुईं शादी से बाहर चली गईं जिसे देख कर किसी को भी अच्छा नहीं लगा.

कहने का मतलब यह है कि खूबसूरती और बदसूरती कुदरती देन है, लिहाजा उस बारे में कड़वे शब्द बोल कर किसी का मन न दुखी करें बल्कि मस्तीमजाक कर के और शराफत के दायरे में रह कर शादी का मजा लें.

जान पर न बन जाए

शादी के मौके पर ज्यादातर लड़के वाले लड़की वालों की शराफत को उन की कमजोरी समझ लेते हैं और उसी का फायदा उठाते हुए कई बार लड़के वाले लड़की वालों की लड़कियों के साथ बदतमीजी कर बैठते हैं, क्योंकि उस दौरान लड़की वालों को शादी संभालती होती है। इसलिए काफी हद तक वह मजाक या बेइज्जती सहन भी कर लेते हैं। लेकिन कई बार लड़के वालों को इस तरह भद्दा मजाक बहुत भारी भी पड़ जाता है.

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक खबर आई थी कि एक शादी के दौरान दूल्हे के दोस्त ने स्टेज पर आ कर दुलहन को ही छेड़ दिया था और दुलहन के साथ गलत तरीके से मस्ती करने लगे थे। यह मजाक दूल्हे को बिलकुल पसंद नहीं आया लेकिन माहौल खराब न हो इसलिए वह चुप था. लेकिन कुछ ही देर में दुलहन का भाई आया और उस लड़के को, जो बदतमीजी कर रहा था बहलाफुसला कर बाहर ले गया. बाद में पता चला की दुलहन के भाई ने उस छेड़छाड़ करने वाले लड़के को जान से मार कर उस के टुकड़ेटुकड़े कर के शादी के पंडाल के पीछे नाले में फेंक दिया था.

शादी के माहौल में लड़की वाले हों या लड़के वाले, कोई भी कमजोर नहीं होता। बस, वे खुशनुमा माहौल रखने के चक्कर में शांत रहते हैं, जिसे उन की कमजोरी बिलकुल न समझें वरना जान के लाले भी पड़ सकते हैं.

इसलिए बहुत जरूरी है कि अगर आप किसी शादी को ऐंजौय करना चाहते हैं तो मजाक करने की हद का हमेशा ध्यान रखें. शादी में किया गया मजाक हंसाने वाला हो न कि बेइज्जती करने वाला या दुख पहुंचाने वाला.

जानें दंगल गर्ल कैसे करती हैं अपना Self Care

कर्ली हेयर और खूबसूरत मुस्कान वाली दंगल गर्ल यानी बौलीवुड एक्ट्रैस सान्या मल्होत्रा अपनी बेहतरीन ऐक्टिंग, डांस, फिटनेस, फैशन, और फनी वीडियोज से अपने फैंस को लुभाती रहती हैं और अब उन्होंने अपनी ब्यूटी को बरकरार रखने के लिए कुछ खास बातें शेयर की वो बातें क्या हैं आइए जानते हैं-

हाल ही में सान्या मल्होत्रा एक फ़ूड प्रोडक्ट लौंच के मौके पर दिल्ली में नजर आईं. जहां पर उन्होंने मीडिया के कई सवालों का जवाब दिया. जब सान्या से उनके बिजी शेड्यूल में सेल्फ केअर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया, “कभी-कभी काम के चक्कर में मैं सो नही पाती इसलिए जब मौका मिलता है तो मैं खूब सोकर अपनी केअर करती हूं, हेल्दी खाना खा कर, वर्कआउट बहुत करती हूं, जिससे मैं एक्टिव और फिट रह सकूं इसके अलावा ग्लोइंग स्किन के लिए हर्बल चीजों से बने प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हूं जैसे-हल्दी, एलोवेरा, दही और बेसन को मिला कर पेस्ट बना कर फेस पर लगाती हूं. स्किन को हाइड्रेट करने के लिए खूब पानी पीती हूं इससे स्किन हेल्दी होने के साथ शाइन भी करती है.”

आपको बता दे सान्या मल्होत्रा इन दिनों अपनी फिल्म ‘मिसेज’ को लेकर चर्चा में है उन्होंने फिल्म “मिसेज” के लिए न्यूयार्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रैस का पुरस्कार जीता था. यही नहीं, उन्होंने इस फिल्म के लिए आईएफएफएम 2024 में बेस्ट एक्ट्रेस नौमिनेशन भी हासिल किया. अब ‘मिसेज’ का मेलबर्न इंडियन फिल्म फेस्टिवल 2024 में प्रीमियर होगा. जो 15 से 25 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा. ‘मिसेज’, मलयालम फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन किचेन’ का हिंदी कनवर्जन है. इस फिल्म में सान्या के अलावा कंवलजीत सिंह और निशांत दहिया भी मेन लीड में हैं.

एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने साल 2016 में ब्लौकबस्टर हिट फिल्म ‘दंगल’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्हें फिल्म ‘फोटोग्राफ’, ‘पटाखा’, ‘बधाई हो’, ‘पगलेट’, ‘जवान’, ‘कटहल’ और ‘सैम बहादुर’ फिल्मों में देखा गया था. अब सान्या, ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’, ‘ठग लाइफ’ और अनुराग कश्यप के साथ एक बेनाम फिल्म में नजर आएंगी.

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ शशांक खेतान द्वारा लिखित और निर्देशित है. यह फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें