रणबीर कपूर के साथ Sonakshi Sinha कभी नहीं करेंगी फिल्म !

Sonakshi Sinha  : बौलीवुड में कई ऐसी हीरोइन हैं, जो खास तौर पर कुछ हिट हीरोज के साथ काम करना नहीं चाहती. जिसमें से एक नाम आता है बिपाशा बसु का जिन्होंने इमरान हाशमी को छोटे कद वाला कहकर इमरान हाशमी के साथ फिल्म करने से इनकार कर दिया था. लेकिन बाद में अपनी गलती मानते हुए बिपाशा बसु ने इमरान हाशमी के साथ फिल्म राज 3 में काम किया.

बिपाशा की तरह प्रसिद्ध हीरोइन सोनाक्षी सिन्हा जो अपने अच्छे स्वभाव के लिए पहचानी जाती हैं उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर के साथ कोई भी फिल्म ना करने की बात की. सोनाक्षी सिन्हा के अनुसार सोनाक्षी के करियर के शुरुआत में उनको रणबीर कपूर के साथ एक फिल्म औफर हुई थी जिसमें रणबीर कपूर ने सोनाक्षी के साथ काम करने से इनकार कर दिया था. इसकी वजह थी सोनाक्षी का उम्र में बड़ा दिखना.

उस दौरान रणबीर कपूर ने निर्माता से सोनाक्षी को फिल्म से हटाने की मांग की. लेकिन निर्माता ने शत्रुघ्न सिन्हा के डर से रणबीर कपूर को फिल्म से हटा दिया. यही वजह है कि करियर की शुरुआत में इस कड़वे अनुभव के चलते सोनाक्षी ने रणबीर कपूर के साथ कभी भी काम न करने की कसम खाई है.

जानें दंगल गर्ल कैसे करती हैं अपना Self Care

कर्ली हेयर और खूबसूरत मुस्कान वाली दंगल गर्ल यानी बौलीवुड एक्ट्रैस सान्या मल्होत्रा अपनी बेहतरीन ऐक्टिंग, डांस, फिटनेस, फैशन, और फनी वीडियोज से अपने फैंस को लुभाती रहती हैं और अब उन्होंने अपनी ब्यूटी को बरकरार रखने के लिए कुछ खास बातें शेयर की वो बातें क्या हैं आइए जानते हैं-

हाल ही में सान्या मल्होत्रा एक फ़ूड प्रोडक्ट लौंच के मौके पर दिल्ली में नजर आईं. जहां पर उन्होंने मीडिया के कई सवालों का जवाब दिया. जब सान्या से उनके बिजी शेड्यूल में सेल्फ केअर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया, “कभी-कभी काम के चक्कर में मैं सो नही पाती इसलिए जब मौका मिलता है तो मैं खूब सोकर अपनी केअर करती हूं, हेल्दी खाना खा कर, वर्कआउट बहुत करती हूं, जिससे मैं एक्टिव और फिट रह सकूं इसके अलावा ग्लोइंग स्किन के लिए हर्बल चीजों से बने प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हूं जैसे-हल्दी, एलोवेरा, दही और बेसन को मिला कर पेस्ट बना कर फेस पर लगाती हूं. स्किन को हाइड्रेट करने के लिए खूब पानी पीती हूं इससे स्किन हेल्दी होने के साथ शाइन भी करती है.”

आपको बता दे सान्या मल्होत्रा इन दिनों अपनी फिल्म ‘मिसेज’ को लेकर चर्चा में है उन्होंने फिल्म “मिसेज” के लिए न्यूयार्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रैस का पुरस्कार जीता था. यही नहीं, उन्होंने इस फिल्म के लिए आईएफएफएम 2024 में बेस्ट एक्ट्रेस नौमिनेशन भी हासिल किया. अब ‘मिसेज’ का मेलबर्न इंडियन फिल्म फेस्टिवल 2024 में प्रीमियर होगा. जो 15 से 25 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा. ‘मिसेज’, मलयालम फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन किचेन’ का हिंदी कनवर्जन है. इस फिल्म में सान्या के अलावा कंवलजीत सिंह और निशांत दहिया भी मेन लीड में हैं.

एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने साल 2016 में ब्लौकबस्टर हिट फिल्म ‘दंगल’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्हें फिल्म ‘फोटोग्राफ’, ‘पटाखा’, ‘बधाई हो’, ‘पगलेट’, ‘जवान’, ‘कटहल’ और ‘सैम बहादुर’ फिल्मों में देखा गया था. अब सान्या, ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’, ‘ठग लाइफ’ और अनुराग कश्यप के साथ एक बेनाम फिल्म में नजर आएंगी.

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ शशांक खेतान द्वारा लिखित और निर्देशित है. यह फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें