FASHION TIPS: 44 साल की उम्र में भी लोगों को इंस्पायर करती हैं सोनाली बेंद्रे

बौलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे अपनी फिल्मों से ही नही बल्कि अपनी रियल लाइफ में भी लोगों को काफी इंस्पायर करती रहती हैं. साल 2018 में कैंसर होने के बाद से वह अमेरिका में रहकर अपना इलाज करवा रही थी, लेकिन हौस्पिटल में रहने के बाद भी वह अपने फैंस के लिए अपने सोशल मीडिया पर मैसेज शेयर करती रहती थीं. वहीं अब कैंसर से लड़कर जीतने के बाद भी 44 साल की उम्र में सोशल मीडिया पर अपने फैशन को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. छोटे बालों के साथ वह नए-नए लुक में नजर आती हैं, जो लोगों को इंस्पायर करता है. आज हम सोनाली बेंद्रे के कुछ ऐसे ही सिंपल और पार्टी वियर दोनों तरह के आउटफिट्स के बारे में बताएंगे.

1. सोनाली बेंद्रे की वाइट ड्रेस है परफेक्ट

अगर आपके भी छोटे बाल है और आप कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो सोनाली बेंद्रे की ये वाइट ड्रेस आपके लिए अच्छा औप्शन है. सिंपल वाइट ड्रेस के साथ आप वाइट शूज मैच करके अपने लुक को कूल बना सकती हैं. ये आपके लुक को नया बनाने में मदद करेगा.

 

View this post on Instagram

 

I call this #BeachTherapy ?? @discoversoneva #DiscoverSoneva #ExperienceSoneva #SonevaKiri

A post shared by Sonali Bendre (@iamsonalibendre) on

ये भी पढ़ें- फैस्टिव सीजन में एथनिक फैशन के रंग

2. वाइट पैंट के साथ शर्ट करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

Stepping into my day with a smile and comfy pants ??

A post shared by Sonali Bendre (@iamsonalibendre) on

अगर आप पैंट पहनने में कम्फरटेबल हैं तो सोनाली की तरह वाइट पैंट के साथ प्रिंटेड शर्ट ट्राय करें. ये आपके लुक को सिंपल लेकिन ट्रेंडी दिखाने में मदद करेगा. साथ ही ये लुक कम्फरटेबल आपके लिए परफेक्ट औप्शन है.

3. फ्लोरल जंपसूट करें ट्राय

जंपसूट आजकल ट्रेंड में है. अगर आपके बाल छोटे हैं तो जंपसूट आपके लिए अच्छा औप्शन है और अगर उसमें फ्लोरल का कौम्बिनेशन है तो ये कूल के साथ-साथ ट्रेंडी औप्शन रहेगा. सिंपल लेकिन एलीगेंट लुक के लिए ये आउटफिट आपके लिए अच्छा औप्शन रहेगा.

4. साड़ी के साथ शूज का कौम्बिनेशन करें ट्राय

अगर आप किसी कारण हील्स नही पहन सकते तो सोनाली का साड़ी के साथ शूज का औप्शन आपके लिए परफेक्ट है. सिपंल प्लेन कौटन की साड़ी के साथ चेक पैटर्न वाला ब्लाउज और वाइट शूज आपके लुक को कूल के साथ-साथ ट्रेडिशनल और कम्फरटेबल दिखाने में मदद करेगा.

ये भी पढ़ें- हेल्दी गर्ल्स के लिए परफेक्ट है ‘मिशन मंगल’ एक्ट्रेस के ये आउटफिट

सोनाली बेंद्रे: पहले लड़ी कैंसर से जंग, अब मिला आई एम वुमन अवार्ड

सुष्मिता सेन और सोनम कपूर के बाद अब सोनाली बेंद्रे को आई एम वूमन अवौर्ड से नवाज़ा गया. हार्वर्ड और IE के भूतपूर्व छात्र करण गुप्ता और IE बिज़ेनस स्कूल द्वारा शुरू किये गये अनोखे आई एम वूमन अवौर्ड्स महिला की उपलब्धियों का जश्न मनाता है और उनकी ताक़त को पहचानता है. इसकी शुरुआत चार साल पहले की गई थी. ये कार्यक्रम एक ऐसा अभियान है जिसका मानना है कि महिलाएं शक्ति का भंडार हैं. इस मंच पर हर साल ताक़तवर महिलाएं अपनी निजी और प्रोफ़ेशनल ज़िंदगी के बारे में बात करती हैं जिसके ज़रिए वो तमाम महिलाओं को प्रेरित करती हैं.

यह भी पढ़ें- Bharat Trailer: कैटरीना हुईं ट्रोल्स का शिकार, लोगों ने ऐसे उड़ाया मजाक

आई एम वूमन अवौर्ड्स के चौथे संस्करण के‌ दौरान एक बार फिर से महिला अचीवर्स द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में कामयाबी हासिल करने का जश्न‌ मनाया गया और ऐसी महिलाओं द्वारा किये गये अद्भुत कार्यों को सम्मानित किया गया. इस साल इस पुरस्कार से नवाज़े जानेवालों की फ़ेहरिस्त में अभिनेत्री और लेखिका सोनाली बेंद्रे, व्यवसाई और‌ डिज़ाइनर नीता लुल्ला, सामाजिक कार्यकर्ता सिंधुताई सकपाल, इंफ़ोसिस की लर्निंग हेड किशा गुप्ता, जेनेसिस की को-फ़ाउंडर दीपिका गेहानी, लेखिका प्रिया कुमार, सामाजिक‌ कार्यकर्ता और वकील दीपिका सिंह रजावत और सामाजिक कार्यकर्ता निहारी मंडाली शामिल हैं. इस शो को होस्ट किया पावर वूमन मानसी जोशी रौय और गायिका मानसी स्कौट ने. दोनों‌ के साथ साथ कार्यक्रम का संचालन अभिनेता और निर्देशक रोहित रौय, तनुज विरमानी और प्रवीण दबास ने किया. इस प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह में ज़ाएद खान,‌ सुलेमान मर्चेंट, आरती और कैलाश सुरेंद्रनाथ, संदीप सोपारकर आदि उपस्थित थे. इनके अलावा 2017 में हुए आई एम वूमेन अवौर्ड्स की विजेता क्रिषिका लुल्ला और 2016 की विजेता किरण बावा, महेका मीरपुरी और रेश्मा मर्चेंट भी मौजूद थीं.

यह भी पढ़ें- आखिर क्यों मीडिया से नाराज हैं शाहरुख खान!

इस साल हुई परिचर्चा में इस बात पर विशेष ज़ोर दिया गया कि किस तरह से बिज़नेस में दिलचस्पी लेनेवाली महिलाओं का सशक्तिकरण किया जाये और किस तरह से वो सभी मिलकर अपने-अपने समाज की मदद कर सकती हैं.

एक लम्बे समय तक न्यूयौर्क में हाई ग्रेड कैंसर का इलाज कराकर हाल ही में काम पर लौटीं सोनाली बेंद्रे ने‌ कहा, “मेरी मां अक्सर कहा करती थी कि कब तक जब कि आप आर्थिक रूप से स्वतंत्रत न हो जाओ, तब तक शादी मत करो. अगर आप आर्थिक रूप से स्वतंत्र नहीं हो तो आप अपने लिये कभी खड़े नहीं हो सकोगे. फिर ये आप पर निर्भर करता है कि आप अगले दिन ही हार मान जाओ. वो अलग बात है.‌ ये आपकी च्वाइस है. मगर आपको अपनी शुरुआत आर्थिक रूप से एक स्वतंत्र व्यक्ति के तौर पर करनी पड़ेगी.
इस तरह से रिश्तों में एक किस्म की बराबरी भी बनी रहती है।”

बेहद उत्साहित नज़र आ रहीं सोनाली ने आगे कहा, “मुझे हमेशा से अवौर्ड्स और रिवौर्ड्स दोनों ही पसंद रहे हैं मगर अवौर्ड्स के लिए मेरे दिल में एक अलग ही जगह रही है. मुझे लगता है कि करण गुप्ता एज्युकेशन फ़ाउंडेशन बहुत अच्छा काम‌ कर रहा है. ऐसे में मेरे लिए ये अवौर्ड और ज़्यादा मायने रखता है.”

यह भी पढ़ें- ‘Bharat’ का नया पोस्टर रिलीज, सलमान के साथ दिखीं कैटरीना

अन्य पुरस्कार विजेताओं ने भी इस साल पुरस्कार जीतने पर अपनी ख़ुशी साझा की. 2018 में आई एम वूमन अवौर्ड से सुष्मिता सेन, टाटा ग्रुप की इंडस्ट्रियलिस्ट लिया टाटा, अभिनेत्री और आरजे मलिश्का मेंडोसा, सामाजिक कार्यकर्ता ज्योति धावाले और प्रीति श्रीनिवासन, एडवोकेट आभा सिंह और दानदाता मिशेल पूनावाला, अंतर्राष्ट्रीय डिज़ाइनर शेन पिकॉक और व्यवसायी भावना जसरा को दिया गया था. वहीं 2017 में आई एम पुरस्कार अमृता फ़डनवीस, लक्ष्मी अग्रवाल, गौरी सावंत, फ़राह अली खान, मालिनी अग्रवाल, शाहीन मिस्त्री और क्रिषिका लुल्ला को प्रदान किया गया था. अगर 2016 की बात की जाये तो ये पुरस्कार सोनम कपूर, रेशमा मर्चेंट,‌ महेका मीरपुरी, रौनक रौय, देविता सराफ़, किरण बावा, निशा जामवाल, अमृता रायचंद, रूबल नागी और लकी मोरानी को दिया गया था.

edited by-rosy

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें