Sonam Kapoor ने डियोर ऑटम शो में बिखेरा जलवा

Sonam Kapoor : बौलीवुड की आइकन और ग्लोबल फैशन म्यूज़ सोनम कपूर ने डियोर ऑटम शो 2025 में अपनी मौजूदगी से सभी का ध्यान आकर्षित किया.जापान की सांस्कृतिक राजधानी क्योटो में आयोजित इस शो में सोनम ने डियोर प्री-फॉल 2025 के शानदार परिधान में शिरकत की और अपने अंदाज़ में गरिमा व स्टाइल का संगम प्रस्तुत किया. वह इस शो में भाग लेने वाली एकमात्र बौलीवुड स्टार रहीं.

डियोर की ब्रांड एम्बेसडर के रूप में, सोनम ने एक बार फिर अपनी विशिष्ट एलिगेंस और सादगी का परिचय दिया. यह शो क्योटो के प्रसिद्ध टो-जी मंदिर में आयोजित किया गया, जिसमें सोनम कई प्रतिष्ठित मेहमानों के साथ शामिल हुईं.

सोनम को उनकी बहन रिया कपूर ने स्टाइल किया था. उन्होंने अपनी डियोर लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिन्हें फैशन क्रिटिक्स और फैन्स से काफी सराहना मिली.

इस शो में भाग लेने पर सोनम कपूर ने कहा, जापान हमेशा मेरे दिल के बेहद करीब रहा है. शादी के बाद मैं अपने पति के साथ क्योटो कई बार आई हूं और यहां के लोगों की गर्मजोशी और अपनापन महसूस किया है.इस साल डियोर एम्बेसडर के तौर पर लौटना मेरे लिए और भी खास है.

ये कोई राज़ नहीं कि डियोर अपने फैशन शो को बेहद खास और यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ता. इन शोज़ में स्टाइल और सांस्कृतिक प्रामाणिकता का सुंदर संगम देखने को मिलता है. डियोर प्री-फौल 2025 शो भी इसका एक शानदार उदाहरण है. मारिया ग्राजिया चिउरी द्वारा प्रस्तुत यह कलेक्शन जापान की समृद्ध विरासत और डियोर की शाश्वत शैली को एक साथ पिरोता है.

रेड कार्पेट पर ट्रेंड में है स्टेटमेंट कोट फैशन, Sonam Kapoor के बाद सेलिब्रिटी Rick Roy भी किए फौलो

Sonam Kapoor : हाल ही में कई अंतरराष्ट्रीय हस्तियों को बड़े और बोल्ड स्टेटमेंट कोट पहने देखा गया है, जो इस सर्दी के मौसम में एक प्रमुख ट्रेंड बन चुका है. ऐक्ट्रैस सोनम कपूर को पिछले हफ्ते एक इवेंट में यह ट्रेंड अपनाते देखा गया था, और इस हफ्ते सेलिब्रिटी डिजाइनर और स्टाइलिस्ट रिक राय भी एक अन्य इवेंट में इसी ट्रेंड को फौलो करते नजर आए. उन्होंने एक बड़ा और बोल्ड स्टेटमेंट कोट पहना था.

फैशन की दुनिया ट्रेंडसेटर

रिक राय हाल ही में फैशन की दुनिया में एक ट्रेंडसेटर बनकर उभरे हैं और हर रेड कार्पेट पर अपनी अनोखी स्टाइल से सुर्खियां बटोर रहे हैं. उनका फैशन सेंस अनोखा और रोमांचक होने के साथसाथ गहराई भी लिए हुए है. वह रीसायकल और री-यूज़ की फिलौसफी में विश्वास रखते हैं. रिक कहते हैं, “फैशन को रोमांचक और खुशियों से भरपूर होना चाहिए, लेकिन यह व्यर्थ नहीं होना चाहिए.”

रेड कार्पेट पर फैशन के नए आयाम

ऐसा कहा जा सकता है कि भारत में बड़े कोट का ट्रेंड आधिकारिक रूप से वापस आ गया है. रिक रॉय, जिन्होंने अक्षय कुमार, मलाइका अरोड़ा, विद्या बालन, सोनम कपूर, इमरान हाशमी, सोनाक्षी सिन्हा और अब इब्राहिम अली खान जैसे कई सेलेब्रिटीज के साथ काम किया है, न केवल फिल्मों में दिलचस्प किरदारों के लुक्स क्रिएट कर रहे हैं, बल्कि रेड कार्पेट पर भी फैशन के नए आया स्थापित कर रहे हैं.

Paris Fashion Week : सोनम कपूर ने बिखेरा फैशन का जलवा, ब्लैक लुक में ढाया कहर

Paris Fashion Week : ग्लोबल फैशन आइकौन सोनम कपूर ने पेरिस में आयोजित क्रिश्चियन डिओर स्प्रिंग-समर 2025 वीमेंस वियर शो में अपनी शानदार उपस्थिति से सभी को एक बार फिर मंत्रमुग्ध कर दिया. उन्होंने क्रिश्चियन डिओर क्रूज 2025 कलेक्शन से एक आकर्षक ब्लैक एंसेंबल पहनकर सबका ध्यान खींचा. फैशन की दुनिया में अपनी पहचान साबित करते हुए, सोनम की यह उपस्थिति उनकी ग्लोबल फैशन म्यूज की छवि को और भी मजबूत करती है. यह प्रतिष्ठित और अत्यधिक महत्वपूर्ण इवेंट, जो ग्लोबल फैशन कैलेंडर के सबसे बहुप्रतीक्षित आयोजनों में से एक है, इसमें सोनम एकमात्र भारतीय सेलिब्रिटी थीं.

सोनम ने ब्लैक रंग का एक शानदार आउटफिट पहना था, जिसमें कंधे पर नाजुक फूलों की कढ़ाई से सजे एक सजीले ट्रैंच कोट के साथ एक वाल्यूमिनस स्कर्ट और स्ट्रक्चर्ड कौर्सेट शामिल था. उनका लुक आधुनिक एलिगेंस और पेरिसियन इतिहास का बेहतरीन मिश्रण था. उन्होंने चेन डिटेल्स वाले बोल्ड कौम्बैट बूट्स के साथ अपने लुक को पूरा किया, जो उनकी उपस्थिति में एक सशक्त और अद्वितीय स्टाइल जोड़ता है. उनका यह एंसेंबल डिओर की कालातीत कला और समकालीन नवाचार को दर्शाते हुए एक फैशन और व्यक्तित्व का प्रतीक बना.

क्रिश्चियन डिओर स्प्रिंग-समर 2025 वीमेंस वियर शो में शामिल होकर सोनम कपूर ने कहा, “डिओर ने हमेशा क्रिएटिविटी और एलिगेंस की सीमाओं को आगे बढ़ाया है, और उनकी इस दृष्टि को साकार होते देखना हमेशा एक सौभाग्य की बात होती है. यह कलेक्शन, अपनी जटिल कारीगरी और विरासत के अनूठे उत्सव के साथ, एक सच्ची कृति थी. हर डिओर शो कला और फैशन के सफर जैसा लगता है, और आज का इवेंट भी इससे अलग नहीं था. मैं डिओर पहनने और इस प्रतिष्ठित ग्लोबल मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए बेहद सम्मानित महसूस कर रही हूं, जहां परंपरा और आधुनिकता का मेल अद्भुत तरीके से गूंजता है.”

सोनम कपूर की इस शो में उपस्थिति ने डिओर के साथ उनके लंबे जुड़ाव को और पुख्ता किया है. बौलीवुड स्टार सोनम निस्संदेह पौप कल्चर की प्रेरणा हैं और भारत में फैशन की आखिरी आवाज मानी जाती हैं!

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें