बौलीवुड में आजकल स्टार किड्स का ट्रोल होना एक ट्रैंड बन गया है. हाल ही में एक्टर अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन दादा वीरू देवगन के निधन के एक दिन बाद सलून जाने पर ट्रोल हो गई थी. वहीं अब स्टार किड्स के ट्रोलिंग के किस्सों में मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के बेटे अरहान खान का नाम भी जुड गया है.
मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आए थे नजर
दरअसल, मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के बेटे अरहान कुछ दिन पहले एक मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आए थे. जिसकी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
ये भी पढ़ें- जाह्नवी कपूर की बहन ने पहना सलवार कुर्ता, लोगों ने कर दिया ट्रोल
मिस्ट्री गर्ल के साथ वायरल फोटोज में लोगों ने जमकर किए कमेंट
ट्रोलर्स ने अरहान की वायरल फोटोज पर कमेंट करना शुरू कर दिया है. साथ ही अरहान को ट्रोलर्स ने कमेंट में लड़की कहना शुरू कर दिया. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि अरहान को अपने लुक्स पर काफी काम करने की जरुरत है.
सलमान खान के भांजे आहिल भी हुए थे ट्रोलिंग का शिकार
कुछ दिन पहले ही सलमान खान के भांजे आहिल को भी ट्रोलर्स ने अपना निशाना बनाया था. जिसके बाद सलमान की बहन अर्पिता ने ट्रोलर को इस मामले में करारा जबाव दिया था.
हाल ही में मां मलाइका भी हो चुकी हैं ट्रोलिंग का शिकार
It’s ok kusum… spread love… the street dancer is watching you… ? https://t.co/f91kscWJUp
— Arjun Kapoor (@arjunk26) May 28, 2019
मलाइका को भी अभी अर्जुन कपूर के चलते ट्रोलर्स के गुस्से का शिकार होना पड़ा था. ट्रोलर्स ने सोशल मीडिया पर मलाइका और अर्जुन के रिश्ते की तुलना श्रीदेवी और बोनी कपूर से की थी.
ये भी पढ़ें- फिर ट्रोल हुई अजय देवगन की बेटी, जानें क्यों फूटा लोगों का गुस्सा
बता दें, अरबाज खान और मलाइका का डिवोर्स हो चुका है और वह अपनी-अपनी लाइफ में आगे भी बढ़ चुके हैं. लेकिन देखा जाए तो अलग होने के बाद भी मलाइका और अरबाज अपने बेटे को पूरा-पूरा समय देते हैं. अक्सर दोनों को बेटे के साथ लंच और डिनर पर जाते हुए देखा जा चुका है. ऐसे में अब देखना होगा कि अर्पिता खान की तरह क्या अपने बेटे के लिए मलाइका या फिर अरबाज में से कोई सामने आकर ट्रोलर्स को जवाब देतें हैं या नहीं?