स्टार प्लस पर आने वाले शो गुम है किसी के प्यार में जल्द ही लीप लेने वाला है. शो में और अधिक ड्रामा होगा और नये ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलेंगे.
शो में एक्टर करणवीर बोहरा ग्रैंड एंट्री लेंगे और एक साइको का रोल निभाएंगे. इश नए रोल के साथ दर्शकों को शो में नया मसाला मिलेगा. शो में बड़े बदलाव के चलते शक्ति अरोड़ा शो से बाहर हो रहे हैं. हालांकि एक्ट्रेस भविका शर्मा शो में रहेंगी. शो की रेटिंग्स को बढ़ाने के लिए शो में 10 साल का लीप लिया जा रहा है.
View this post on Instagram
शो में नए ट्विस्ट और टर्न्स के बाद भी टीआरपी नहीं बढ़ रही थी के इसलिए शो के मेकर्स ने शो में लीप लेने का निर्णय लिया है. कई कलाकारों का कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म हो रहा है जो इस निर्णय के पीछे का एक बड़ा कारण है. हालांकि रीसेंट डेवेलेपमेंट्स को लेकर प्रोडक्शन हाउस और चैनल की ओर से ज्यादा कुछ नहीं कहा गया है.
इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान शो में लीप को लेकर एक्टर शक्ति अरोड़ा ने बताया था कि उन्हें शो में लीप के बारे में कुछ नहीं पता है हालांकि आर्टिकल्स में उन्होंने इसके बारे में पढ़ा है. उन्होंने कहा था कि उन्हें अभा क्लैरिटी नहीं है लेकिन इतना जरूर है कि शो में नया कैरेक्टर जुड़ने वाला है.
इससे पहले भी शक्ति अरोड़ा ने कलर्स पर प्रसारित होने वाले एकता कपूर के शो मेरी आशिकी तुमसे ही में इशान का रोल किया था जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था. जी टीवी पर आने वाले शो कुंडली भाग्य में 10 सालों का लीप लिया गया था जिसके कारण शक्ति ने शो छोड़ दिया था.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि गुम है किसी के प्यार में के पहले सीजन में नील भट्ट, आयशा सिंह और एश्वर्या शर्मा ने मेन रोल्स किए थे और शो बहुत अच्छा चला था. लीप के बाद शो में शक्ति अरोड़ा, भविका शर्मा और सुमित सिंह की एंट्री हुई थी. यह लीप शो में दूसरा लीप है.