बालों को स्ट्रेट करने का सही तरीका

आजकल स्ट्रेट हेयर का फैशन है. बालों को स्ट्रेट करने का सही तरीका जानना बहुत जरूरी है क्योंकि गलत तरीके से आपके बालों को नुकसान हो सकता है. निश्चय ही हम आपको यह सलाह नहीं देंगे कि आप रोज अपने बालों को सीधा करें. परन्तु क्या आप जानते हैं कि यदि आप इसे सही तरीके से करेंगी तो आपको रोज बालों को सीधा करने की जरूरत नहीं होगी और एक बार सीधा करने पर बाल कुछ दिनों तक सीधे ही रहेंगे.

यदि आपके बाल सीधे ही हैं तो आपको अधिक मेहनत करने की आवश्यकता नहीं है. परन्तु यदि आपके बाल वेवी या कर्ली हैं तो इसमें कुछ समय लग सकता है. इन सलाहों को माने और सही तरीके से अपने बालों को स्ट्रेट करें.

कंघी करें

अपने बालों को कंघी करें ताकि इसमें कोई गठान न रह जाए. उलझे हुए बाल होने से बालों को सीधा करने से तकलीफ होती है और बालों को नुकसान भी होता है. बालों को सीधा करने की प्रक्रिया में यह सबसे महत्वपूर्ण चरण है जिसे छोड़ना नहीं चाहिए.

हीट प्रोटेक्ट

यदि आप अपने बालों को स्ट्रेट कर रही हैं तो हीट प्रोटेक्टिंग क्रीम या मिस्ट का उपयोग बहुत आवश्यक है. हीट स्टाइलिंग से आपके बालों को नुकसान होता है और इस तरह के स्प्रे या क्रीम आपके बालों और हीट टूल्स के बीच एक रोधक बना देते हैं.

ये भी पढ़ें- Skincare Tips In Hindi: खूबसूरती को चार चांद लगाए नारियल

ब्लो ड्राय

बालों को प्रोटेक्ट करने के बाद ब्लो ड्राय से अपने बालों को सेट करें. ब्लो ड्राय करने के बाद आप अगले चरण की तरफ बढ़ सकते हैं.

बालों को बांटें

अब जब आपके बाल सेट हो चुके हैं तो बालो को छोटे छोटे भागों में बांटे और उनमें क्लिप लगायें. इन सेक्शन का आकार आपकी सहूलियत के अनुसार रखें.

सेक्शंस को सीधा करें

अब एक सेक्शन को छोड़ें और एक समय में एक सेक्शन को सीधा करें. आपको प्रत्येक सेक्शन पर एक से अधिक बार भी स्ट्रेटनर चलाना पड़ सकता है जब तक यह ठीक तरह से स्ट्रेट न हो जाएं. यदि आप पहली बार स्ट्रेटनर का उपयोग कर रही हैं तो इसका संभालकर उपयोग करें और जब बालों में कंघी करें या सेक्शन बनायें तब इसे दूर रखें.

सीरम

सीरम का उपयोग करके बालों को सेट करें. इससे बाल अधिक समय तक स्ट्रेट बने रहेंगे और बालों में चमक भी आएगी.

ये भी पढ़ें- Winter Special: सर्दियों में करें मेकअप तो इन ग़लतियों से बचें

मुझे बालों को स्ट्रेट करने का सही तरीका बताएं?

सवाल-

बहुत समय से मैं बालों को घर में ही स्ट्रेट करती हूं लेकिन उस का रिजल्ट पार्लर जैसा नहीं मिलता है. मुझे बालों को स्ट्रेट करने का सही तरीका बताएं?

जवाब-

जब आप पार्लर या क्लीनिक में बाल स्ट्रेटनिंग करवाती हैं तो उस को करने वाले लोग नौर्मली ऐक्सपर्ट्स होते हैं जो बालों की पतलीपतली लेयर्स के स्ट्रेटनिंग करने में यूज किया जा रहे स्ट्रेटनिंग सल्यूशन की क्वालिटी भी बहुत अच्छी होती है, जिसे आप घर में उतने अच्छी तरीके से यूज नहीं कर पाती हैं. इसलिए बेहतर यही है रोजरोज घर में स्ट्रेटनिंग करने के बदले आप परमानेंट स्ट्रेटनिंग करवा लें जिस से पार्लर जैसे स्थायी रूप से बाल सीधे आप को मिलेंगे.

स्ट्रेट बाल रखने के लिए आप बालों में परमानेंट हेयर ऐक्सटेंशन भी करवा सकती हैं. यदि परमानेंट हेयर ऐक्सटेंशन नहीं करवाना चाहती हैं तो जब भी बाहर जाएं टेंपरेरी हेयर ऐक्सटेंशन लगा कर भी बालों को सेट कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें-

स्‍ट्रेट हेयर स्‍टाइल आज कल काफी ट्रेंड में है और यह हर चेहरे पर सूट भी करता है. आजकल हमारे पास स्ट्रेटनर होता है जिसके चलते हम घर पर ही बेहद आराम से जब चाहे तब बालों के स्ट्रेट कर लेते हैं. लेकिन अपने बालों को बार बार इस तरह से स्‍ट्रेट करना बड़ा ही नुकसानदायक हो सकता है. तो ऐसे में आप कुछ नेचुरल तरीका अपना सकती हैं. बालों को स्‍ट्रेट करने के लिये यहां पर कुछ होममेड हेयर पैक दिये जा रहे हैं, तो जरा ध्‍यान दीजिये.

1. आमला पाउडर और‍ शीकाकाई हेयर पैक

आधा कप आमला पाउडर, आधा कप शिकाकाई पाउडर तथा उतनी ही मात्रा चावल के आटे की 1 कटोरे में मिलाएं. अब उसमें 2 अंडा डाल कर पेस्‍ट बना लें. इस पैक को बालों में लगाएं और 1 घंटे बाद सिर धो लें. आप इस पैक को हफ्ते में दो बार लगा सकती हैं. लगातार प्रयोग से आपके बाल अपने आप ही स्‍ट्रेट हो जाएंगे.

पूरी खबर पढ़ने के लिए- इन हेयर पैक से करें बालों को स्ट्रेट

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem
अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें