कैसा हो आपका ड्रैसिंग सैंस

हर कोई चाहता है कि वह औरों से कुछ हट कर व आकर्षक दिखे. लोगों में उस की पहचान बने. वह सभी का चहेता बने, पर यह सबकुछ तभी संभव है, जब आप की ड्रैसिंग सैंस भी उतनी ही अच्छी हो, जितनी कि आप के काम करने की क्षमता. लोगों के बीच अपनी अलग छवि बनाने के लिए आप में ड्रैसिंग सैंस का होना बहुत जरूरी है.

आजकल अच्छे कपड़ों की तारीफ हर जगह होती है. चाहे औफिस हो, पार्टी हो या अन्य कोई फंक्शन, सब जगह ड्रैसिंग सैंस काफी माने रखती है. रंगों के मामले में खास ध्यान रखना पड़ता है. सोबर कलर्स पर्सनैलिटी को निखारते हैं. माहौल के मुताबिक कपड़े पहनें. ड्रैस ऐसी पहननी चाहिए जो आप की बौडी को सूट करे.

अपने प्रोफैशन के हिसाब से अपनी ड्रैस का चयन करें. आप पर कौन सा रंग ज्यादा फबता है, उसी के अनुसार पहनें. इन सब के अलावा और भी कुछ ऐसी जानकारियां हैं, जो आप की छवि बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं :

उठनेबैठने व चलने के सही तरीके के साथसाथ आप का ड्रैसिंग सैंस भी अटै्रक्टिव होना चाहिए. केवल खूबसूरती से बात नहीं बनती, इस के लिए आप को माहौल के अनुरूप कपड़ों का चयन करना भी आना चाहिए.

औफिशियल मीटिंग में लाइट कलर के कपड़े पहन कर जाना चाहिए. फौर्मल ड्रैस औफिस के लिए ज्यादा उपयोगी होती है. चटकफटक वाली ड्रैस व्यक्ति की ओछी मानसिकता को दर्शाती है.

डार्क सूट के साथ सफेद रंग की शर्ट पहनें. यह क्लासिक लुक देती है. अन्य कलर्स की पैंट के साथ भी यह पहनी जा सकती है.

छोटे व मोटे कद पर डबल ब्रेस्ट सूट जैकेट अच्छी नहीं लगती. जहां तक संभव हो कलर्स में मिक्स्ड ऐंड मैच को अपनाएं. डार्क के साथ लाइट, लाइट के साथ डार्क का कांबिनेशन आकर्षक लुक देता है. सेमी फौर्मल लुक के लिए ब्ल्यू ब्लेजर के साथ हलके रंग का ट्राउजर ज्यादा फबता है. यह पर्सनैलिटी को भी आकर्षक बनाता है.

लंबी हाइट पर टू बटन सिंगल ब्रेस्ट सूट जैकेट अच्छी दिखती है. यह पार्टी और औफिस में खूब शान बढ़ाती है.

डबल ब्रेस्ट सूट जैकेट स्लिम और लंबे कद पर खूब जमती है. छोटे व मोटे कद वालों पर यह अच्छी नहीं लगती. इसलिए इसे वे ही पहनें, जो लंबे और पतले हैं.

वाइट शर्ट को अपनी पहली पसंद बनाएं. यह हर कलर की पैंट के साथ पहनी जा सकती है. वाइट शर्ट लुक में पोजिटिव चेंज के साथसाथ आप की उपस्थिति को महत्त्वपूर्ण भी बनाती है.

टाई ऐसी पहनें, जो न तो ज्यादा लंबी हो और न ही ज्यादा छोटी. यह सूट या पैंटशर्ट पर मैच करती हुई होनी चाहिए. कलर्स पर विशेष ध्यान दें.

जूते ड्रैस के अनुरूप पहनने चाहिए. अगर छोटा कद हो तो ऊंची हील के शूज आप की लंबाई को दर्शाने के साथसाथ आप की स्मार्टनैस को भी दिखाते हैं. प्लेन लैदर के जूते पहनें.

ड्रैसिंग सैंस के साथसाथ आप का बौडी पोस्चर भी माने रखता है, जो आप की पर्सनैलिटी में चार चांद लगाता है.

निष्कर्षत: यही कहा जा सकता है कि आप इस बात को अपने दिमाग से निकाल फेंकें कि आप का खूबसूरत होना ही आप को आकर्षण का केंद्र बनाएगा, ऐसा नहीं है. खूबसूरती के साथसाथ कपड़ों का चयन भी माने रखता है. सही माने में आप तभी लोगों की चाहत बनेंगे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें