मैने प्रीति का बौयफ्रेंड नहीं छीना था: सुचित्रा पिल्लई

बौलीवुड एक्ट्रेस सुचित्रा पिल्लई ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया है कि एक्ट्रेस प्रीति जिंटा और उनके पति लार्स जेल्डसन के बीच ब्रेकअप उनके कारण नहीं हुआ था.

एक इंटरव्यू के दौरान सुचित्रा ने बताया कि प्रीति और मैं दोनों दोस्त नहीं थे लेकिन हमारा एक कॉमन फ्रेंड था जिससे हम दोनों की पहचान हुई थी. सुचित्रा ने कहा कि लार्स और प्रीति ने एक दूसरे के कुछ समय तक डेट किया. लेकिन यह हम दोनों के मिलने से पहले था. उनके ब्रेक अप का कारण सुचित्रा नहीं थी.

सुचित्रा ने बताया कि कई मैगजींस के कवर पर लिखा था कि वो एक बॉयफ्रेंड स्नैचर हूं. इसके अलावा सुचित्रा पर एंड्रयू कॉउइन को डेट करना शरू किया जिनकी पार्टनर अचला सेहदेव थीं. इन दोनों के ब्रेकअप का कारण भी सुचित्रा को माना गया. इसके बाद एंड्रयू के साथ सुचित्रा का रिश्ता भी नहीं चला.

साल 2005 में सुचित्रा और लार्स की शादी हो गई. दोनों की एक बेटी हा अन्निका. साल 2016 में प्रति ने भी ऑस्ट्रेलियन नागरिक जीन गुडइनफ से शादी कर ली. इन दोनों के दो बच्चे हैं जिया और जय हैं जिनका जन्म साल 2021 में सरोगेसी से हुआ है.

आपको बता दें कि प्रीति बहुत सालों के बाद बिग स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं. वो सनी देओल के साथ फिल्म लाहौर 1947 में काम कर रही हैं. यह फिल्म अभिनेता आमिर खान ने प्रोड्यूस की है. इससे पहले प्रीति जिंटा सनी के साथ फिल्म हीरो- लवस्टोरी ऑफ स्पाई, फर्ज और भैयाजी सुपरहिट में काम कर चुकी हैं. यह फिल्म राजकुमार संतोषी ने डायरेक्ट की है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mansi Kapadia (@mansi_kapadia)

आपको बता दें कि फिल्म दिल चाहता है में सुचित्रा और प्रीति ने साथ में काम किया था. इस फिल्म में सुचित्रा सैफ अली खान की गर्लफ्रेंड बनी थी जबकि प्रीति ने आमिर खान की दोस्त का रोल किया था.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें