सीरियल ‘‘अनुपमा’’ में वनराज शाह के किरदार ने अभिनेता सुधांशु पांडे को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. वैसे पिछले दो दशक से उद्योग से जुड़े हुए सुधांशु पांडे भारत के पहले लड़कों के बैंड का हिस्सा रहे हैं और इस बैंड का हिस्सा होकर वह बेहतरीन गायक के रूप में पहचाने जाते थे. उन्होने कई टीवी सीरियलों के अलावा ‘सिंह इज किंग’, ‘खिलाड़ी 420’, ‘सिंघम’ दस का खिलाड़ी, 2. 0 जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं.
हाल ही में संपन्न ‘भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कार’ में सुधांशु पांडे को सीरियल ‘अनुपमा’ में वनराज के किरदार को निभाने के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से नवाजा गया. यह पुरस्कार आज उद्योग के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक है. इसे जीतने पर सुधांशु पांडे कहते हैं, ‘‘मैं अपने लिए इससे बेहतर नई शुरुआत नहीं मांग सकता था. लंबे अंतराल के बाद मैं टीवी पर वापस आया हूं. यह मेरा पहला डेली सोप है. अभी इसका प्रसारण शुरू हुए सिर्फ 6 -7 माह ही हुए हैं, ऐसे में इस सीरियल के किरदार के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ अभिनेता’ का पुरस्कार मेरे लिए ईश्वरीय आशिर्वाद से कम नहीं है. मैंने जो मेहनत की है, उसका फल मिल गया. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि अन्य कलाकार मेहनत नहीं करते हैं. लेकिन मुझे लगता है कि जब लोग हमारे अच्छे काम को स्वीकार करते हैं, हमोर काम को सराहते हैं, तभी वह हमें पुरस्कृत करने के लिए वोट करते हैं. और हमें पुरस्कार जीतने का अवसर मिलता है. इसलिए मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं. वैसे वनराज का किरदार काफी दिलचस्प है. इसलिए दर्शकों ने इसे पंसद किया . मेरी राय में वनराज एक ऐसा किरदार है, जिससे दर्शक प्यार नहीं करते, बल्कि इससे नफरत करना पसंद करते हैं, मैं इसे कैसे पसंद करूंगा. मुझे लगता है कि वनराज शाह के व्यवहार और वनराज शाह के बहुत ही अप्रत्याशित स्वभाव के कारण यह सीरियल दिलचस्प बनता है. ’’
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- काव्या को छोड़ अनुपमा के साथ जन्मदिन मनाएगा वनराज, आएगा नया ट्विस्ट
वह आगे कहते हैं-‘‘ सीरियल में अनुपमा को दर्शकों से पूरी सहानुभूति मिल रही है, इसकी मूल वजह यह है कि वनराज उसके साथ बुरा व्यवहार कर रहे हैं. लोग चाहते हैं कि अनुपमा मजबूत हो और वनराज को सटीक जवाब दे. पर वनराज का स्वभाव नफरत व प्यार का एक रूप है. शायद इसी वजह से मुझे पुरस्कार मिला. ’’
View this post on Instagram
सुधांशु पांडे बड़ी विनम्रता के संग आगे कहते हैं-‘‘यह पुरस्कार उन सभी दर्शकों को समर्पित है, जिन्होंने वास्तव में मेरे लिए प्रार्थना की है और मेरे लिए प्रार्थना करने वाले सभी दोस्तों और परिवार के लिए. इस सीरियल के निर्माता राजन साही ने इस तथ्य को स्वीकारा कि मैं अभिनेता के रूप में एक अच्छा काम कर रहा हूं. मुझे लगता है कि यह कहना उनकी दयालुता है और मुझे बहुत खुशी है कि उन्होने वनराज के किरदार को निभाने के लिए मुझ पर अपना विश्वास जताया. जब उन्होंने मेरे पास आकर मुझसे कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं इस किरदार के लिए किसी और के पास जाऊंगा, क्योंकि मेरे दिमाग में आप इस किरदार को बखूबी निभा सकते हैं, तब से यह किरदार निभाना और अपना 100 देना मेरे लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी थी. मुझे खुशी है कि आज इसे स्वीकार कर लिया गया है और मैं बहुत खुश हूं कि वह खुश है. ’’
वह आगे कहते हैं-‘‘मेरे लिए यह पुरस्कार प्राप्त करना एक जश्न व उत्सव है. ऐसे मौके पर मै ईश्वर, मेरे माता-पिता, मेरे परिवार और दोस्तों को उनके आशीर्वाद के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. मेरे लिए वोट करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद. यह मेरा एकमात्र उत्सव है. ’’
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- इस सेलेब्रिटी कपल के वैडिंग रिसेप्शन में पहुंचे सितारे, देखें फोटोज