Yami Gautam से लेकर Disha Parmar तक, शादी के बाद पहला करवाचौथ मनाएंगी ये Celebs

Karwa Chauth 2021: साल 2021 में कई सेलेब्स शादी के बंधन में बंधे, जिनमें कुछ सेलेब्स ने फैंस के साथ खुशियां बांट कर शादी के हर फंक्शन को एंजौय किया तो वहीं कुछ सेलेब्स ने चोरी चुपके शादी करके फैंस को चौंका दिया. हालांकि फैंस को इन शादियों को देखकर बेहद खुशी हुई. इसी बीच ‘करवा चौथ’ का सेलिब्रेशन शादी के बाद पहली बार मनाने के लिए ये सेलेब्स तैयार हैं. तो आइए आपको बताते हैं कौन-कौन से सेलेब्स शादी के बाद पहली बार मनाएंगे करवाचौथ.

यामी गौतम का होगा पहला करवाचौथ

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yami Gautam Dhar (@yamigautam)

बौलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने फिल्म निर्माता आदित्य धर के साथ 4 जून 2021 को हिमाचल प्रदेश के मंडी के फार्महाउस में शादी की थी. वहीं दोनों ने सोशलमीडिया के जरिए फैंस को अपनी शादी की खबर दी थी, जिसके चलते दोनों की फोटोज सोशलमीडिया पर छा गई थी. वहीं इस साल य़ामी का पहला करवाचौथ है, जिसकी तैयारियों में वह इन दिनों बिजी नजर आ रही हैं.

दिशा परमार और राहुल वैद्य की शादी थी यादगार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DPV (@dishaparmar)

पौपुलर टीवी शो बिग बॉस 14 में अपने प्यार का इजहार करने वाले सिंगर राहुल वैद्य अपनी गर्लफ्रैंड और एक्ट्रेस दिशा परमार संग 16 जुलाई को शादी के बंधन में बंध गए थे. वहीं सोशलमीडिया पर दोनों की मेहंदी से लेकर रिसेप्शन की फोटोज ने काफी सुर्खियां बटोरी. इसी बीच शादी के बाद दोनों का ये पहला करवाचौथ बेहद ही यादगार होगा.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: #tejran पर बरसे सेलेब्स, प्रतीक साथ हिंसा को लेकर कही ये बात

वरुण धवन का भी होगा पहला सेलिब्रेशन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

बौलीवुड एक्ट्रेसेस ही नहीं बल्कि एक्टर ने भी साल 2021 में शादी करने का फैसला लिया था. एक्टर वरुण धवन अपनी बचपन की दोस्त नताशा दलाल के साथ 24 जनवरी, 2021 को अलीबाग में शादी के बंधन में बंध गए थे. हालांकि कोरोना के चलते साल 2020 में दोनों ने शादी न करने का फैसला लिया था. वहीं अब करवाचौथ का सेलिब्रेशन दोनों इस साल पहली बार साथ मिलकर मनाएंगे.

‘ये है मोहब्बतें’ एक्टर ने फैंस को चौंकाया

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abhishek Malik (@abhishek__malik)

हाल ही में टीवी सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ (Yeh Hai Mohabbatein) और ‘कहां हम कहां तुम’ (Kahaan Hum Kahaan Tum) एक्टर अभिषेक मलिक (Abhishek Malik) ने 19 अक्टूबर को मंगेतर सुहानी चौधरी (Suhani Chaudhary) के साथ सात फेरे लिए थे, जिसके बाद ये दोनों का पहला सेलिब्रेशन होगा.

ये सितारे भी मनाएंगे करवाचौथ

रियलिटी शोज के सितारे यानी सुगंधा मिश्रा और डॉ संकेत भोसले के अलावा एंकर और सिंगर आदित्य नारायण इस साल अपना पहला करवाचौथ सेलिब्रेट करेंगे, जिसकी तैयारियों में दोनों जोड़ी इन दिनों बिजी हैं.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: पाखी से रिश्ते तोड़ेगा विराट तो सम्राट भी उठाएगा बड़ा कदम, पढ़ें खबर

सुगंधा मिश्रा को पति की किस बात पर आता है गुस्सा, पढ़ें इंटरव्यू

कॉमेडी के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली कॉमेडियन और सिंगर सुगंधा मिश्रा भोसले का जन्म पंजाब के जलंधर में हुआ है. बचपन से ही वह प्रतिभावान है और संगीत उन्हें विरासत में मिली है. ऐसदेखा गया है कि मनोरंजन की दुनिया में कामयाबी पाने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ता है,लेकिन सुगंधा को ये प्रसिद्धी प्रतिभा की वजह से मिली. उनके दादाजी उस्ताद आमिर खान के शागिर्द थे. केवल 4 वर्ष की उम्र से सुगंधा ने भी संगीत की तालीम लेनी शुरू कर दी थी. स्कूल कॉलेज के दौरान सुगंधा अपने मधुर स्वर से सबको परिचित कराया है और नेशनल लेवल की यूथ फेस्टिवल में संगीत और मिमिक्री की है. सुगंधा के कैरियर की शुरुआत रेडिओ जॉकी के रूप में हुई, इसके बाद उन्होंने जिंगल्स, भजन, डॉक्युमेंट्री और शार्ट फिल्मों में प्ले बैक सिंगर के रूप काम किया है, लेकिन उसे प्रसिद्धी ‘सारेगामा’ शो से मिली, जिसमें उन्होंने संगीत के साथ मिमिक्री और कॉमेडी की है. काम के दौरान उनकी मुलाकात कॉमेडियन और गायक डॉ. संकेत भोसले से हुई, प्यार हुआ और शादी की. जी टीवी पर जी कॉमेडी शो में उन्हें कॉमेडी करने का मौका मिला. जिससे वह बहुत खुश है.  हंसमुख और विनम्र स्वभाव की सुगंधा मिश्रा भोसले ने गृहशोभा के लिए खास बात की, जो रोचक थी.

सवाल-हँसना और हसाना दैनिक जीवन में कितना जरुरी है?

हँसना हमेशा से ही जरुरी है, क्योंकि बचपन से मैं सुनती आ रही हूं कि लाफ्टर ही सबसे बड़ी दवा है. लाफ्टर का महत्व पिछले दो सालों में सबको अधिक समझ में आया है. असल में लाफ्टर ही सबसे अच्छी दवा फिट रहने के लिए है. मेंटल हेल्थ और पेंडेमिक के दौरान कितनी दुखदायी बाते सुनी जा रही है, कितनों के परिजन बीमार है, तो कितनों ने अपनी प्रियजनों को खोया है. इसके अलावा लॉकडाउन में लोग घर पर कैद है, कुछ फॅमिली से दूर है, कही जाना आज संभव नहीं, इससे भी लोगों के मेंटल हेल्थ पर बहुत असर पड़ा है. लाइफ में अचानक आई ये बदलाव शॉक की तरह है. उसकी एक दवा हँसना ही है. इस लिए कॉमेडी शो से व्यक्ति अपने मानसिक तनाव को कुछ कम कर सकते है.

सवाल-आप कॉमेडी और सिंगिंग में अच्छा कर रही है, इसकी प्रेरणा कहाँ से मिली?

इसका श्रेय मैं अपने परिवार को देती हूं, क्योंकि मेरे परिवार में सभी संगीतज्ञ है. मेरे दादाजी एक बड़े संगीतज्ञ थे. उनसे मैंने बहुत छोटी उम्र में संगीत सीखना शुरू कर दिया था. संगीत की वजह से मेरी कॉमेडी और मिमिक्रीकी टाइमिंग अच्छी है. आवाज और लय की ट्रेनिंग मैंने ली है. इससे सब आसान हुआ है. मेरे लिए म्यूजिकल कॉमेडी आसान होती है, जिसमें मैंने लता दीदी के गानों को थोडा जोड़ा है. मेरे हर एक्ट में गाना अवश्य होता है. इसलिए मैं गाने क्रेडिट देना चाहती हूं.

सवाल-क्या आपने कोई संगीत की एल्बम बनाई है?

मैंने जब मैंने रियलिटी शो ‘सा रे गा मा’ में भाग लिया था. वहां मैं फाइनलिस्ट में चुनी गयी थी, वहां मैंने संगीतकार साजिद- वाजिद की जोड़ी में से वाजिद ने मुझे बॉलीवुड सॉंग गाने का मौका दिया था,लेकिन उसके बाद से संगीत के क्षेत्र में काफी बदलाव आने लगा. फीमेल सेंट्रिक गाने कम बनने लगे, इससे मुझे सिंगिंग का मौका नहीं मिला. तब मुझे कॉमेडी के लिए काफी अवसर मिलने लगे थे और मैंने उसे अपना लिया, क्योंकि कॉमेडी भी किसी को पूरी तरह से मनोरंजनकर सकती है. पुराने कलाकार किशोर कुमार सिंगिंग के साथ-साथ कॉमेडी और अभिनय भी करते थे. ये प्रेरणा मेरे लिए काफी थी. कॉमेडी के साथ संगीत को भी मैं जारी रख सकती हूं, क्योंकि मैं हंसाने के साथ-साथ गाने  भी गा सकती हूं और मैंने कॉमेडी को अपना लिया, लेकिन मेरा पहला प्यार संगीत है. मैंने काफी गाने खुद कंपोज़ किये है, लॉकडाउन में मैंने कोरोना पर एक गाना बनाई, लिखी और चैनल पर रिलीज भी किया है. अभी कई और गाने है जिसे मैंने बनायीं है और एक-एक कर रिलीज करने वाली हूं. शादी पर जो गाना बनायीं थी, उसे मेरे साथ संकेत ने भी गया है.

सवाल-मिमिक्री करते वक्त आप उस इंसान को ख़राब न लगे, इस बात का कितना ध्यान रखती है?

मैं इस बात का बहुत अधिक ध्यान रखती हूं. किसी की फीलिंग को मैं आहत नहीं करती, लिमिट में ही मिमिक्री करती हूं. अच्छे टर्म पर करती हूं, जैसे अगर मैं लता दीदी की चरित्र प्ले कर रही हूं, तो दीदी की मर्यादा का ध्यान रखती हूं. किसी के इमोशन को कभी भी हर्ट नहीं करनी चाहिए.

सवाल-कॉमेडी में द्विअर्थी शब्दों का अधिक प्रयोग होता है, आप किस तरीके की कॉमेडी पसंद करती है?

अभी थोड़ी इंटरनेशनल इन्फ्लुएंस हमारे देश में बढ़ी है. सोशल मीडिया पर लोग काफी ओपन हो चुके है. आज से 10 साल पहले जब मैंने कॉमेडी शुरू की थी, तब कॉमेडी में महिलाएं न के बराबर थी. मेरे हिसाब से कॉमेडी ऐसी होनी चाहिए, जो पूरे परिवार के साथ बैठकर देखी जाय. अधिक लोगों के साथ बैठकर हँसना सबसे अच्छा होता है. मुझे द्विअर्थी कॉमेडी पसंद नहीं, मैं फॅमिली कॉमेडी करती हूं. कोरोना से पहले जब मैं लाइव शो करती थी, तो वहां पूरी हॉल दर्शकों से खचाखच भरी होती थी. वहां फॅमिली कॉमेडी ही करनी पड़ती थी.

सवाल-कॉमेडियन डॉ.संकेत भोसले में आपने क्या खास देखा, जिससे आप आकर्षित हुई?

आज से 8 साल पहले हम दोनों दुबई में एक कॉमेडी शो में मिले थे, जहाँ हमारी ‘जोड़ी ऑन स्क्रीन’ शो वालों ने बनायीं थी. वहां पहली बार मैं संकेत से मिली थी. शो ख़त्म होते-होते संकेत ने मुझे प्रपोज कर दिया था, लेकिन मैंने तब उसे मना कर दिया था, क्योंकि क्रिएटिव फील्ड में एक दोस्त बनकर रहना मैं चाहती थी, लेकिन इसके बाद हम दोनों ने कई शो एक साथ किये, अच्छी दोस्ती हो गयी, एक दूसरे को जानने का मौका मिला. इसके अलावा मैंने देखा कि संकेत एक एम् बी बी एस डॉक्टर होने के साथ केयरिंग, फॅमिली ओरिएंटेड और शांत इंसान है. कॉमेडी की टेस्ट भी हम दोनों की एक है और परिवार से भी किसी प्रकार की आपत्ति नहीं थी. फिर मैंने शादी कर ली.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सम्राट के लिए पाखी बनी पारो! दिया जलाकर गाया ये गाना

सवाल-संकेत की कौन सी बात आपको ना पसंद है?

शादी के बाद मैंने ये देखा है कि वह सुबह नींद से लेट उठता है, सही समय पर नहीं उठता. जिससे हम दोनों काम पर सही समय से नहीं पहुंच पाते. उसे जगाने के लिए 5 से 6 अलार्म देने पड़ते है. ये मुझे पसंद नहीं.

सवाल-आप अपनी जर्नी से कितने खुश है,क्या कोई रिग्रेट है ?

10 साल काम करने के बाद अभी भी कॉमेडी करने में मज़ा आता है. अभी जो लोग मिलते है या मेसेज लिखते है कि मेरी कॉमेडी से उनकी तनाव दूर हो गयी है, तो बहुत अच्छा लगता है और आगे काम करने की इच्छा बनी रहती है. मेरी कॉमेडी से अगर किसी का डिप्रेशन या तनाव कम होता है, तो उसे मुझे अधिक करना चाहिए. इस नए शो में भी टेडी-मेडी कॉमेडी हो रही है, जो काफी हास्यास्पद है.

सवाल-आप इतनी सुंदर है, क्या कभी आपको अभिनय का मौका नहीं मिला?

इस इंडस्ट्री में जो काम व्यक्ति करता है, उसकी छाप उसके ऊपर पड़ जाती है. इससे मुझे अभिनय के लिए नहीं कॉमेडियन के लिए ही सब लोग एप्रोच करते है. फिल्मों में भी मेरी भूमिका कॉमेडियन की ही मिलती है, सीरियस फिल्म के लिए किसी ने बुलाया नहीं.

सवाल-कॉमेडी करते वक्त कॉमेडियन को किस बात का ध्यान रखना पड़ता है?

कॉमेडी करते वक्त खुद को फ्री छोड़ना पड़ता हैऔर अपने ऊपर मजाक लेने के लिए तैयार रहना पड़ता है, क्योंकि कॉमेडी में आप केवल सुंदर नहीं दिख सकते, मजेदार दिखने के लिए वैसे कॉस्टयूम पहनने पड़ते है, ताकि मुझे देखकर ही लोगों को हंसी आये.

सवाल-क्या कोई मेसेज देना चाहती है?

अभी समय बहुत अलग और मुश्किल वक्त है, इसलिए अधिक से अधिक समय परिवार के साथ बिताएं.इसके अलावा सभी कॉमेडी शो सबके साथ बैठकर देखिये और खूब हंसिये.

ये भी पढ़ें- ‘मन की आवाज- प्रतिज्ञा’ के ‘सज्जन सिंह’ का निधन, आखिरी समय में झेला था आर्थिक मंदी का दर्द

अनुपमा से लेकर पाखी तक, टीवी सेलेब्स पर चढ़ा इस बच्चे का बुखार

स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा इन दिनों टीआरपी चार्ट्स में धमाल मचा रहा है. वहीं सीरियल के सितारे भी सेट पर मस्ती करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में वायरल हुआ गाना बसपन का प्यार इन दिनों अनुपमा के कलाकारों के बीच छाया हुआ है, जिसमें अलग-अलग वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं अनुपमा की वायरल वीडियो…

अनुपमा ने बा संग की मस्ती

हाल ही में सोशलमीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा एक बच्चे का गाना बसपन का प्यार सेलेब्स के बीच छाया हुआ है. जहां बीते दिनों गुम है किसी के प्यार में की पाखी यानी ऐश्वर्या शर्मा इस Reel पर मस्ती करती नजर आईं थीं. तो वहीं अब अनुपमा एक्ट्रेस रुपाली गांगुली बा यानी अल्पना बुच संग मस्ती करती दिख रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

ये भी पढ़ें- ‘गोपी बहू’ बनकर लौटी जिया माणेक, आते ही किया ‘कोकिला बेन’ के लैपटॉप का ये हाल!

बा संग वीडियो हुआ वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

जिस तरह काव्या यानी मदालसा शर्मा इन दिनों सोशलमीडिया पर छाई हुई हैं. वहीं अनुपमा यानी रुपाली गांगुली भी इन दिनों मजेदार वीडियो बनाकर फैंस को एंटरटेन करती नजर आ रही हैं. कभी बा-बापूजी तो कभी वह अपने रियल लाइफ हस्बैंड संग मस्ती करते हुए नजर आई थीं, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था औऱ मजेदार रिएक्शन भी दिया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen)

सेलेब्स पर चढा खुमार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

#BaspanKaPyaar का रील्स इन दिनों सेलेब्स के बीच धमाल मचा रहा है. हर कोई इस गाने पर मजेदार रील्स बना रहे हैं. वहीं अपनी कौमेडी और गाने के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस और कौमेडियन सुगंधा मिश्रा अपने पति के साथ इस वीडियो पर रील्स बनाती दिखीं. थीं वहीं फैंस को उनका ये रील्स काफी पसंद आया था.

ये भी पढ़ें- विराट से झगड़े के बाद हुआ सई का एक्सीडेंट, देखें वीडियो

पति ने पकड़े सुगंधा मिश्रा के पैर तो सास ने किया ये काम, देखें वीडियो

कोरोनावायरस के कहर के बीच कई सितारे शादी के बंधन में बधे हैं, जिनमें कौमेडियन और सिंगर सुगंधा मिश्रा का नाम भी शामिल है. हाल ही में सुगंधा मिश्रा के पति संकेत भोसले ने एक फनी वीडियो शेयर करते हुए ‘शादी के साइड इफेक्ट्स’ दिखाए थे, जिस पर फैंस ने काफी रिएक्शन दिया था. इसी बीच संकेत ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी. आइए आपको दिखाते हैं वायरल वीडियो…

बीवी की गुलामी पर शेयर किया वीडियो

सोशलमीडिया पर ‘शादी के साइड इफेक्ट्स’ (Shadi Ke Side Effects) दिखाने वाले संकेत भोसले (Sanket Bhosale) ने दो और वीडियो शेयर की है, जिसमें  से एक में वह बीवी सुगंधा मिश्रा के पैरों में नजर आ रहे हैं और बता रहे हैं कि शादी के बाद कुछ नहीं बदलता है. दरअसल, वीडियो में संकेत भोसले कहते नजर आ रहे हैं कि, ‘यार सब लोग ऐसा क्यूं सोचते हैं कि शादी के बाद पति गुलाम बन जाता है बीवी का. ऐसा कुछ नहीं है. प्यार नाम की भी कोई चीज होती है कि नहीं?’ हालांकि इसमें उनका रिएक्शन काफी मजेदार नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें- सुगंधा मिश्रा के पति ने दिखाया शादी के बाद का हाल, Video Viral

मां ने भी शादी के बाद छोड़ साथ

दूसरी वीडियो की बात करें तो इसमें दिखाया गया है कि शादी के बाद संकेत की मां ने भी उनका साथ छोड़ दिया है. दरअसल, वीडियो में सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले साथ में टेबल पर खाना खा रहे होते हैं तो तभी सुगंधा की सासू मां वहां आती हैं और बहूरानी से किचन में रखने के लिए उनकी प्लेट मांगती हैं. हालांकि सुगंधा मना करते हुए कहती हैं कि वह खुद रख देंगी. लेकिन तभी संकेत भी मां से कहते हैं कि मम्मी, मम्मी मेरी प्लेट रख दो. इस पर मां, संकेत भोसले से कहती हैं कि तू अपनी खुद रख दे, जा.’ इस फनी वीडियो को देखकर फैंस हंसी से लोटपोट हो रहे हैं.

बता दें, इससे पहले भी संकेत ने एक फनी वीडियो शेयर किया था, जिसमें सुगंधा उन्हें चाय बनाने के लिए कहती नजर आ रही थीं. फैंस को सुगंधा मिश्रा का ये वीडियो काफी पसंद आया था.

ये भी पढ़ें- नंदिनी की पहली शादी और तलाक का होगा खुलासा, अब क्या होगा अनुपमा का फैसला

सुगंधा मिश्रा के पति ने दिखाया शादी के बाद का हाल, Video Viral

द कपिल शर्मा शो में दर्शकों को एंटरटेन करने वाली सिंगर और कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) हाल ही में कॉमेडियन और एक्टर संकेत भोसले (Sanket Bhosale) संग शादी के बंधन में बंधे हैं, जिसकी फोटोज और वीडियोज सोशलमीडिया पर धमाल मचा रही है. इस बीच नई दुल्हन यानी सुगंधा मिश्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस हैरान हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है वीडियो में खास…

शादी के बाद का दिखाया हाल

हाल ही में कॉमेडियन और एक्टर संकेत भोसले (Sanket Bhosale) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) कितनी ‘केयरिंग वाइफ’ हैं के बारे में दिखाया गया है. दरअसल, वीडियो में संकेत बैड पर सोए हुए हैं और सुगंधा गुड मॉनिंग कहकर उन्हें विश करती हैं. हाथ में चाय का कप लिया हुए सुगंधा पूछती हैं कि चाय पीनी है? कैसी लाइट या स्ट्रोग. इसके जवाब में वह कहते हैं स्ट्रोग. सुगंधा ये सुनकर कहती हैं तो चाय पत्ती दो चम्मच और दूध एक दम थोड़ा सा डालना जाओ. अपनी नई-नई पत्नी से ये सुनकर संकेत की आंखे फटी की फटी रह जाती हैं. वहीं कैप्शन में संकेत ने लिखा- ‘शादी के बाद’.

ये भी पढ़ें- पाखी की नई चाल, विराट से कभी न मिलने का वादा करेगी सई

शादी के बाद शेयर किया था वीडियो

जहां संकेत के इस शादी के बाद वाले वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग अपना दर्द भी बयां कर रहे हैं. हालांकि इस बीच संकेत ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें सुगंधा मिश्रा ब्लश करती नजर रही हैं. वही संकेत सुंगधा को मिसेज भोसले कहते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, यह वीडियो शादी के बाद का है, जिसमें दोनों एक कार में बैठे नजर आ रहे हैं.

बता दें कोरोनावायरस के बढ़ते कहर के बीच इस कपल ने करीबी रिश्तेदार और दोस्त के बीच शादी की थी. वहीं शादी के लिए मेहमानों का कोरोना टेस्ट भी करवाया गया था.

Dia Mirza समेत इन 5 सेलेब्स ने लिए कोरोना कहर के बीच सात फेरे, देखें फोटोज

कोरोना का कहर पिछले साल से ज्यादा खतरनाक देखने को मिल रहा है. दिन प्रतिदिन कोरोना के मामले नया रिकौर्ड बना रहे हैं. वहीं इसमें मौतों का भी सिलसिला जारी है. लेकिन इस बीच कुछ सितारे ऐसे हैं जो इस मुश्किल के समय़ में अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर चुके हैं. आइए आपको बताते हैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सितारों के बारे में जिन्होंने इस मुश्किल घड़ी में शादी करने का फैसला लिया है.

सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले

टीवी की जानी मानी कॉमेडियन और सिंगर सुगंधा मिश्रा ने 26 अप्रेल को डौक्टर संकेत भोसले (Sugandha Mishra And Sanket Bhosale) संग शादी की है. इस कपल की फोटोज इन दिनों सोशलमीडिया पर छाई हुई है. वहीं सेलेब्स दोनों को बधाइया देने में जुट गए हैं. बता दें, कोरोना के कहर के चलते सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले की शादी में केवल परिवार और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए थे, जिनका पहले कोरोना का टेस्ट करवाया गया था.

विक्रम सिंह चौहान और स्‍नेहा शुक्‍ला

 

View this post on Instagram

 

A post shared by viks❤ (@_vikramislove_)

‘कुबूल है’ फेम विक्रम सिंह चौहान (Vikram Singh Chauhan) ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड स्‍नेहा शुक्‍ला (Sneha Shukla) के साथ हाल ही में शादी की है, जिसका ऐलान स्टार प्लस के सुपरहिट सीरियल ये जादू है जिन्न का (Yehh Jadu Hai Jinn Ka) एक्टर विक्रम सिंह चौहान ने सोशलमीडिया के जरिए किया है. इस दौरान उनकी शादी में केवल फैमिली मेंबर्स ही नजर आए. दोनों की शादी की फोटोज सोशलमीडिया पर छाई हुई हैं.

विष्णु विशाल और ज्वाला गुट्टा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Basanth Harika JAin (@basanthjain)

भारत की पौपुलर बैडमिंटन प्लेयर ज्वाला गुट्टा ने अपने साउथ स्टार और बॉयफ्रेंड विष्णु विशाल (Vishnu Vishal and Jwala Gutta) के साथ 22 अप्रैल को शादी की थी. हालांकि ज्वाला और विष्णु विशाल की शादी में कम ही लोग नजर आए थे. बता दें, ज्वाला गुट्टा की यह दूसरी शादी है, जिसके कारण वह सुर्खियों में छा गई है.

दिया मिर्जा और वैभव रेखी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dia Mirza (@diamirzaofficial)

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्जा ने 15 फरवरी को अपने बॉयफ्रेंड वैभव रेखी (Dia Mirza and Vaibhav Rekhi) के साथ अचानक शादी कर ली थी, जिसके कारण फैंस हैरान थे. दरअसल, दिया के अचानक शादी के फैसले के चलते ये फंक्शन काफी प्राइवेट रखा गया था. हालांकि दोनों ने मीडिया के सामने पोज भी दिए थे. वहीं शादी के बाद कुछ ही दिनों में दिया मिर्जा ने अपनी प्रैग्नेंसी का खुलासा भी कर दिया था, जिसके कारण वह ट्रोलिंग का शिकार भी हुई थीं.

प्रियांक शर्मा और शाजा मोरानी (Priyaank Sharma and Shaza Morani)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shaza Morani Sharma (@shazamorani)

बॉलीवुड एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरी के बेटे प्रियांक शर्मा ने भी अपनी गर्लफ्रेंड और फिल्म प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी शाजा मोरानी के साथ 4 फरवरी को बीते महीने शादी कर ली है. वहीं बीते दिनों वह कोरोना के चलते सुर्खियों में भी थीं.

दुल्हन बनीं सुगंधा मिश्रा का हर फंक्शन में था अलग अंदाज, फोटोज वायरल

टीवी की पौपुलर कॉमेडियन और सिंगर सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) ने हाल ही में शादी की हैं. वहीं सोशलमीडिया पर उनकी शादी की फोटोज सुर्खियों में है. 26 अप्रैल को डौक्टर संकेत भोसले के साथ सुगंधा मिश्रा ने सात फेरे लिए हैं. इस दौरान उनका लुक किसी राजकुमारी से कम नही लग रहा था. वहीं हल्दी से लेकर शादी तक सुगंधा मिश्रा के एक से बढ़कर लुक फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं सुगंधा मिश्रा के वेडिंग फंक्शन के लुक्स…

हल्दी में था कुछ ऐसा लुक

दरअसल, हाल ही में सुगंधा मिश्रा ने अपने हल्दी सेलिब्रेशन की एक वीडियो शेयर की हैं, जिसमें ये कपल डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं हल्दी सेरेमनी में सुगंधा पीले रंग की साड़ी के साथ फ्लावर वाली ज्वैलरी पहने नजर आ रही हैं, जिसमें उनका लुक काफी खूबसूरत लग रहा है.

ये भी पढ़ें- Jwala Gutta ने की दूसरी शादी, मेहंदी से लेकर हल्दी तक कुछ ऐसा था अंदाज

मेहंदी में परी लग रही थीं सुगंधा

ग्रीन कलर के लहंगे में जहां सुगंधा मिश्रा परी लग रही थीं. तो वहीं अपनी मेहंदी लगने के बाद सुगंधा खुशी के मारे झूमती हुई भी नजर आ रही थी.

सगाई में था खास लुक

औफशोल्डर यैलो कलर् के ब्लाउज के साथ पिंक कलर की हैवी लहंगे में सुगंधा का लुक बेहद स्टाइलिश लग रहा था. वहीं दूल्हे संकेत ने भी मैचिंग कलर का आउटफिट पहना हुआ था.

शादी का लहंगा था खास

सुगंधा मिश्रा ने अपनी शादी के खास दिन के लिए गुलाबी और क्रीम कलर के लहंगे का चुनाव किया था. जिसके गुलाबी रंग की मैचिंग चुन्नी और क्रीम कलर की ज्वैलरी उनके लुक पर चार चांद लगा रहा था. इस लुक में सुगंधा के पति संकेत भोसले नजरे नहीं हटा पा रहे थे.

ये भी पढ़ें- ट्रोलिंग के बाद Rubina Dilaik ने कराया नया फोटोशूट, Photos Viral

इस दिन शादी करेंगी Sugandha Mishra, पढें खबर

द कपिल शर्मा शो में अपनी कौमेडी से दर्शकों का दिल जीत चुकीं एक्ट्रेस और कौमेडियन सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. दरअसल, हाल ही में सुगंधा मिश्रा ने उनके बॉयफ्रेंड संकेत भोसले (Sanket Bhosale) से शादी का खुलासा किया था, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर उन्होंने खुद शेयर की थीं. वहीं अब सुगंधा मिश्रा की शादी की डेट का भी खुलासा हो गया है. आइए आपको बताते हैं कब करेंगी सुगंधा मिश्रा शादी

शादी को लेकर कही ये बात

दरअसल, एक इंटरव्यू में सुगंधा मिश्रा ने अपनी शादी को लेकर बताया, ‘ये फोटोज हमारे प्री वेडिंग शूट की है. हम दोनों 26 अप्रैल 2021 को जालंधर में शादी करने वाले हैं. जालंधर मेरा होमटाउन है. मेरी सगाई और शादी दोनों ही जालंधर में होगी. हालांकि हम दोनों ने अभी सगाई नहीं की है. कोरोना की वजह से शादी में केवल परिवार के लोग ही शामिल हो पाएंगे. छोटे से समारोह में हम दोनों सात फेरे लेंगे.’

ये भी पढ़ें- इतनी Cute हैं कपिल शर्मा की बेटी, देखें Then&Now फोटोज

बौयफ्रेंड को लेकर कही ये बात

सुगंधा मिश्रा ने अपनी बौयफ्रेंड संकेत भोसले की बात करते हुए आगे कहा, ‘लाफ्टर हर मर्ज की दवा है. वैसे भी संकेत भोसले एक डॉक्टर है. ऐसे में मुझे ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं पड़ी.’ वहीं सोशलमीडिया पर सुगंधा मिश्रा द्वारा शेयर की गई फोटोज में दोनों की कैमेस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही हैं. वहीं हर कोई इस कपल को बधाईयां दे रहा है.

फोटोज की थीं शेयर

अपनी प्री वेडिंग फोटोज को शेयर करते हुए सुगंधा मिश्रा ने लिखा था, ‘अब हम हमेशा साथ रहेंगे.’  बता दें, दोनों साल 2017 से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, जिसके बाद अब दोनों ने शादी का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें- तलाक से पहले घर छोड़कर चला जाएगा वनराज तो गुस्से और दर्द से बेहाल होगी अनुपमा

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें