कोरोनावायरस के कहर के बीच कई सितारे शादी के बंधन में बधे हैं, जिनमें कौमेडियन और सिंगर सुगंधा मिश्रा का नाम भी शामिल है. हाल ही में सुगंधा मिश्रा के पति संकेत भोसले ने एक फनी वीडियो शेयर करते हुए ‘शादी के साइड इफेक्ट्स’ दिखाए थे, जिस पर फैंस ने काफी रिएक्शन दिया था. इसी बीच संकेत ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी. आइए आपको दिखाते हैं वायरल वीडियो…
बीवी की गुलामी पर शेयर किया वीडियो
View this post on Instagram
सोशलमीडिया पर ‘शादी के साइड इफेक्ट्स’ (Shadi Ke Side Effects) दिखाने वाले संकेत भोसले (Sanket Bhosale) ने दो और वीडियो शेयर की है, जिसमें से एक में वह बीवी सुगंधा मिश्रा के पैरों में नजर आ रहे हैं और बता रहे हैं कि शादी के बाद कुछ नहीं बदलता है. दरअसल, वीडियो में संकेत भोसले कहते नजर आ रहे हैं कि, ‘यार सब लोग ऐसा क्यूं सोचते हैं कि शादी के बाद पति गुलाम बन जाता है बीवी का. ऐसा कुछ नहीं है. प्यार नाम की भी कोई चीज होती है कि नहीं?’ हालांकि इसमें उनका रिएक्शन काफी मजेदार नजर आ रहा है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- सुगंधा मिश्रा के पति ने दिखाया शादी के बाद का हाल, Video Viral
मां ने भी शादी के बाद छोड़ साथ
View this post on Instagram
दूसरी वीडियो की बात करें तो इसमें दिखाया गया है कि शादी के बाद संकेत की मां ने भी उनका साथ छोड़ दिया है. दरअसल, वीडियो में सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले साथ में टेबल पर खाना खा रहे होते हैं तो तभी सुगंधा की सासू मां वहां आती हैं और बहूरानी से किचन में रखने के लिए उनकी प्लेट मांगती हैं. हालांकि सुगंधा मना करते हुए कहती हैं कि वह खुद रख देंगी. लेकिन तभी संकेत भी मां से कहते हैं कि मम्मी, मम्मी मेरी प्लेट रख दो. इस पर मां, संकेत भोसले से कहती हैं कि तू अपनी खुद रख दे, जा.’ इस फनी वीडियो को देखकर फैंस हंसी से लोटपोट हो रहे हैं.
View this post on Instagram
बता दें, इससे पहले भी संकेत ने एक फनी वीडियो शेयर किया था, जिसमें सुगंधा उन्हें चाय बनाने के लिए कहती नजर आ रही थीं. फैंस को सुगंधा मिश्रा का ये वीडियो काफी पसंद आया था.
ये भी पढ़ें- नंदिनी की पहली शादी और तलाक का होगा खुलासा, अब क्या होगा अनुपमा का फैसला