टीवी की पौपुलर कॉमेडियन और सिंगर सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) ने हाल ही में शादी की हैं. वहीं सोशलमीडिया पर उनकी शादी की फोटोज सुर्खियों में है. 26 अप्रैल को डौक्टर संकेत भोसले के साथ सुगंधा मिश्रा ने सात फेरे लिए हैं. इस दौरान उनका लुक किसी राजकुमारी से कम नही लग रहा था. वहीं हल्दी से लेकर शादी तक सुगंधा मिश्रा के एक से बढ़कर लुक फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं सुगंधा मिश्रा के वेडिंग फंक्शन के लुक्स…
हल्दी में था कुछ ऐसा लुक
दरअसल, हाल ही में सुगंधा मिश्रा ने अपने हल्दी सेलिब्रेशन की एक वीडियो शेयर की हैं, जिसमें ये कपल डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं हल्दी सेरेमनी में सुगंधा पीले रंग की साड़ी के साथ फ्लावर वाली ज्वैलरी पहने नजर आ रही हैं, जिसमें उनका लुक काफी खूबसूरत लग रहा है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- Jwala Gutta ने की दूसरी शादी, मेहंदी से लेकर हल्दी तक कुछ ऐसा था अंदाज
मेहंदी में परी लग रही थीं सुगंधा
View this post on Instagram
ग्रीन कलर के लहंगे में जहां सुगंधा मिश्रा परी लग रही थीं. तो वहीं अपनी मेहंदी लगने के बाद सुगंधा खुशी के मारे झूमती हुई भी नजर आ रही थी.
सगाई में था खास लुक
View this post on Instagram
औफशोल्डर यैलो कलर् के ब्लाउज के साथ पिंक कलर की हैवी लहंगे में सुगंधा का लुक बेहद स्टाइलिश लग रहा था. वहीं दूल्हे संकेत ने भी मैचिंग कलर का आउटफिट पहना हुआ था.
शादी का लहंगा था खास
View this post on Instagram
सुगंधा मिश्रा ने अपनी शादी के खास दिन के लिए गुलाबी और क्रीम कलर के लहंगे का चुनाव किया था. जिसके गुलाबी रंग की मैचिंग चुन्नी और क्रीम कलर की ज्वैलरी उनके लुक पर चार चांद लगा रहा था. इस लुक में सुगंधा के पति संकेत भोसले नजरे नहीं हटा पा रहे थे.
ये भी पढ़ें- ट्रोलिंग के बाद Rubina Dilaik ने कराया नया फोटोशूट, Photos Viral