गरबा 2022: इन 5 Tips से बालों पर देखें चीनी का कमाल

अपने बालों के प्रति सजग होना बहुत जरूरी है और आप हमेशा ही अपने बालों को लेकर चिंतित रहते हैं. तमाम तरह के शैम्पू आपसे कई बड़े-बड़े दावे करते हैं और इसके बाद वे अपने दावों पर पूर्णतया खरे नहीं उतरते. ऐसे में हम आपको बताना चाहते हैं कि आप अपने शैम्पू में एक चम्मच शुगर यानि कि चीनी या शक्कर मिला कर लगा सकते हैं.

दरअसल इन दिनों प्रदूषण जैसी कई समस्याओं की मार हमारे बालों को सबसे ज्यादा झेलनी पड़ती है. अब ऐसे में यदि आप अपने बालों की अच्छे से देखरेख नहीं करते हैं, तो आपके बाल झड़ने लगते हैं और साथ ही डैंड्रफ, रूखापन, बेजान हो जाने जैसी समस्याऐं भी हो सकती हैं. अब ऐसे में प्रश्न ये उठता है कि इस समय में आपको क्या करना चाहिए. हर किस्म के शैम्पू अपनाने के बाद भी आपके बाल स्वस्थ्य नजर नहीं आते.

हम आपको बता रहे हैं कि आप अपने शैम्पू में एक चम्मच शुगर यानी चीनी मिला कर फिर उसका इस्तेमाल कर सकते हैं. आपके बालों में आपको बहुत से परिवर्तन देखने को मिलेंगे ऐर साथ ही अन्य कई लाभ भी हासिल होंगे.

1. बालों का माइश्चराइजर

आपके बालों को माइश्चराइज करने में शुगर या चीनी का बहुत बड़ा योगदान होता है. शैम्पू में एक चम्मच शुगर मिलाने से बाल माइश्चराइज्ड होते हैं. केश स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि शुगर की मदद से आपके बालों का नैचुरल लुक लौट आता है और केमिकल्स से जो भी नकारात्मक प्रभाव आपके बालों पर होते हैं, उनमें भी कमी आती है.

2. बालों की बेहतर वृद्धि

आप में से बहुत से लोगों की अक्सर यही शिकायत रहती है कि बाल नहीं बढ़ते. ऐसे में आपको अपने शैम्पू में एक चम्मच शुगर मिलकार फिर शैम्पू का इस्तेमाल करना चाहिए. इससे आपके बालों की ग्रोथ अच्छी होगी और साथ ही बाल सिल्की और सॉफ्ट भी होंगे. इसे कोई भी इस्तेमाल कर सकता है. अगर आपके बाल मोटे और रूखे हैं तो ये मिश्रण आपके लिए खासा उपयोगी हो सकता है.

3. बालों की डेड स्किन को निकाले

कई कैमिकल्स युक्त शैम्पू से आपके बालों के साथ साथ आपकी स्कैल्प भी प्रभावित होती है और कई बार तो त्वचा भी डेड हो जाती है और इसका नतीजा ये होता है कि आपके बालों की स्किन में रैशे व दानें जैसी समस्याऐं होने लगती हैं. बस अपने शैन्पू में एक चम्मच चीनी मिला कर लगाऐं. आपकी स्कैल्प में किसी भी तरह की समस्याऐं जन्म नहीं ले पाएगी.

4. डैंड्रफ से छुटकारा

अधिक ठण्डे और अधिक गर्म पानी से सिर धोने के कारण ज्यादातर लोगों को डैंड्रफ की समस्या हो जाती है. यदि आप अपने शैम्पू में नियमित चीनी मिला कर सप्ताह में कम से कम दो बार धोते हैं, तो आपके बालों की डैंड्रफ की समस्या जड़ से खत्म हो सकती है. सौंदर्य विशेषज्ञों के मुताबिक चीनी मिलाने से आपके बालों से डैंड्रफ का नामोनिशान तक मिट जाता है. जिन लोगों के बाल लम्बे हैं और उन्हें नियमित बाहर निकलना होता है, तो उन्हें चाहिए कि वे शैम्पू में चीनी का इस्तेमाल अवश्य करें.

5. सॉफ्ट और सिल्की बाल

किसी भी तरह से आपके बालों में केमिकल्स का इस्तेमाल आपके बालों को रूखा और बेजान बना दोता है. जब तक आप अपने बालों में केमिकल्स का उपयोग करते रहते हैं तब तक आपके बाल अच्छे लगते हैं, पर जैसे ही इनका असर खत्म हो जाता है बालों की स्थति बहुत खराब हो जाती कहै. ऐसे में आपके चाहिए कि अपने हर बार बाल धोते समय शैम्पू में एक चम्मच शुगर मिला दें और इस बात का ख्याल जरूर रखें कि बाल बार बार धोने की बजाय सप्ताह में दो या तीन बार ही धोएं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें