Xiaomi और Realme आमने-सामने! जल्द पेश करेंगी दमदार स्मार्टफोन्स

शाओमी और रियलमी यूथ के बीच सबसे पौपुलर स्मार्टफोन ब्रान्ड में से एक हैं. इस बात का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि वर्तमान समय में शाओमी का भारतीय स्मार्टफोन मार्केट के 28% हिस्से पर कब्जा है और वहीं रियलमी ने बहुत तेजी से 9% हिस्से पर अपनी पकड़ बना ली है. इसकी वजह सिर्फ एक है और वो है वैल्यू फौर मनी स्मार्टफोन उपलब्ध कराना. इसका मतलब है कम से कम कीमत में अच्छे से अच्छे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन वाला स्मार्टफोन ग्राहकों को उपलब्ध कराना.

आने वाले कुछ दिनों में इन दोनो ही ब्रान्ड्स की ओर से दो शानदार स्मार्टफोन बाजार में आने वाले हैं. हम आपको दोनो ही स्मार्टफोन्स के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराएंगे ताकि आने वाले फेस्टिव सीजन में अगर आप भी स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं तो चुन सकें कि आपके लिए बेहतर क्या रहेगा?

Xiaomi का Mi A3

भारतीय बाजार में शाओमी जल्द अपना Mi A3 स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. ये शाओमी के एंड्रौयड वन सीरीज के तहत आने वाला तीसरा स्मार्टफोन होगा. इससे पहले Mi A1 और Mi A2 लौन्च किए जा चुके हैं. शाओमी के एंड्रौयड वन सीरीज के फोन्स में आपको स्टौक एंड्ऱौयड देखने को मिलता है. दरअसल किसी भी ब्रैन्ड के स्मार्टफोन जो एंड्रौयड वन सीरीज के तहत आते हैं उनमें गूगल का स्टॉक एंड्ऱौयड और काफी हद तक पिक्सल फोन जैसा एक्सीपीरिएंस मिलता है. शाओमी के अन्य स्मार्टफोन्स में MIUI स्क्रीन मिलती है।

ये भी पढ़ें- Rakhi special: ऐसे सजाएं भाई के लिए राखी की थाली

अब बात कर लें आने वाले फोन के फीचर्स के बारे में तो इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर मिलेगा. इसके अलावा इसमें आपको 4 जीबी रैम और 64 जीबी व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा. इसमें एक 6.08 इंच एचडी+ (720×1520 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है. इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है. फोन के आगे और पीछे कौर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल हुआ है. साथ ही इसमे इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा. बात करें कैमरा सेटअप की तो इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर मिलेगा जो कि वाइड-एंगल लेंस के साथ आएगा. फ्रंट में आपको 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा.

Realme 5 और Realme 5 Pro

रियलमी चार रियर कैमरे वाले नये स्मार्टफोन आने वाले दिनो में भारतीय मार्केट में लौन्च करने जा रही है. इसका खुलासा फ्लिपकार्ट पर हुआ है. ये फोन कंपनी की नई रियलमी 5 सीरीज़ का हिस्सा होंगे. इनमें से एक फोन में अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस भी जरूर होगा. बता दें कि हाल ही में रियलमी ने अपने पहले 64 मेगापिक्सल कैमरा फोन की तकनीक से पर्दा उठाया था. आने वाले स्मार्टफोन्स में इस कैमरे के इस्तेमाल होने की भी पूरी संभावना है. अभी तक की मौजूद जानकारी के अनुसार रियलमी का 64 मेगापिक्सल कैमरे वाला फोन भारत में दिवाली यानी 27 अक्टूबर से पहले लौन्च होगा।

फ्लिपकार्ट से मिली जानकारी के अनुसार ये फोन भारत में 20 अगस्त को लौन्च होंगे. इसके अलावा फ्लिपकार्ट पर एक वीडियो टीज़र भी ज़ारी हुआ है. इसमें रियलमी फोन का पिछला हिस्सा नज़र आ रहा है. खासकर चार रियर कैमरों वाला सेटअप, एलईडी फ्लैश मौड्यूल के साथ इसमें दिखाई दे रहा है.

आने वाले समय में रियलमी 5 सीरीज के स्मार्टफोन्स को लेकर और जानकारी सामने आएगी. हम सारी जानकारी आप तक पहुंचाते रहेंगे.

ये भी पढ़ें- Rakhi 2019: इस रक्षा बंधन पर अपनी बहन को दें ये खास गिफ्ट

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें