वजन मेरे लिए एक नंबर की तरह है – अनुषा मिश्रा

बचपन से एक्टिंग की इच्छा रखने वाली अनुषा मिश्रा टीवी एक्ट्रेस प्रातिची मिश्रा की बेटी है. उससे हमेशा से परफौर्म करना पसंद रहा है, जिसमें उसकी मां ने बहुत सहयोग दिया. कौलेज की पढाई पूरी करने के बाद उसने कुछ समय तक डिजिटल मार्केटिंग में कंटेंट हेड के रूप में काम किया, फिर वह सोनी सब चैनल से जुडी और कुछ ही दिनों बाद उसे टीवी शो ‘तेरा क्या होगा आलिया’ मिली. वह इसमें मुख्य भूमिका निभा रही है. इस कामयाबी से वह बहुत खुश है. आइये जाने उनके बारें में उन्ही से.

सवाल- इस शो का मिलना कैसे हुआ? आपकी भूमिका क्या है?

जब में सोनी सब टीवी में डिजिटल मार्केटिंग में काम कर रही थी तो इस शो के लिए मुझे ऑडिशन देने का मौका मिला और मैंने ऑडिशन दिया और चुन ली गयी.

ये भी पढ़ें- ‘नायरा-कार्तिक’ के बीच आना ‘वेदिका’ को पड़ा भारी, फैंस ने ऐसे किया फिर ट्रोल

सवाल- अभिनय की ओर आना कैसे हुआ?

मेरी माँ अभिनय के क्षेत्र से जुडी होने की वजह से बचपन से मुझे कला का माहौल मिला है.मैं माँ के साथ बचपन में कई बार सेट पर जाया करती थी, जिससे मुझे अभिनय के बारें में तकनीकि जानकारी बहुत अधिक थी. काम करना भी आसान हो गया है.

सवाल- आप इसमें एक ओवर वेट लड़की की भूमिका निभा रही है, ऐसी शो पहले भी आ चुकी है, इसमें नया क्या होगा?

मैंने उस शो को देखा नहीं है. ये अलग कहानी है. इसमें मुझे मोटापे को लेकर मानसिक दुर्बलता को दिखाया गया है, जिससे मैं रियल लाइफ में खुद भी रिलेट करती हूं. मुझे हमेशा लगा है कि अधिक वजन की वजह से मेरा कोई काम सफल नहीं होता. हर महिला और पुरुष को भी इस तरह की परिस्थिति से गुजरना पड़ता है, ऐसे में ये कहानी उन्हें नयी दिशा देगी.

सवाल- आपके वजन को लेकर रिश्तेदारों और दोस्तों ने ऐसा कुछ कहा हो, जो आपको खराब लगा?

बहुत बार कहा है, शो शुरू होने से पहले तो लोगों ने बहुत कहा, पर अब शो की वजह से कहना कम हुआ है, क्योंकि चरित्र मेरे मोटापे पर ही है. पहले दोस्त, रिश्तेदार सभी को मेरे मोटापे पर टिप्पणी देने में मजा आता था.

सवाल- अभी तो आप मोटापे को लेकर काम कर रही है,पर क्या भविष्य में इसे घटाने की जरुरत नहीं पड़ेगी? इस दिशा में आपकी सोच क्या है?

हर इंसान अपने वजन को लेकर सतर्क होता है. मैं अपने जीवन में आगे केवल दो दिन के बारें में सोचकर चलती हूं. आज काफी लोग ओवर वेट है. टीवी और फिल्मों में इसकी एक्सेप्टेंस होनी चाहिए. सालों से ये है, पर आज प्लस साइज़ के कपड़े बड़ी-बड़ी कंपनियां बना रही है और मुझे इसकी खुशी है. उम्मीद है मुझे वेट को लेकर भविष्य में कोई समस्या नहीं आएगी. मैं खुद को बदलना नहीं चाहती.

सवाल- यहां तक पहुंचने में परिवार का कितना सहयोग रहा?

मेरी कामयाबी में मेरी मां का बहुत बड़ा योगदान है. अगर वह मुंबई नहीं आती, तो मुझे काम यहां नहीं मिलता. मुझे हर तरह की आजादी मिली है. मेरी पूरी फैमिली मेरी मां है. उन्होंने हर तरह से सहयोग दिया है. वह 25 सालों से अभिनय कर रही है. वह अभिनय की बारीकियों को अच्छी तरह से बताती है. जिससे मुझे बहुत फायदा हुआ है. मैं इकलौती बेटी हूं.

ये भी पढ़ें- बिग बौस 13: सलमान खान ने रानू मंडल को लेकर किया ये बड़ा खुलासा

सवाल- वजन का बढ़ना आम है, लेकिन अगर कोई बिमारी इसके साथ आती है, तो समस्या होती है,वजन को काबू में रखना क्यों जरुरी है? यूथ को क्या मेसेज देना चाहती है?

वजन मेरे लिए एक नंबर की तरह है. अगर आप इसे लेकर खुश है, तो कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए, लेकिन आपका मन अगर इसे कम करना चाहता है, तो अवश्य करें. लोगों की न सुनकर खुद के बारें में सोचें.

सवाल- आपका पहला दिन कैमरे के सामने कैसा रहा? क्या अनुभव थे?

मैंने पहला शौट 6 घंटे में दिया था, क्योंकि मुझे नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं. मैं बहुत नर्वस थी. संवाद भूल रही थी, लेकिन निर्देशक और कैमरे मैन ने उस दृश्य को फील करने की बात कही और मैंने किया. इसके बाद कोई समस्या नहीं आई.

सवाल- कितनी फैशनेबल और फूडी है?

फैशन सेन्स मुझे बिल्कुल भी नहीं है. सिंपल कपड़ों में मैं कही भी जाती हूं. फूडी मैं अधिक नहीं. वेजिटेरियन हूं, लेकिन पास्ता, पिजा, पनीर और मां के हाथ का बना सबकुछ पसंद है.

सवाल- समय मिले तो क्या करती है?

संगीत सुनना, फिल्में देखना, किताबे पढ़ना, लिखना आदि करती हूं.

ये भी पढ़ें- ‘नायरा’ ने ‘कायरव’ संग छोड़ा ‘गोयनका हाउस’, ‘कार्तिक’ हुआ बेहाल

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें