मुश्किल में फंसी अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी, 5 साल बाद कपिल शर्मा के शो में Navjot Singh Sidhu की वापसी?

कपिल शर्मा का कौमेडी शो दर्शकों के बीच काफी पौपुलर है. इन दिनों यह शो नेटफ्लिक्स पर दिखाया जा रहा है. शो से जुड़े कई वीडियोज अकसर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. पहले इस कौमेडी शो में जज की कुर्सी पर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu ) बैठते थो जो पिछले कई सालों से नजर नहीं आ रहे थे. लेकिन अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया है, जिसमें देखा जा सकता है कि इस कौमेडी शो नवजोत सिंह सिद्धू ने शो पर वापसी कर ली है . इस वीडियों में वह अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी पर बैठे दिखाई दे रहे हैं.

अर्चना की कुर्सी पर मंडराने लगा खतरा

नवजोत सिंह सिद्धू के आने के बाद अर्चना पूरन सिंह घबराई हुई नजर आती हैं. हाल ही में जब अर्चना पूरन सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू को अपनी कुर्सी पर बैठा देखा तो उन्होंने कपिल शर्मा से कहा, ‘कपिल तू सरदार साहब से बोल दे, वो मेरी कुर्सी से उठ जाएं, कब्जा करके बैठ गए हैं.’ इस वीडियो के सामने आने के बाद से फैंस के मन में ये सवाल उठ रहा है कि क्या सच में उन्होंने शो पर जज के तौर पर वापसी कर ली है.

जज नहीं बल्कि गैस्ट को तौर पर आएंगे नजर

आपको बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने कपिल शर्मा की शो पर वापसी तो की है, लेकिन वह जज बनकर नहीं आए बल्कि गैस्ट के तौर पर नजर आए. वह सेट पर अपनी पत्नी के साथ पहुंचे. उनके अलावा क्रिकेटर हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसर भी शो पर आए थे.

5 साल बाद कपिल शर्मा के शो में की एंट्री

दरअसल, कपिल शर्मा के कौमेडी शो में पहले नवजोत सिंह सिद्धू जज के रूप में नजर आते थे, लेकिन उन्होंने साल 2019 में शो छोड़ दिया. दरअसल, फरवरी 2019 में पुलवामा हमले पर उन्होंने टिप्पणी की थी जिसकी वजह से सिद्धू की काफी आलोचना का सामना करना पड़ा, इस वजह से शो से उनकी छुट्टी हो गईं. इसके बाद उनकी जगह अर्चना पूरन सिंह ने ले ली.

FIR के राइटर ने कपिल शर्मा के शो को क्यों कहा ‘सबसे घटिया’, इस हफ्ते कपूर सिस्टर्स खोलेंगी कई राज

The Great Indian Kapil Show : द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो के फैंस की कमी नहीं है. यह पौपुलर शो टीवी के बाद नेटफ्लिकस पर दिखाया जा रहा है. इस शो को लेकर अलगअलग रिव्यूज आते हैं. कुछ लोगों को यह शो काफी पसंद आता है, तो वहीं कुछ लोग ये कहते हैं कि कपिल सैलिब्रिटीज को अपने शो पर बुलाकर मजाक उड़ाते हैं.

FIR के राइटर ने बताया सबसे घटिया शो

एक रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में टीवी शो FIR के राइटर अमित आर्यन ने इस शो को लेकर एक यू-ट्यूब चैनल से बातचीत की. उन्होंने कहा, ”कपिल शर्मा का शो सबसे बुरा शो है. उन्होंने आगे ये भी कहा कि इस शो में अश्लील कंटैंट दिखाए जाते हैं और महिलाओं का मजाक उड़ाया जाता है.”

आज की जेनरेशन इसी को कौमेडी समझ रही है. अमित आर्यन ने आगे ये भी कहा कि ”अगर आज मैं घटिया बात करूं, किसी का मज़ाक उड़ाऊं, किसी को मोटा कहूं, काला बोलूं, बौडी शेमिंग करूं तो लोग हंसेंगे. मगर आपकी भी तो कुछ जिम्मेदारी होनी चाहिए.”

किसी का मजाक उड़ाकर कौमेडी करना गलत है

अमित ने कहा कि किसी का मजाक उड़ाकर कौमेडी पैदा करना गलत है. हालांकि इस शो को लेकर फैंस काफी ऐक्साइटेड रहते हैं. हाल ही में इस शो से जुड़ा एक क्लिप सामने आया है, क्लिप में करिश्मा कपूर करीना के अटपटे सवाल का जवाब देते नजर आ रही हैं. करीना अपनी बहन करिश्मा का सीक्रेट भी बता रही हैं.

कपूर सिस्टर्स कपिल शर्मा के शो में करेंगी एंट्री

कपिल के शो में कपूर सिस्टर्स दर्शकों का फुल एंटरटेनमैंट करेंगी. वीडियो के अनुसार, कपिल ने दोनों का शानदार वेलकम किया. कपिल कहते हैं कि मेरे एक तरफ करीना, एक तरफ करिश्मा, इसके बाद चाहे गोली मार दो.

करीना ने सैफ को किया प्रपोज?

कपिल शर्मा बेबो से सवाल करते हैं कि करीना या सैफ में से किसने पहले प्रपोज किया था. करीना इसका हंसते हुए जवाब देती हैं और कहती हैं कि जितना मैं खुद को जानती हूं, मैंने ही उनको बताया होगा. क्योंकि सब जानते हैं कि मैं अपनी फेवरिट हूं. कपिल ने सैफ के टैटू के बारे में भी पूछा, इस पर करीना ने बताया कि मैंने ही सैफ से कहा कि अगर मुझसे प्यार करते हो तो मेरे नाम का टैटू बनवाओ.

करिश्मा ने कृष्णा अभिषेक के साथ की हूक स्टेप

इसके बाद शो में कृष्णा अभिषेक की एंट्री होती है. वह करिश्मा के साथ हुक स्टेप करते हैं. करिश्मा उन्हें चीची भैया कहकर बुलाती है, इसके बाद कृष्णा कहते हैं कि ये जो आपने भैया बोला है, यह बात मुझे अंदर तक लगी है.

करिश्मा का क्रश सीक्रेट

कपिल के शो में ये भी देखने को मिलेगा कि करीना अपनी बहन करिश्मा के क्रश सीक्रेट के बारे में बताएंगी. कपिल जब करिश्मा के क्रश के बारे में पूछते हैं तो करीना कहती हैं कि मुझे लगता है कि सलमान खान पहले क्रश थे. ये सुनकर करिश्मा शौक्ड दिखती हैं. यूजर्स ने इस क्लिप पर काफी सारे कमेंट्स किए हैं. इस एपिसोड को लेकर दर्शक ऐक्साइटेड हैं और अच्छा फीडबैक दे रहे हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें