घर को डिक्लटर करने के 5 टिप्स

बारिश का मौसम लगभग जा चुका है त्यौहारों ने अपनी दस्तक दे दी है. इन दिनों घरों की साफ सफाई और रंगाई पुताई का काम जोरों पर होता है. हर कोई अपने घर को कुछ नए ढंग से सजाना चाहता है, वर्ष भर एक जैसे घर को देखते हुए कुछ नयापन देना चाहता है. दीवाली पर तो यूं भी नया सामान लाया जाता है. अक्सर हम नया सामान तो ले आते हैं परन्तु पुराने बेकार हुए सामान को हटाते नहीं है जिससे घर में उथल पुथल और अव्यवस्था होनी शुरू हो जाती है.

घर के कमरे ही नहीं यह बात हमारे कपड़ों की कवर्ड पर भी लागू होती है क्योंकि नए कपड़े आने और पुराने के न हटने से कवर्ड की क्षमता भी अंतिम सांसे गिनने लगती है. कोई भी नया सामान लाने से पूर्व घर को डिक्लटर करना बेहद आवश्यक है ताकि नया सामान अपनी जगह बना सके और घर अस्तव्यस्त के स्थान पर सुव्यवस्थित लगे. घर को डिक्लटर करते समय कुछ बातों का ध्यान रखा जाना अत्यंत आवश्यक है-

1. बारीकी से करें निरीक्षण

घर के प्रत्येक कमरे और रसोई का अच्छी तरह निरीक्षण करें और जो भी वस्तु या बर्तन पिछले एक वर्ष से उपयोग में नहीं आयी है उसे घर से बाहर कर दें क्योंकि जिस वस्तु की आवश्यकता एक वर्ष तक नहीं पड़ी है इसका सीधा सा तात्पर्य है कि वह वस्तु आपके लिए अनुपयोगी है और वह व्यर्थ में जगह घेरे है.  इस सामान में मिठाई के खाली डिब्बे, पेपर, पुरानी घड़ियां,  अनुपयोगी कपड़े और बर्तन आदि को शामिल करें.

ये भी पढ़ें- जब Air Conditioner हो लगाना

2. कवर्ड पर भी डालें नजर

अनीता ने बाजार जाने के लिए जैसे ही साड़ी निकालनी चाही, उसमें से सारे कपड़े भरभराकर नीचे गिर पड़े उस पर भी जो साड़ी उसे पहननी थी उसका ब्लाउज नहीं मिल पाया. दरअसल हम नए कपड़े खरीदते जाते हैं और पुरानों को हटाते नहीं है जिससे कवर्ड ओवरलोड हो जाती है. जिन कपड़ों का आपने बहुत लंबे समय से उपयोग नहीं किया है और आगे भी उनके प्रयोग करने की संभावना नहीं है उन्हें किसी जरूरतमंद को दे दें. पुराने कपड़ों को हटाकर ही नए लाएं इससे आपकी कवर्ड व्यवस्थित रहेगी.

और आपको कपड़े खोजने की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी.

3. बास्केट बनाएं

एक साथ पूरे घर की सफाई करके डिक्लटरिंग करने के स्थान पर आप एक एक कमरे की सफाई करें. जब भी सफाई करें तो तीन बास्केट या कार्टून अपने पास रखें. सफाई करते समय अक्सर काम आने वाली, माह दो माह में कभी कभी काम आने वाली तथा पिछले 1 वर्ष में एक बार भी काम न आने वाली चीजों को अलग अलग डिब्बे में डालती जाएं. जिस कार्टून में आपने वर्ष भर में प्रयोग न आने वाली वस्तुएं रखीं है उन पर एक बार पुनः नजर डालें, यदि बहुत अधिक उपयोगी कोई वस्तु हो तो उसे अलग कर लें अन्यथा इस सामान को बिना लालच किये हटा दें. यह सिद्धांत घर के प्रत्येक कमरे ड्रेसिंग टेबल, किचन आदि सब पर लागू करें. कभी काम आएगी इस सोच को त्याग दें.

4. किताबें और पेपर्स

हमारे घरों में किताबों और पेपर्स का भंडार होता है. इनकी छंटाई करना बहुत मुश्किल होता है. इनकी छंटाई बहुत फुर्सत में समय लेकर करें ताकि कोई जरूरी कागज इधर उधर न हो जाये. अखबारों को सहेजकर कतई न रखें क्योंकि एक तो यह हर दिन आते हैं, दूसरे अनावश्यक जगह भी घेरते हैं. आमतौर पर घरों में बड़े बच्चे की किताबों से ही छोटा बच्चा पढ़ता है इसलिए यदि आपके कोई दूसरा बच्चा पढ़ने वाला है तो ही कोर्स की किताबें रखें अन्यथा किसी जरूरतमंद को दे दें. सभी जरूरी कागजों की फाइल बनाकर रखें इससे जरूरत पड़ने पर खोजना काफी आसान हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- इन 6 टिप्स से रखें बाथरूम को Germ Free

5. जूते चप्पल

जूते चप्पल भी घर के बहुत जरूरी सामान हैं. इनकी संख्या भी काफी होती है. क्योंकि डेली वीयरिंग, ओकेजनल और फॉर्मल वीयरिंग के अलग अलग जूते चप्पल होते हैं. इसके अतिरिक्त कई बार हम ड्रेस की मैचिंग के भी फुटवीयर खरीदते हैं यहां पर साल भर से प्रयोग में न आने वाला सामान अनुपयोगी है वाला सिद्धांत लागू नहीं हो सकता. इन्हें छांटने का सबसे अच्छा तरीका है कि ऐसे फुटवीयर जिन्हें आप पहनना पसंद नहीं करते या आप नए ले आये हैं अथवा जो टूटे फटे अनुपयोगी से हैं उन्हें हटा दें… ताकि आपकी शू रैक में जगह हो सके. जूतों के साथ साथ मोजों को भी छांटे जिनकी इलास्टिक लूज हो गयी है या जो फट गए हैं, रोएं निकल आये हैं उन सबको शू रैक से बाहर कर दें .

इस प्रकार आप अभी से अपने घर की डिक्लटरिंग करना प्रारम्भ कर दें ताकि नए सामान के लिए जगह भी बन सके और घर व्यवस्थित भी हो सके.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें