इन 6 टिप्स से रखें बाथरूम को Germ Free

यूं तो बाथरूम घर का अहम हिस्सा होता है परन्तु घरों में सबसे ज्यादा उपेक्षित भी वही रहता है. अक्सर हम अपने किचिन, कमरों और ड्राइंग रूम की सफाई तो नियमित रूप से करते हैं परन्तु बाथरूम की सफाई की ओर उतना ध्यान नहीं देते जब कि बाथरूम घर का वह भाग है जहां हम दिन में अनेकों बार जाते हैं. पर्याप्त सफाई के अभाव में वहां कीटाणु पनप जाते हैं और वे हमारी सेहत को भी प्रभावित करने लगते हैं. बाथरूम को कीटाणुमुक्त रखने के लिए निम्न बिंदुओं पर ध्यान देना अत्यंत आवश्यक है.

1. फर्श की सफाई

बाथरूम के फर्श को नहाने के बाद वाइपर अथवा झाड़ू से साफ करके पोछें से पोंछ दें इससे बाथरूम का फर्श सूखा और साफ रहेगा. हफ्ते में एक बार पूरे बाथरूम को कीटाणुनाशक से, तथा 15 दिन में एक बार दीवारों के टाइल्स, बाल्टी और टब के नीचे, बाथटब और नलों व शावर की भी सफाई करें.

2. साबुन हों अलग

आमतौर पर घरों में परिवार के सभी सदस्य एक ही बाथरूम का प्रयोग करते हैं. परन्तु परिवार के सभी सदस्यों के लिए साबुन और तौलिया अलग अलग होना अत्यंत आवश्यक है ताकि एक दूसरे का संक्रमण न लग सके. साबुन के स्थान पर आप शावर जेल या लिक्विड सोप का प्रयोग भी किया जा सकता है. इससे अलग अलग साबुन रखने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

3. तौलिया की जगह

अक्सर लोग बाथरूम में हाथ पोंछने कर उद्देश्य से तौलिया टांग देते हैं जो सर्वथा अनुचित है क्योंकि बाथरूम में नमी रहती है जिससे वहां कीटाणु अपनी जगह बना लेते हैं जो वहां टंगी तौलिया में भी प्रवेश कर जाते हैं इसलिए नहाने के बाद तौलिया को खुली धूप में अवश्य सुखाएं ताकि वह कीटाणुमुक्त हो जाये इसके साथ ही नियमित रूप से प्रयोग किये जाने वाले तौलिया को प्रतिसप्ताह किसी अच्छे डिटर्जेंट से अवश्य धोयें.

4. एसेसरीज का रखें ध्यान

बाथरूम में लूफा, एड़ी रगड़ने का ब्रश और टूथब्रश आदि रहते हैं इन सभी को धोकर  15 दिन में एक बार खुली धूप में रखें और इन्हें रखने के होल्डर को भी समय समय पर धोते रहें ताकि इनमें कीटाणु न पनपने पाएं.

5. साबुन हो सही जगह

साबुन रखने के लिए ऐसी साबुनदानी का प्रयोग करें जिसमें नीचे कवर लगा हो ताकि प्रयोग करने के बाद साबुन जमीन पर न गिरे प्रयोग के बाद साबुन को ऊपर रखें अन्यथा शावर का प्रयोग करते समय साबुन पानी से पूरा गीला हो जाएगा.

6. जब हो लेट बाथ अटैच्ड

आजकल आमतौर पर घरों में अटैच्ड लेट बाथ होते हैं. इन बाथरूम को कीटाणुओं से बचाने के लिए सीट, जेट और मग आदि की सफाई भी नियमित रूप से करना अत्यंत आवश्यक है. सीट को साफ करने के ब्रश, क्लीनर और झाड़ू आदि को जमीन पर रखने के स्थान पर किसी होल्डर या छोटी बाल्टी में रखें साथ ही इन्हें साल में एक बार बदलती अवश्य रहें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें