काजल लगाते समय रखें इन बातों का खयाल 

काजल लगाना किसे अच्छा नहीं लगता. ये आंखों को उभारने के साथसाथ आपकी सुंदरता में चारचांद लगाने का काम करता है. सही ही कहा जाता है कि काजल के बिना आंखों का आकर्षण पूरा नहीं माना जाता. लेकिन क्या आप जानती हैं कि आपकी काजल लगाने को लेकर छोटी सी भूल आपके पूरे लुक को बिगाड़ने का काम कर सकती है. ऐसे में जरूरी है आपके लिए उन टिप्स को जानना, जिससे आप अपनी आंखों को ऐसा लुक दे पाएंगी, जिससे लोग आपकी तारीफ किए बिना नहीं थकेंगे.

1. काजल से नो समझौता 

चाहे काजल की बात हो या फिर अन्य किसी ब्यूटी प्रोडक्ट की, कभी भी उसकी क्वालिटी से समझौता नहीं करना चाहिए. क्योंकि इससे एक तो आपका आई मेकअप बिगड़ेगा और दूसरा आंखों को भी नुकसान पहुंच सकता है. इसलिए हमेशा अपनी आंखों की सेंसिटिविटी के हिसाब से ब्रैंडेड काजल को ही खरीदें. मार्केट में आपको हर्बल, जैल बेस्ड, गुलाबखस युक्त , आर्गेनिक काजल मिल जाएंगे, जो आपकी आंखों की केयर करने का काम करेंगे. अगर आपके काजल में केम्फर व आलमंड आयल भी मिला हुआ हो , तो ये आपकी पलकों की ग्रोथ के साथ आपकी आंखों की कोमलता से केयर करने का काम करेगा. इस तरह के काजल लौंग लास्टिंग होने के साथ इनके फैलने का डर नहीं रहता.

ये भी पढ़ें- क्या आप जानती हैं फेशियल औयल के इन फायदों के बारे में

2. आंखों के आसपास की स्किन को साफ करें 

आपने देखा होगा कि बहुत से लोगों के आंखों के आसपास वाली स्किन पर आयल नजर आता है, जो न तो दिखने में अच्छा लगता है और न ही वो लंबे समय तक आपके मेकअप को टिकने देता है. ऐसे में जरूरी है कि जब भी आप आई मेकअप करें तो अपनी स्किन को जरूर क्लीन करें.अगर क्लीन करने के बाद भी आपकी स्किन पर आयल नजर आने लगे तो आप अपनी आंखों के नीचे फिंगर की मदद से पाउडर लगाएं. इससे आपका काजल लंबे समय तक टिकने के साथसाथ फैलेगा नहीं.

3. कैसे लगाएं काजल 

काजल हमेशा आंखों के  आकार के हिसाब से ही लगाना चाहिए, तभी ये आंखों के लुक को और बढ़ाने का काम करता है. अगर आपकी आंखें छोटी हैं और आप उन्हें बड़ा लुक देना चाहती हैं तो आप काजल को वाटरलाइन पर अंदर की तरफ से बाहर की तरफ ले जाते हुए किनारों से उसे ज्यादा हाईलाइट करें या फिर आप लेयरिंग से भी आंखों को ज्यादा उभारने के साथ बड़ा लुक दे सकती हैं.  इसी तरह अगर आपकी आंखें बड़ी हैं तो आप एक तो लेयरिंग से उसे और उभार सकती हैं या फिर सिंगल स्ट्रोक से भी आपकी आंखें गॉर्जियस लुक देने लगेगी. कोशिश करे लॉन्ग लास्टिंग काजल ही अप्लाई करें, ताकि आपकी आंखें लंबे समय तक खूबसूरत दिख सके.

4. आंखों को छूने से बचें 

कई बार ब्रैंडेड काजल लगाने के बावजूद भी आंखों से पानी आने लगता है. ऐसा अकसर इसलिए होता है , क्योंकि आपने आंखों को अच्छे से साफ नहीं किया होता. इसलिए जरूरी होता है आंखों को क्लीन करना. लेकिन आप अगर किसी पार्टी में जाने के लिए सवर रही हैं और काजल लगाने के बाद आपकी आंखों से एकदम से पानी आना शुरू हो जाए तो उसे रगड़े नहीं बल्कि टिश्यू पेपर की मदद से उसे क्लीन करने की कोशिश करें. अगर आप ऐसा नहीं करेंगी तो आपका सारा मेकअप ख़राब होने के साथसाथ आपकी खूबसूरत आंखें भद्दी लगने लगेगी.

5. स्मोकी आइज़ के लिए 

आजकल स्मोकी आई लुक काफी डिमांड में है. लेकिन ये लुक तभी अच्छा रिजल्ट देता है, जब आप इसके लिए रंगों के सलेक्शन में कोई गलती न करें. और अच्छे से ब्लेंड करें, ताकि आपका मेकअप पैची न लगे. इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी आंखों के ऊपर आईशैडो प्राइमर लगाने की जरूरत होगी. फिर उसे अच्छे से ब्रश की मदद से सेट करने की , ताकि वो अच्छे से  ब्लेंड हो जाए. फिर इस पर धीरेधीरे ट्रांजीशन कलर अप्लाई करे और अच्छे से ब्लेंड करें  इसके बाद इस पर ब्लैक स्मोकी आई के लिए ब्लैक बेस कलर का इस्तेमाल करें और फिर इसे अच्छे से ब्लेंड करें , ताकि ये बिलकुल भी पैची न लगे. इसे आपको क्रीज़ पर अच्छे से ब्लेंड करना होगा. इसके बाद दोबारा से ट्रांजीशन कलर लेकर इसे क्रीज़ पर अच्छे से अप्लाई करना होगा, फिर आई लिड्स पर ब्लैक आई शैडो लगाकर अच्छे से ब्लेंड करें. ताकि फ्लेकी लुक न लगे. फिर वाटरलाइन पर ब्लैक काजल लगाकर नीचे की आउटरलाइन पर ब्लैक आई शैडो लगाकर अच्छे से ब्लेंड करे. आखिर में इनर कॉर्नर्स को हाईलाइट करने के लिए गोल्ड आई शैडो का इस्तेमाल करके पाएं मिनटों में  स्मोकी आइज़. ध्यान रखें अगर आपको ग्रीन स्मोकी आइज़ चाहिए तो आप ग्रीन बेस कलर का इस्तेमाल करें और अगर ब्लू तो ब्लू बेस कलर का इस्तेमाल करें. ये आपकी चोइज पर निर्भर करता है.

ये भी पढ़ें- लिपस्टिक के साथ मस्कारा पर जोर

6. इस बात का खास ध्यान रखें 

ब्यूटी प्रोडक्ट्स में खासकर लिपस्टिक, लिप ग्लॉस, काजल  व लाइनर को किसी से भी शेयर करने से बचें. क्योंकि इससे बैक्टीरिया आपके संपर्क में आकर आपकी आंखों को संक्रमित कर सकते हैं. जिससे आपकी खूबसूरत बनने की चाह पर पानी फिर सकता है. इस बात का भी ध्यान रखें कि जब भी आंखों में एलर्जी हो तो आई मेकअप करने से बचें. आंखों  के लिए हमेशा हर्बल व आर्गेनिक प्रोडक्ट्स का ही चयन करें, क्योंकि ये नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से बने होने के कारण आंखों को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. इसलिए अगर आप खूबसूरत आंखें चाहती हैं तो इन बातों को इग्नोर न करें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें