वर्किंग वुमन ऐसे करें घर की झटपट सफाई

अगर आप वर्किंग वुमन है तो बेशक आपके पास घर की सफाई करने का समय नहीं होता है. आज हम आपके इस परेशानी को चुटकियों में सुलझाएंगे. तो देर किस बात की आइए बताते है कुछ आसान टिप्‍स.

फ्रिज – फ्रिज से स्मैल आना आम बात है. इसे दूर करने के लिए आलू के छिलकों का इस्तेमाल करें. आलू के छिलको को उबाल कर उस पानी से फ्रिज के दरवाजे को अच्छे से साफ कर लें.

नल – घर में लगे नल को साफ करने के लिए टूथपेस्ट का यूज करें. एक कपड़े पर टूथपेस्‍ट लगाकर उससे नल को साफ करें फिर उसके गर्म पानी से धो लें. इस तरह सफाई करने से नल चमकने लगेगा.

कमोड – कमोड के दागों को साफ करने के लिए बेकिंग सोडे का इस्तेमाल करें. ऐसा करने से कमोड जल्दी साफ हो जाएगा.

शीशा – शीशे को हैंड वाश से साफ करें. 1 गिलास पानी में 1 बूंद हैंड वाश डाल कर एक घोल बनाएं. इसके घोल से शीशे को साफ करें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें