बेड टी की आदत हो सकती है खतरनाक, जानिए नुकसान

ज्यादातर लोगों को सुबह उठते ही चाय पीने की लत होती है. इसे बेड टी भी कहते हैं. लोगों की ये लत काफी खतरनाक और हानीकारक होती है. सुबह की चाय की आदत हमारे शरीर और दांतों के लिए ठीक नहीं है. आपके मुंह की साफ सफाई पर आपका स्वास्थ्य निर्भर करता है. जरूरी है कि आप सुबह में चाय या कौफी पीने से पहले अपने दांत और मुंह साफ करें. बेड टी क्यों नहीं लेनी चाहिए इसके कुछ कारण बताएंगे हम.

1. दांतों और मसुड़ों के लिए है खतरनाक

बिना मुंह धोए चाय पीने से मुंह में मौजूद बैक्टीरिया शुगर में आ जाते हैं, इससे मुंह में एसिड लेवल बढ़ जाता है और यह इनामेल या दांतों के बाहरी आवरण को खराब कर देता है. कैवीटी पैदा होने का यह सबसे मुख्य कारण है.

ये भी पढ़ें- हैप्पी प्रैग्नैंसी के लिए अपनाएं ये 9 टिप्स

2. पाचन पर होता है बुरा असर

बिना मुंह धोए जब आप चाय पीती हैं तो, मुंह के सारे बैक्टीरिया पेट में पहुंचते हैं, इससे पाचन क्रिया प्रभावित होती है.

3. इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है

सुबह उठते ही चाय पीने की आदत अलसर के खतरे को बढ़ा देती है. इससे पेट में सूजन हो सकती है और इससे इन्फेक्शन का खतरा हो सकता है.

4. बढ़ता है एसिडिटी का लेवल

रात में सोने के बाद आपके मुंह में हजारों बैक्टीरिया पैदा होते हैं. शरीर पर इसका बुरा असर होता है. सुबह उठते ही चाय पीने से ये सारे बैक्टीरिया पेट में चले जाते हैं. इससे आपके पेट में एसिड लेवल बढ़ सकता है और कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं.

ये भी पढ़ें- बौडी पेन अब नहीं

5. शरीर में बढ़ता है टौक्सिन लेवल

जानकारों का मानना है कि सोने के बाद शरीर में काफी टौक्सिक पदार्थ पैदा होते हैं. उन्हें खत्म करने के लिए जागते ही एक ग्लास पानी पीना चाहिए. सुबह उठते ही चाय पीने से आपके रक्त में जहरीले पदार्थ बढ़ सकते हैं. इससे आपके लिवर, फेफड़े और किडनी को टौक्सिन के कारण खतरा हो सकता है.

इन आसान घरेलू नुस्खों से पाएं चमकदार और मजबूत दांत

लोगों के दांतों में प्लाक की समस्या बहुत आम है. इसको नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. इसके इलाज में काफी खर्च आता है. पर इसके इलाज के लिए जरूरी नहीं कि आप हमेशा डाक्टर के पास जाएं, प्लाक का इलाज आप घरेलू नुस्खों से कर सकती हैं. इसमें कोई खर्च भी नहीं आएगा. ऐसिडिक खाद्यों से दूरी बना कर हम इस परेशानी से बच सकते हैं, पर जिस तरह की हमारी खान पान है, ऐसिडिक खाद्यों से बचना अब आसान नहीं है.

हम आपको बताएंगे कि आप इस नुस्खे को घर में कैसे बना सकती हैं.

इस नुस्खे के लिए आपको चाहिए:

नमक, बेकिंग सोडा, पानी

एक ग्लास में थोड़ा पानी ले कर उसमें आप एक चम्मच नमक डाल लें. इसके बाद ग्लास में आप 2 चम्मच सोडा डाल लें. इन सारी चीजों को आप अच्छे से मिलाएं. इन सबको मिला के आप गाढ़ा पेस्ट बना लें. पेस्ट इतना गाढ़ा हो कि आप उसे टूथपेस्ट पर लगा लें.

इस पेस्ट से आप दांतों में ब्रश करें. रोज आपको 3 मिनट इससे ब्रश करना है. इसका प्रयोग आप महीने में 2 या तीन बार करें. इन उपचारों के बाद आपको दांत के डौक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं होगी.

आप इन उपायों से दांत की सारी समस्याओं का समाधान कर सकेंगी. इससे आपके दांत स्वस्थ, मजबूत और चमकदार हो जाएंगे.

 

अगर आप अपने दांतों को मजबूत बनाना चाहते हैं तो इन घरेलू चीजों का इस्तेमाल शुरू कर दें.

  • दूध

home made tips for healthy teeth

दूध में कैल्शियम प्रचूर मात्रा में पाई जाती है. दूध में पाए जाने वाला प्रोटीन आपके मुंह में ऐसिड के स्तर को समान्य करता है.

  • चीज

home made tips for healthy teeth

चीज में कैल्शियम फास्फोरस और प्रोटीन का एक बेहतरीन श्रोत है. इसके प्रयोग से सफेद, मजबूत और कीड़ों से सुरक्षित रहते हैं.

  • स्ट्रौबेरी

home made tips for healthy teeth

इसमें कई सारे एंटीऔक्सीडेंट मौजूद हैं. इससे दांत स्वस्थ रहते हैं. इस फल में मौजूद एसिड दांतों को सफेद बनाए रखने में मदद करता है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें