7 टिप्स: अपने पुराने टूथब्रश को करें रियूज

क्या आप जानती हैं, घर  के कुछ कामों में आप पुराने टूथब्रश का इस्तेमाल कर सकती है. आज हम आपको टूथब्रश को दोबारा इस्तेमाल करने के बारे में बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं कि आप पुराने टूथब्रश का इस्तेमाल कैसे कर सकती हैं.

1. कंघे साफ करने के लिए

हम जिस कंघी का इस्तेमाल करते हैं, उसमें अक्सर गंदगी जमा हो जाती है. आप उन कंघी को साफ करने के लिए पुराने ब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं. आप कंघी को साफ करने के लिए डिटर्जेंट का इस्तेमाल भी कर सकती हैं.

2. जूतों को साफ करना

आप हमेशा अपने शू स्टैंड में एक पुराना टूथब्रश जरूर रखें. इस पुराने टूथब्रश से आप अपने जूतों को साफ कर सकती हैं. जूतों को साफ करने के लिए आपको डिटर्जेंट का इस्तेमाल भी कर सकती हैं. ऐसा करने से आपके जूते अच्छी तरह से साफ होकर एकदम नए जैसे हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- सर्दियों में ऐसे करें बुनाई

3. किचन की टाइल चमकाने के लिए

चाहे टाइल किचन की हो या बाथरूम की, मैल हर कहीं जम जाता है. आप चाहें तो इन टाइल्स को साफ करने के लिए किसी पुराने ब्रश और क्लीनिंग लिक्विड का इस्तेमाल कर सकती हैं.

4. कीबोर्ड साफ करने के लिए

आप अपने कीबोर्ड को साफ करने के लिए भी टूथब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं. आपको सिर्फ कोमलता से टूथब्रश की मदद से कीबोर्ड को साफ करना है, इसके लिए आपको कीबोर्ड को गीला करने की जरूरत नहीं है.

5.  ज्वैलरी साफ करने के लिए

आप अपनी ज्वैलरी को साफ करने के लिए भी टूथब्रश और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं. इससे आपकी ज्वैलरी में लगा सारा मैल साफ हो जाएगा.

6. कपड़ों में लगे दाग धब्बे

अगर आप अपने कपड़ों पर लगे दाग और निशानों को दूर करना चाहती हैं तो ऐसे में आप पुराने टूथब्रश और डिटर्जेंट की मदद से दाग को हटा सकती हैं. आप दाग पर टूथब्रश को रगड़कर उनसे छुटकारा पा सकती हैं.

ये भी पढ़ें- हाथों से बुनें खुशियां

7. नलों को साफ करने के लिए

आप अपने पुराने नलों में जरा सा विनेगर डालकर टूथब्रश की मदद से उन्हें साफ कर सकती हैं. इससे सभी पुराने नल साफ हो जाएंगे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें