गरबा 2022: ट्राय करें परफेक्ट गरबा आउटफिट

फेमस ब्रांड में इस बार गरबा में जरी की कढ़ाई की ड्रेसेस ने वापसी की है. हालांकि जरदोजी कढ़ाई पहले से ही चलन में है.  यह देखकर खुशी होती है कि भारत में  नवीनतम फैशन ट्रेंड को सभी भारतीय ना केवल फौलो कर रहे हैं  बल्कि देश के समृद्ध विरासत का प्रतीक व भूली जा चुकी शिल्प के पुनरुद्धार पर काम कर रहे हैं.

1. क्लासिक लहंगा

त्यौहारों का मौसम चल रहा है. हर महिला ऐसे खास मौकों पर अपनी खूबसूरती का परचम लहराना चाहती है. लहंगा उन भारतीय  पहनावों में से एक है जो सबसे अधिक पसंद किया जाता है. क्योंकि यह भारी कढ़ाई और मोतियों, रूपांकनों और सेक्विन जैसे काम से सुशोभित है. जिगर ब्रांड ने हल्के रंगों के साथ भारी सेक्विन और जरी वर्क वाले लहंगे के साथ ट्रेंडिंग दिखने के लिए पेस्टल कलर्स पर हल्के गोटा पट्टी दुपट्टे का टच दिया है. दूसरी तरफ रफल्स जैसे ट्रेंडिंग फीचर्स के साथ प्लेन लहंगे की शुरुआत की हैं. जिसमें  मिरर वर्क काम  हैं. तो हो जाइए गरबा और डांडिया के लिए तैयार.

ये भी पढ़ें- गरबे के लिए परफेक्ट हैं दीपिका पादुकोण के ये लुक

2. मौडिश इजी शरारा

क्या आप चूड़ीदार पजामी यह सलवार से बोर हो गए हैं? तो आप एक नया प्रयोग करके देखिए! कुर्ते को फ्लेयर्ड प्लाजो और घेर वाले शरारा के साथ पहने . आप शॉर्ट कुर्ते और हाई या लो असिमिट्रिकल कुर्ता या लोंग या शौर्ट कुर्ता और शरारा भी पहन सकते हैं. इस फेस्टिव सीजन के लिए शरारा भी यूनिक लुक देते हैं .जरदोजी शॉर्ट कुर्ता, फ्लेयर्ड गोटा पत्ती के साथ मौडर्न ट्विस्ट तो देता ही है, आपको बहुत कूल और कंफर्टेबल भी रहेगा.  गरबा के दिनों में शरारा बहुत ही आरामदायक और बहुत ही खूबसूरत लुक के लिए बेहतरीन ड्रेस है.

3. एवरग्रीन अनारकली

अनारकली सूट किस को नहीं पसंद होगा? हर राजकुमारी के लिए एक बहुत ही प्यारी सी ड्रेस .अगर ढंग से पहना जाए तो हर महिला भी किसी राजकुमारी से कम नहीं लगेगी . यह वह पारंपरिक परिधान है जो आकर्षक फैशनेबल लुक के साथ आरामदायक भी है. बस ड्रेस से मैच करता हुआ मेकअप और हेयर स्टाइल करें! प्यारे प्यारे कानों में झुमके लटकाए है और आप लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए तैयार हैं.

4. एलीगेंट फ्यूजन साड़ी

भारतीय परिधानों का एक अहम हिस्सा है साड़ी .हम ने बचपन से खास मौके पर महिलाओं को साड़ी पहने हुए देखा है. पश्चात्य फैशन को अपनाने के बाद भी आज साड़ी हर किसी की मनपसंद परिधान है. हल्के और सस्ते कपड़े  जैसे सूती सिल्क आर्ट सिल्क फेस्टिव सीजन के लिए बेस्ट है. एथेनिक फैशन जिनमें साड़ियों का चलन है उनके लिए सिल्क की साड़ी सेल्फ प्रिंट के साथ बेस्ट है. साड़ी सभी महिलाओं और युवतियों का एक बहुत ही पसंदीदा और फैशनेबल परिधान है जोकि किसी भी प्रकार के डांस में आरामदायक है.

ये भी पढ़ें- गरबे के लिए ट्राय करें ये ट्रेंडी जंक ज्वैलरी

5. बोहो चिक धोती पैंट्स

ट्रेडिशनल साड़ियों और लहंगो के फैशन को कोई नहीं हरा सकता लेकिन इन सब ट्रेंड्स में थोड़ा बहुत बदलाव के साथ पहनने से और भी ट्रेडिशनल और फैशनेबल लुक आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती है एक नया ट्रेंड धोती पेंट का चलन आया है बांधने में ऐसी पहनने में इजी जिस पर ऊपर से क्रौप टौप या उबर चेक कुर्ता पहना जाता है. यह फैशन ट्रेंड धीरे-धीरे बहुत ज्यादा पौपुलर हो रहा है उन सभी महिलाओं के लिए जो बहुत खूबसूरत और गौर्जियस दिखना चाहती हैं, धोती पैंट साथ में स्ट्रेट कुर्ता या पेप्लम टौप, क्रौप टौप या फिर जैकेट बहुत ही फबेगी .

6. पारंपरिक गाउन

गाउन  पश्चात्य फैशन को प्रस्तुत करते हैं.इस पाश्चात्य फैशन को थोड़ा भारतीयता के टच के साथ हम मार्केट में लेकर आए हैं. इसमें वेस्टर्न फ्यूजन ,इंडियन ट्रेन्ड, जरदोजी, सिकिवल्स, गोटा पत्ती का सम्मिश्रण है. भारतीय परिधानों का मौडर्नाइजेशन है यह.

7. प्लाजो सूट

शौर्ट कुर्ती और प्लाजो, शरारा और गरारा आज के सबसे आरामदायक परिधानों में से हैं .लाइट प्लाजो के साथ यदि हेवी दुपट्टा कैरी किया जाए तो यह और भी आकर्षक लगता है.

ये भी पढ़ें- गरबे के लिए ड्रेस खरीदते समय न भूले ये 8 बातें

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें