आईब्रो शेप, जो बढ़ाए आप के चेहरे का नूर

तारीफ सुनना हर किसी महिला के लिए बेहद खुशी की बात होती है और खासकर जब कोई उस की तारीफ में यह बोल दे कि तुम्हारी आंखों में डूबने को जी चाहता है मानो जैसे  उस की खुशी का ठिकाना ना हो, लेकिन कभी सोचा है कि आप की आंखें खूबसूरत दिखने में आप की आईब्रो का कितना बड़ा योगदान है.

आईब्रो का डिजाइन इस तरह का होता है कि जब आप के माथे पर पसीना निकलता है, तो आईब्रो के डिजाइन के चलते वो आंखों के बगल में बह जाता है.  इसी तरह पानी को भी सीधे आंखों पर पड़ने से आईब्रो रोकती हैं.साथ ही, सूरज को किरण सीधे आंखों पर ना पड़े, इस का खयाल भी हमारी आईब्रो ही रखती हैं.

आईब्रो किसी भी व्यक्ति के हावभाव  जानने में भी मदद करती हैं और अहम बात कि ये आप की आंखों को और भी खूबसूरत दिखाती हैं, जिस से आप का चेहरा बेहद खूबसूरत लगता है. बस जरूरत होती है तो इन को अपने चेहरे के अनुसार अच्छी शेप देने की. तो चलिए, आईब्रो के फायदे जानने के बाद बात करते ही आप के चेहरे के अनुसार कैसे दें एक अच्छे लुक के लिए शेप.

स्क्वायर शेप चेहरे के लिए

स्क्वायर शेप चेहरे के फीचर्स डिफाइंड और जौलाइन एंग्युलर होते हैं. ऐसे में महिलाओं का चेहरा थोड़ा लंबा दिखाना हो तो  इस के लिए आर्च को ऊपर उठाएं और आईब्रो को लंबा रखें. यदि नैचुरल लुक चाहती हैं तो आईब्रो को एंग्युलर रखें.

हार्ट शेप के लिए

दिल के आकार के चेहरे वाली महिलाओं को राउंड  शेप आईब्रो रखने चाहिए, क्योंकि इन का माथा चौड़ा होता है, जबकि चिन थोड़ी पतली होती है. यह शेप उन को माथा छोटा दिखाने में मदद करती है.

 ओवल शेप के लिए

ओवल शेप चेहरा मेकअप आर्टिस्ट के अनुसार सब से बेहतर माना जाता है. इस तरह के चेहरे पर हर तरह की आईब्रो स्टाइल अच्छी लगती है. लेकिन आईब्रो को सौफ्ट रखने की कोशिश करें.

डायमंड शेप के लिए

ऐसे चेहरे की शेप वाली महिलाओं की हेयरलाइन पतली होती है व चीकबोंस चौड़ी होती है. इन के लिए बेहतर औप्शन राउंड आईब्रो के साथ हलका सा कर्व भी करा सकती हैं.

राउंड फेस के लिए

राउंड यानी गोलाकार चेहरे वाली महिलाओं के चेहरे पर एंगल्स और डेफिनेशन की कमी होती है. उस कमी को खत्म करने के लिए सौफ्ट लिफ्टेड आर्च का सहारा लेना चाहिए, जिस से कि चेहरा लंबा व जौलाइन स्लिमर नजर आने लगती है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें