मैंने कभी अपर लिप्स नहीं बनवाए, इसे बनवाने का सही तरीका क्या है?

सवाल-

मेरी उम्र 32 साल है. मैं ने कभी अपर लिप्स नहीं बनवाए. इसे बनवाने का सब से सही तरीका क्या है?

जवाब-

लिप हेयर को हटाना थोड़ा दर्दनाक होता है लेकिन इन्हें हटाना भी बहुत जरूरी है. अगर आप को भी अपरलिप कराते समय तेज दर्द महसूस होता है तो आप कुछ घरेलू तरीके भी अपना सकती हैं. 2 नीबू के रस को निचोड़ कर उस में थोड़ा पानी और थोड़ी चीनी मिला लें. इस पेस्ट को तब तक मिलाएं जब तक कि पेस्ट पतला न हो जाएं. अब तैयार किए गए पेस्ट को अपने होंठों के ऊपरी हिस्से पर लगाएं. 15 मिनट बाद पानी से चेहरा धो लें.

ये भी पढ़ें- ब्लडप्रैशर कंट्रोल करने के लिए क्या करना चाहिए?

अपरलिप्स से छुटकारा…

इसके लिए लेजर भी करा सकती हैं. लेजर बालों को उन की जड़ों से उखाड़ता है और 1 साल या अधिक समय तक दोबारा बढ़ने से रोकता है. लेजर सेशन में 5 मिनट के अंदर पूरा हो जाता है. आप को केवल ऐसा महसूस होगा कि आप के चेहरे पर एक रबर बैंड लगाया गया है (हालांकि आप इससे अच्छा महसूस नहीं करेंगी, लेकिन आप को कोई दर्द नहीं होगा). लेजर कराना थोड़ा महंगा है. वहीं ज्यादातर महिलाओं को 6 सेशन कराने की जरूरत पड़ती है.

वैक्सिंग…

कुछ सप्ताह छुटकारा पाने के लिए इसके लिए वैक्सिंग करा सकती हैं. आईब्रोज के उलट चेहरे के इस हिस्से पर घर में भी वैक्सिंग कर सकती हैं. लेकिन कम तापमान वाली किट का इस्तेमाल करें, क्योंकि शरीर के अन्य हिस्सों के लिए इस्तेमाल में लाया जाने वाला वैक्स आप के चेहरे को जला सकता है. तीन अलग- अलग हस्सों में वैक्सिंग करें (बायीं ओर, दायीं ओर और बीच में). वैक्स को नाक के नीचे से नीचे की तरफ फैलाएं. जब इसे हटाएं तो वैक्स स्ट्रिप को ऊपर की ओर खीचें.

क्रीम का इस्तेमाल…

इसके अलावा डिपिलेटरी क्रीम का भी प्रयोग कर सकती हैं. डिपिलेटरी क्रीम त्वचा के नीचे तक प्रभाव डालती है और 1 सप्ताह तक होंठ के ऊपरी हिस्से को बालों से मुक्त रखती है. पहली बार क्रीम को परखने के लिए अपने टखने के पास की त्वचा पर थोड़ी क्रीम लगा कर देख लें कि किसी तरह का रिएक्शन तो नहीं हो रहा है.

पूरी खबर के लिए पढ़ें ये खबर- 8 टिप्स: गरमी के मौसम में ऐसे पाए अनचाहे बालों से छुटकारा

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz   सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें