मेकअप में वैसलीन का कैसे करें इस्तेमाल

वैसलीन जो बजट फ्रैंडली होने के कारण ये आपको हर घर में मिल जाएगी. ये मिनरल और ऑयल्स से बनी होने के कारण ये बॉडी को मॉइस्चराइज करने का काम करती है. फिर चाहे बात हो फटे होठों को सोफ्ट बनाने की या फिर स्किन की डॉयनेस को दूर करने की, जो सर्दियों में शूष्षक हवाएं चुरा लेती हैं. लेकिन क्या आप जानती हैं कि वैसलीन सिर्फ बोडी को मोइस्चराइज ही नहीं करती बल्कि इसे आप अपने मेकअप के दौरान भी इस्तेमाल करके खूबसूरत लुक पा सकती हैं. तो जानते हैं कैसे करें मेकअप के दौरान इसका इस्तेमाल.

1. लिप्स को बनाए ग्लोसी

क्या आप अपने लिप्स पर ग्लोसी टच चाहती हैं , तो फिर वैसलीन से अपने लिप्स को बनाएं ग्लोसी. ये सिर्फ आपके लिप्स के नेचुरल कलर को हाईलाइट करने का काम करेगा. आप अपने लिप्स को उभरा हुआ और भरभरा बनाने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए आप अपने लिप्स के क्यूपिड बो यानी उभरे हुए भाग पर और नीचे वाले लिप्स के बीचों बीच इसे लगाकर उन्हें हाईलाइट करें.

ये भी पढ़ें- सर्दियों में स्किन को खिलने दे कुछ ऐसे

2. करे आईशैडो का काम

क्या आपको आईशैडो लगाने का शौक है, लेकिन कभी कभी आपका मन आंखों पर नेचुरल आईशैडो जैसा इफ़ेक्ट देने का करता होगा . तो वैसलीन से दें नेचुरल इफेक्ट. बस इस बात का ध्यान रखें कि आंखों पर इसे डेब करके लगाएं , फिर हलके हाथों से हलका सा रब करें. यकीन मानिए ये नेचुरल आईशैडो का काम करेगा. वहीं अगर आप आंखों पर शाइनी लुक पाना चाहती हैं तो आप इसे आईशैडो से पहले अप्लाई करें.

3. इंस्टैंट हाइलाइटर

हाइलाइटर जो आपकी चीकबोनस को हाईलाइट करके उसे और उभारने का काम करता है. अगर आपको अचानक से किसी पार्टी में जाना पड़ गया और आपके पास हाइलाइटर नहीं है तो आप परेशान न हो, बल्कि आप वैसलीन से इंस्टैंट हाईलाइटर बनाने का काम करें. इसके लिए आप अपनी ऊंगली पर थोड़ा सा वैसलीन लेकर उसे अपनी चीकबोन पर अप्लाई करें. आपको लगाते ही इसका इफेक्ट दिखाई देने लगेगा.

4. कलरफुल लिप बाम

अकसर जब भी हम एक ही कोस्मेटिक्स लगा लगाकर बोर हो जाते हैं , तो उसे बिना सोचेसमझे झट से फैंक देते हैं. लेकिन क्या आप जानती हैं कि अगर आप अपने हाईलाइटर या फिर आईशैडो से बोर हो गई हैं तो आप उससे कलरफुल लिप बाम बना सकती हैं.
बस इसके लिए आप हाथ में थोड़ा सा हाईलाइटर या आईशैडो निकालकर उस पर वैसलीन लगाएं. फिर अच्छे से मिलाते हुए उसे लिप्स पर अप्लाई करें. मिनटों में आपको लिप बाम मिल जाएगा.

5. परफ्यूम रहे लंबे समय तक स्टे

अगर आपको परफ्यूम लगाने का शौक है और आप चाहती हैं कि वो लौंग लास्टिंग रहे तो वैसलीन आपके बड़े काम का साबित होगा. बस जब भी आपको परफ्यूम लगाना हो तो अपनी गर्दन व कलाई पर हलका सा वैसलीन लगाकर फिर उस पर परफ्यूम स्प्रे करें. ये लंबे समय तक स्टे करेगा. क्योंकि वैसलीन परफ्यूम के मोलेक्यूल्स को उड़ने से रोकने में मदद करता है.

ये भी पढ़ें- 6 टिप्स: सर्दियों में शहद का करें इस्तेमाल और पाएं ब्यूटीफुल स्किन

6. कन्सील स्प्लिट एंड्स

बालों में स्प्लिट एंड्स की समस्या किसी को भी पसंद नहीं होती , लेकिन बालों में केमिकल्स व हीट प्रोडक्ट्स के ज्यादा इस्तेमाल करने के कारण स्प्लिट एंड्स की समस्या पैदा होती है. जो न तो दिखने में अच्छे लगते हैं और साथ ही स्टाइलिंग में भी काफी दिक्कत होती है. ऐसे में आप टिप्स पर वैसलीन अप्लाई करके इस समस्या से तुरंत निजात पा सकती हैं. क्योंकि ये टिप्स को सोफ्ट बनाकर उन्हें ग्लोसी टच देने का काम करता है.

7. स्किन को करे प्रोटेक्ट

अकसर जब भी आप बालों को रंगती होंगी तो आपके सावधानी बरतने के बावजूद भी कलर आपकी गर्दन , फोरहैड और कान के आसपास गिर ही जाता होगा , जो केमिकल्स के कारण स्किन पर एलर्जी का कारण बन सकता है. ऐसे में वैसलीन स्किन को प्रोटेक्ट करने का काम करती है. इसके लिए जब भी आप कलर का इस्तेमाल करें तो उससे पहले इन जगहों पर वैसलीन जरूर अप्लाई करें. क्योंकि ये कलर को स्किन में जाने से रोकता है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें