Monsoon Special: अपने पार्टनर संग बनाएं वैजिटेबल पुलाव और रायता

कपल एकदूसरे की मदद से वैजिटेबल पुलाब और रायता डिश का चुनाव कर सकते हैं. इस डिश में आप सब्जी काटने में और रायता बनाने जैसे दही मथने, बूंदी एवं मसाले डालने, मिक्स करने के लिए हस्बैंड की मदद ले सकती हैं. बाकी डिश की तैयारी आप कर सकती हैं जैसे चावल बनाना, फ्राई करना आदि. डिश के तैयार होने के बाद उसे टेबल पर सजाने के लिए भी कह सकती हैं.

तो आए आज किचन में अपने पार्टनर संग बनाएं वैजिटेबल पुलाब और रायता यानी एक हैल्दी और टेस्टी डिश:

मुख्य सामग्री

1 कप चावल,

5 छोटे चम्मच रिफाइंड तेल

1/2 कप मटर के दाने,

1/2 कप आलू,

1/2 फूलगोभी,

10-15 बींस,

2-3 गाजर,

2 प्याज बड़े,

1 चम्मच जीरा,

3 बड़े चम्मच बिरयानी मसाला या चाहें तो खड़े मसाले जैसे लौंग, कालीमिर्च, इलाइची ,तेजपत्ता, जायफल आदि भी ले सकती हैं. इन्हें पहले थोड़ा सेंक लें. फिर पीस लें.

नमक स्वादानुसार.

सामग्री रायते की

500 ग्राम दही,

200 ग्राम बूंदी,

1 हरीमिर्च,

1/4 चम्मच लालमिर्च ,

1 चम्मच सिंका एवं पिसा जीरा,

1/4 चम्मच कालीमिर्च,

काला नमक,

सफेद नमक स्वादानुसार.

आप चाहें तो रायता मसाले का भी उपयोग कर सकती हैं.

विधि

चावलों को अच्छी तरह धो लें. 3 कप पानी में चावल डाल कर एक बरतन में पकने के लिए रख दें. जब चावल 80% तक पक जाएं तब पानी से निकाल कर एक छलनी में डाल दें और फैला लें.

एक कड़ाही में तेल गरम होने पर जीरा तड़काएं व प्याज डालें. जब प्याज गुलाबी हो जाए तो कटी सब्जी डालें और नमक डाल कर पकाएं. जब सब्जी पक जाए तो बिरयानी मसाला या घर का बना मसाला डालें और थोड़ी देर भूनें.

अब कड़ाही में पके चावल डाले और सब्जी के साथ अच्छी तरह मिक्स कर थोड़ी देर और पकाएं. वैजिटेबल पुलाव तैयार है

तैयार वैजिटेबल पुलाव को सर्विग बाउल में डाले और धनियापत्ती, कसे नारियल से सजाएं. आप चाहें तो सजाने के लिए अपने पार्टनर की मदद ले सकती हैं.

रायता विधि

आप चाहें तो रायता बनाने के लिए भी अपने पार्टनर की मदद ले सकती हैं.

एक बाउल में मथा दही ले कर उस में बूंदी और सारे मसाले डाल कर अच्छी तरह मिक्स कर लें. धनियापत्ती से सजाएं. रायता तैयार है.

इस तरह आप पार्टनर संग वैजिटेबल पुलाव और रायते का मजा ले रिश्ते में मिठास घोल सकती हैं. अपने पार्टनर संग बनाए खाने के फोटोज लेना न भूलें ताकि ये पल आप के लिए यादगार बन जाएं.

दांपत्य में मिठास बनाए रखने के लिए समयसमय पर एकदूसरे को स्पैशल फील कराते रहना जरूरी होता है. छोटीछोटी बातों से भी एकदूसरे के प्रति प्रेम जता कर आपसी रिश्ते में मिठास घोल रिश्ते में कड़वाहट को दूर रखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें- Monsoon Special: स्नैक्स में परोसें लौकी कटलेट

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें