WEB SERIES REVIEW: जानें कैसी है उर्वशी रौतेला और गौतम गुलाटी की फिल्म ‘वर्जिन भानुप्रिया’

रेटिंग – डेढ़  स्टार
निर्माता : श्रेयांश महेंद्र धारीवाल
निर्देशक : अजय लोहाण
कलाकार – उर्वशी रौतेला, गौतम गुलाटी ,अर्चना पूरणसिंह , डेलनाज ईरानी  , राजीव गुप्ता, बृजेंद्र काला, नताशा सूरी ,सुमित गुलाटी ,विक्की कलिप 
चेतावनी –  18 वर्ष से बड़ी उम्र वाले ही देखें 
ओटीटी प्लेटफॉर्म  : जी 5

इन दिनों आधुनिकता और खुले पन के साथ मनोरंजन परोसने के नाम पर वेब सीरीज में बहुत कुछ ऐसा परोसा जा रहा है ,जो कि स्वस्थ मनोरंजन देने की बजाय महज घटिया कंटेंट पहुंचा रहा है.

कहानी:

शादी की उम्र में पहुंच चुकी भानुप्रिया अवस्थी ( उर्वशी रौतेला) काफी परेशान है .एक तरफ उनके पिता (राजीव गुप्ता ) उनकी मां को छोड़कर मधु (अर्चना पूरन सिंह ) के साथ डेटिंग कर रहे हैं. तो दूसरी तरफ वह भी अपने कॉलेज की सहेलियों को देखते हुए इस बात को लेकर परेशान है कि वह अभी भी वर्जिन है. उसकी वर्जिनिटी को भंग करने वाला प्रेमी उसे अब तक नहीं मिला. एक दिन भानुप्रिया की सहेली  रंकुल उसे बताती है कि राजीव प्रकाश बातचीत करते समय तोतलाता  जरूर है, पर इंसान अच्छा है. भानुुप्रिया, राजीव प्रकाश से लाइब्रेरी में मिलती है. दोनों एक दूसरेे को ‘किस’ करें ,उससे पहले ही लाइब्रेरियन आकर राजीव को थप्पड़ जड़़ देती हैं. कॉलेज के प्रिंसिपल भानुप्रिया के पिता के दोस्त हैं .वह उन्हें सलाह देते हैंं कि भानुप्रिया व राजीव  की शादी करा दी जाए .पर भानुप्रिया अपने पिता से राजीव के साथ शादी के लिए मना कर देती है.

अब भानुप्रिया की मुलाकात शर्तिया  ( गौतम गुलाटी) से होती है, जो कि अपने तीन दोस्तों के साथ शर्त जीतने के लिए भानुप्रिया के घर आकर उसे सस्ती शराब पिलाना चाहता है. पर ऐन वक्त पर राजीव, भानुप्रिया को ऐसा करने से बचा लेता है. इस बीच भानुप्रिया के पिता की कहानी चलती रहती है .इधर राजीव और शर्तिया दोनों भानुप्रिया के पीछे पड़े हैं.

भानुप्रिया की सहेली रकूल कपड़ों की तरह अपने प्रेमी बदलती हैं .इसी चक्कर में वह गर्भवती हो जाती है .अब रकूल , भानुप्रिया के साथ अपनी बहन सलोनी के पास गोवा जाती है .गाड़ी राजीव चलाते हैं. इनका पीछा करते हुए शर्तिया भी  अपने दोस्तों के साथ गोवा पहुंचता है. पीछेे से भानुप्रिया की तलाश में उनके पिता वह मधु, पुलिस इंस्पेक्टर (बृजेंद्र काला )के साथ  पहुंचते हैं. भानुप्रिया वापस मुंबई आ जाती है. एक ज्योतिषी बताता है कि भानुप्रिया की कुंडली में ‘वर्जिनिटी भंग’ का योग्य नहीं है.  शर्तिया उसी ज्योतिषी को पैसा देता है और फिर भानुप्रिया व शर्तिया की शादी हो जाती है .लेकिन सुहागरात में बहुत कुछ अजीब घटता है .

ये भी पढ़ें- सुशांत की मौत के 1 महीने बाद रिया चक्रवर्ती ने की CBI जांच की मांग, तो यूजर्स ने कर दिया ट्रोल

लेखन व निर्देशन :

वेब फिल्म ‘वर्जिन भानुप्रिया’ को हास्य फिल्म का नाम दिया गया है ,मगर पूरी फिल्म देखने के बाद एक भी दृश्य में हंसी नहीं आती. घटिया पटकथा वाली इस फिल्म में उन्माद  पैदा करने वाले व बेवकूफी वाले संवादाे और फ़ूहड़  व अश्लील दृश्यों की भरमार है .भारत सहित पूरे विश्व में रंगभेद के खिलाफ मुहीम चल रही है , मगर इसके एक संवाद में जिस तरह से मजाकिया अंदाज में  क्रिकेटर विनोद कांबली के नाम का उपयोग किया गया है ,उससे लेखक व निर्देशक की घटिया दिमागी सोच ही उभर कर आती है . इतना ही नहीं तोतला यानी की अपंगता के शिकार राजीव के संदर्भ में कुछ संवाद भी अपमानजनक /आपत्तिजनक हैं .शर्तिया का किरदार निभाने वाले कलाकार गौतम गुलाटी के परिचय वाले दृश्य में जिस तरह से वह अपने दोस्तों के नाम झंडा व पुंगी वगैरह बताते हैं, वह इस बात की ओर इशारा करता है कि लेखक व निर्देशक की मानसिकता कितनी गिरी हुई है .इस वेब फिल्म को देखते समय कई बार भ्रम होता है कि हम ‘जी5 ‘ देख रहेे हैं अथवा ‘उल्लू एप ‘ देख रहे हैं .  इस तरह की वेब फिल्में करते समय कलाकारों को भी सतर्क रहना चाहिए. फिल्म का क्लाइमैक्स तो और भी वाहियात है.

अभिनय:

भानुप्रिया के किरदार में वह कहीं से भी प्रभावित नहीं करती .एक दकियानूसी परिवार की लड़की के अंदर खुद की वर्जिनिटी को भंग करवाने की उन्मादी आतुरता को लेकर जो एक झिझक व कशमकश होनी चाहिए, वह नजर नहीं आती.इसके लिए अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के साथ ही लेखक व निर्देशक भी दोषी हैं. इस वेब फिल्म से उर्वशी राउतेला ने गेटअप आदि से खुद को सनी लियोनी बताने का असफल प्रयास किया है.

बृजेंद्र काला और अर्चना पूरन सिंह के हिस्से करने को कुछ आया ही नहीं. तो वहीं शर्तिया के किरदार को अभिनेता गौतम गुलाटी ने क्या सोचकर निभाया है, इस सवाल का जवाब नहीं मिलता. सिर्फ पैसे की चाहत ने उनसे यह वेब फिल्म करवायीी, ऐसा लगता है. इस फिल्म के क्लाइमेक्स में जिस तरह की फूहड़़ अश्लीलता करते हुए वह नजर आते हैं ,वह उनके निजी स्वभाव व सोच के विपरीत है. अन्य कलाकारों में रकूल के किरदार को निभानेे वाली अदाकारा को छोड़ हर कलाकार अपने अभिनय का असर  छोड़ने में असफल रहा .

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें