Women’s Day: पाएं चमकदार और खूबसूरत Skin

हर औरत का ख्वाब होता है कि उसकी त्वचा चमकदार व सुंदर हो. हर मौसम में त्वचा हर मौसम के हिसाब से खुद को बदलती है और हम उस की जरूरतों को पूरा करना चाहिए, वैक्सिंग से आपका कान्फिडेंस चार गुना बढ़ जायेगा अगर अगर आप अपनी त्वचा का ख्याल रखेंगे, क्या आप जानना चाहते है कि आप ऐसा कैसे कर सकते हैं. प्रदूषण और अधिकधूप आप की त्वचा में एजिंग ला सकती है, इन कुछ बातों का ध्यान रखकर आप अपनी त्वचा को ड्रायनेस और एजिंग से बचा सकते हो.

वैक्सिंग के बाद स्किन को प्रोटेक्ट करे

वैक्सिंग के बाद, अगर आपकी स्किन औयली है तो एस्ट्रिजेंट का इस्तेमाल करें और अगर आपकी स्किन ड्राई है तो क्लीजिंग मिल्क या टोनर का इस्तेमाल करना न भूलें, ये आपकी त्वचा को जवान और खूबसूरत रखेगा, वैक्सिंग के बाद हमारी त्वचा ड्राई और रूखी हो जाती है, तो उसका ख्याल रखना बहुत जरूरी है. अनचाहे बाल किसे पसंद होते है? वैक्सिंग एक सबसे अच्छा तरीका है उनसे छुटकारा पाने का, पर हमें अपनी त्वचा का भी ख्याल रखना चाहिए. वैक्सिंग के बाद रेडनेस और डायनेस लाजमी है, उसकी केयर करना हमारे हाथ में है. लोशन, एस्ट्रिजेंट, टोनर और गुलाब जल का इस्तेमाल करे और अपनी त्वचा को सुरक्षित बनाएं.

अपने लिए सब से बेहतर चुनने

बाजार में हर प्रकार की वैक्स उपलब्ध है, अपने लिए सबसे बेहतर वैक्स चुने जिससे आपको किसी भी तरह का नुकसान न हो और आपकी त्वचा कोमल रहे, ताकि आप पेनलेस वैक्सिंग का आनंद ले सकें. वैक्सिंग सबसे अच्छा तरीका है अनचाहे बालों से छुटकारा पानें का, क्योंकि रेजर और हेयर रिमूवल क्रीम्स आपकी त्वचा को रफ करती है, जिससे आपकी स्किन का मॉइस्चर कम या थोड़े वक्त में खत्म भी हो सकता है. वैक्सिंग के लिए अच्छे प्रोड्क्ट का होना बहुत जरूरी है जो आपकी स्किन को कोई नुकसान न पहुंचाए.

अपनी त्वचा के बारे में स्टडी करें

कुदरत ने हर किसी की त्वचा अलग बनाई हैं, और ये जरूरी है हमें त्वचा के बारे में सब पता होना चाहिए कि हमारी त्वचा का टाइप क्या है और हमारी त्वचा पर क्याक्या प्रोडक्ट्स सूट करेंगे और क्या प्रोडक्ट्स सूट नहीं करेंगे. अपनी त्वचाका टाइप जानिए, अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो क्लीजिंग मिल्क का इस्तेमाल करे और अगर आपकी त्वचा औयली है तो एस्ट्रिजेंट का इस्तेमाल करें. वैक्सिंग के बाद एस्ट्रिजेंट या क्लीजिंग पोर्स ओपन करने का काम करता है, इसके बाद आप टोनर का इस्तेमाल करें जिससे आपकी स्किन के पोर्स मिनीमाइज हो जाए. आपकी त्वचा की देखभाल आपके हाथ में है, अपने लिए सबसे बेहतर चुनें.

ये भी पढ़ें- अंगूर के इस्तेमाल से सवारें रूप

वैक्सिंग के बाद स्क्रब का इस्तेमाल बिलकुल न करे

वैक्सिंग से ही हमारी त्वचा की सन टैन और डेड स्किन सेल्स हट जाते हैं. पर वैक्सिंग के बाद हमारी स्किन बहुत ज्यादा सेंसिटिव हो जाती है और हमें उसका खास ख्याल रखना चाहिए. वैक्सिंग के बाद अपनी स्किन को तौलिये से न पोछे और स्क्रबिंग न करें, ये हमारी स्किन को ड्राई बना सकता है. अकसर वैक्सिंग के बाद हमारी स्किन के पोर्स ओपन हो जाते हैं और हमें उन्हें मिनीमाइज कर देना चाहिए ताकि प्रदूषण और डर्ट से हमारी स्किन खराब न हो. अच्छे लोशन व एस्ट्रिजेंट का इस्तेमाल करें और अपनी स्किन को मॉइश्चराइज करें.

टाइट कपड़े न पहनें

वैक्सिंग के बाद हमारी त्वचा को आराम की जरूरत होती है, तो हमें टाइट कपड़े नहीं पहनने चाहिए, इससे हमारी स्किन में एयर पास नहीं होगी और हमारी स्किन पर रेडनेस और दानें होने की संभावना बढ़ जाएगी. अपनी स्किन को थोड़ा समय दे, उससे सांस लेने दे, ताकि वो और चमकदार और स्मूथ हो. काटन के लूज कपड़े पहनें जिससे आपकी स्किन को किसी भी प्रकार का नुकसान न हो और आप कोई भी आउटफिट अच्छे से कैरी कर पाएं.

वैक्सिंग के समय रखें इन चीजों का ख्याल

वैक्स की थिक लेयर न लगाए, इससे आपकी स्किन पे चोट लग सकती है, स्किन पील भी हो सकती है, या स्किन जल भी सकती है. अपनी स्किन पर पहने टेलकम पाउडर लगाए और वैक्स की पतली लेयर लगाए जिससे आपकी स्किन को किसी प्रकार का नुकसान न हो. वैक्स के बाद अपनी स्किन को वेट वाइप्स से पोंछे ताकि स्किन के ओपन पोरस मिनीमाइज हो जाएं.

अपने पर्सनल वैक्सिंग वेट वाइप्स कैसे बनाये?

  1. काटन पैड्स को काटें.
  2. काटन पैड को एस्ट्रिजेंट या रोज वाटर में डिप करें.
  3. काटन पैड को फ्रिज में स्टोर करे.
  4. उस से वैक्सिंग के बाद इस्तेमाल करें.

ये भी पढ़ें- हेयर रिमूवल क्रीम के हैं कई साइड इफेक्‍ट्स, पढ़ें खबर

वैक्स और उनके प्रकार

एलोवेरा वैक्स: ये वैक्स ऑयली स्किन के लिए बेस्ट है, क्योंकि ये आपकी स्किन को मॉइश्चरीज्ड और औयल फ्री रखेगी. एलोवेरा बढ़ते दाने और रेडनेस को रोकती है और आपकी त्वचा को हैल्थी बनाता है.

वाइट चॉकलेट वैक्स: ये वैक्स ड्राई स्किन के लिए बैस्ट है, क्योंकि ये आपकी स्किन को हाइड्रेट करता है और उसका रूखापन और रिंकल्स हटाती है. इस वैक्स से आपकी स्किन कोमल और टैन फ्री हो जायेगी.

डार्क चॉकलेट वैक्स: ये वैक्स हर स्किन टाइप के लिए बेस्ट है क्योंकि ये हर मौसम के लिए बेहतरीन है. ये स्किन को स्क्रब करती है और डेड स्किन सेल्स निकालती है.

स्किन हाइजीन से न करें समझौता

हाइजीन का नाम आते ही हमारे दिमाग में खुद को क्लीन रखने की बात आती है, क्योंकि अगर हम खुद को क्लीन रखेंगे तभी हम खुद को बीमारियों से बचा सकते हैं. लेकिन साफ सफाई का मतलब सिर्फ  ऊपरी साफ सफाई से ही नहीं है बल्कि हेयर रिमूव करने से भी जुड़ा हुआ है, क्योंकि यह स्किन का अहम हिस्सा जो है.

लेकिन अब लोग कोरोना के डर के चलते इस से समझौता करने को मजबूर हो गए हैं. घर में रह कर निश्चिंत हो गए हैं यह सोच कर कि अभी घर में ही तो रहना है, हमें देखने वाला कौन है और जब सैलून खुलेंगे तब खुद को एक बार में ही संवार लेंगे. लेकिन आप की यह सोच बिलकुल गलत है, क्योंकि अभी काफी समय तक सैलून का रुख करना खतरे से खालीनहीं होगा. इसलिए आप को अब घर पर हीहेयर रिमूव कर के स्किन हाइजीन का ध्यान रखने कीजरूरत है.

1. कैसे करें घर पर हेयर रिमूव

भले ही आप यह सोचें कि सैलून जैसी बात घर पर कहां मिल सकतीहै, क्योंकि सैलून में जा कर हमें खुद की बौडी को क्लीन करवाने के साथसाथ हमें रिलैक्स करने का भीमौका मिलता है जो कि घर में संभव नहीं. लेकिन आप कीयह सोच गलत है, क्योंकि घर पर भले हीआप को थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है लेकिन आप घर पर जब हेयर रिमूव करने का विकल्प चुनतीहैं तो आप अपनी स्किन पर बैस्ट क्वालिटीका प्रोडक्ट यूज कर सकतीहैं, जिस से आप समयसमय पर स्किन हाइजीन का भीध्यान रख पाएंगीसाथ हीस्किन पर किसीभी प्रकार कीकोई ऐलर्जी होने का डर भीनहीं रहेगा. जबकि पार्लर में ऐसा नहीं होता. आप से पैसे भीपूरे लिए जाते हैं और इस बात कीभीकोई गारंटीनहींहोतीकि प्रोडक्ट ब्रैंडेड है या नहीं.

तो फिर देर किस बात कीहम आप को बता रहे हैं कुछ आसान से विकल्प, जिन्हें चुन कर आप पा सकतीहैं अनचाहे बालों से छुटकारा.

2. हेयर रिमूवल क्रीम हैं बैस्ट

अगर आप यह सोच कर हेयर रिमूवल क्रीम्स अप्लाई करने से डरती हैं कि अगर क्रीम अप्लाई कीतो अंडररूट्स बाल नहीं निकलेंगे तो आप शायद गलत हैं, क्योंकि अब मार्केट में ऐसीहेयर रिमूवल क्रीम्स आ गई हैं जो जड़ से बालों को निकालने में सक्षम होती हैं. और लंबे समय तक बाल भीनहीं आते हैं. ये क्रीम्स विटामिन इ, एर्लोवेरा और शीबटर जैसे गुणों से युक्त होने के कारण स्किन को ढेरों फायदे पहुंचाती है.

ये भी पढ़ें- राइस क्रीम बढ़ाएगी चेहरे की चमक

3. रेडी तो यूज वैक्स स्ट्रिप

आप ने पार्लर में वैक्स अप्लाई करने के बाद स्ट्रिप्स से हेयर निकालते हुए तो देखा होगा. लेकिन क्या आप ने सोचा है कि अब रेडीटू वैक्स स्ट्रिप्स से आप आसानीसे घर बैठे अनचाहे बालों को हटा सकती हैं. बस इस के लिए आप को वैक्स स्ट्रिप को अपने बालों की डायरेक्शन में अप्लाई करने की जरूरत होगी फिर उसे विपरीत दिशा में खींच कर आसानीसे अपने बालों को निकाल सकतीहैं. यकीन मानिए ये आप को बिलकुल पार्लर जैसीफिनिशिंग देने का काम करेंगी और महीने भर तक आप को हेयर रिमूव करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

शावर हेयर रिमूवल क्रीम

अभी तक आप शायद यहीसोच कर अपनीहेयर वैक्सिंग को घर पर टाल रही होंगी कि कौन इतनी देर बैठ कर वैक्स करे. लेकिन आप की इस परेशानी का सोल्युशन है शावर हेयर रिमूवल क्रीम. जो मार्केट में आप को आसानी से मिल भी जाती है और आप की स्किन को सफ्ट, स्मूद व क्लीन बनाने का काम भी करती है. बस आप को करना क्या है, जब भीआप नहाने जाएं तो 2 मिनट पहले जिन एरिया के बाल आप निकालना चाहतीं हैं वहां पर क्रीम अप्लाई कर 2 मिनट बाद आप शावर लें. आप पाएंगीमिनटों में क्लीयर स्किन, वो भी जस्ट सिंपल अप्लाई से. इस से आप अपने प्राइवेट पार्ट्स कीखास केयर कर पाएंगी.

नो स्ट्रिप वैक्स

चाहे आप की हेयर ग्रोथ कितनीभीकम क्यों न हो फिर भी1-2 महीने में तो हेयर आ ही जाते हैं. खास कर फोरहैड, अपर लिप्स, बिकिनी एरिया, अंडर आर्म्स पर और आप इन्हें पार्लर में जा कर हीक्लीन करवाती होंगी. लेकिन अब नो स्ट्रिप वैक्स से आप जब मर्जी बालों को रिमूव कर के क्लीन लुक पा सकती हैं. आप इस से बहुत हीआराम से अपनी आई ब्रो के हेयर को निकाल कर उन्हें भी परफैक्ट शेप दे सकती हैं. इस की खास बात यह है कि इस में आप को किसी स्ट्रिप की जरूरत नहीं है बल्कि वैक्स को छोटे छोटे एरिया पर अप्लाई कर के हलके हाथों से निकालें. इस से जड़ से बाल निकल भीजाते हैं और स्किन के जलने का भी कोई डर नहीं रहता है.

बींस वैक्स

इस का रिजल्ट भी यह बैस्ट और कैरी करने में भी काफी आसान होती है. असल में बींस वैक्स छोटे छोटे दानों की फौर्म में होती हैं. जब भी अप्लाई करना हो तो हीटर में इस के दानों को डाल कर गरम कर लें और जहां अप्लाई करना चाहते हैं वहां स्पैटुला की मदद से लगा लें. और अगर आप के पास हीटर नहीं भी है तो आप इसे किसी कटोरी में भीगरम कर सकती हैं. ये लगाने में काफी आसान होती हैं और रिजल्ट भी इस का इतना अच्छा आता है कि आप का हमेशा इसे हीअप्लाई करने को दिल करेगा. और आप पार्लर में जाना ही भूल जाएंगी. तो जब हैं हेयर रिमूव करने के ढेरों विकल्प तो फिर स्किन हाइजीन से समझौता कैसा.

ये भा पढ़ें- Monsoon Special: ब्यूटी केयर के 9 टिप्स

क्यों जरूरी है स्किन हाइजीन

शरीर पर अनचाहे बाल किसे पसंद होते हैं ये न सिर्फ हमारीखूबसूरतीको कम करने का काम करते हैं, बल्कि हम इस के कारण अपनी पसंद के स्टाइलिश व सैक्सीकपड़े भीनहीं पहन पाते हैं. सिर्फ ये हमारे लुक को ही खराब नहीं करते बल्कि इस के कारण हमें कई हैल्थ इश्यूज भी फेस करने पड़ सकते हैं. यह भी देखा गया है कि पुरुषों कीतुलना में महिलाएं स्किन हाइजीन का खास ध्यान रखतीहैं जो जरुरीभीहै.

असल में जब हम हेयर ग्रोथ को बढ़ने देते हैं तो इससे इन्फेक्शन के चांसेज कहीं अधिक बढ़ जाते हैं. क्योंकि चाहे प्राइवेट पार्ट की बात हो या फिर अंडर आर्म्स की अकसर कवर रहने के कारण इन में पसीना जमा हो जाता है जो फंगल इन्फेक्शन का कारण बनता है. और अगर हम लंबे समय तक इन्हें क्लीन नहीं करते तो खुजली, दाद जैसीसमस्याएं हो सकतीहैं जो कई बार गंभीर रूप भी ले लेती हैं. इसलिए आप अपनीस्किन हाइजीन का खास ध्यान रखकर अपनीब्यूटीको ऐवरग्रीन बनाए रखें.

इन बातों को न करें नजरअंदाज

–  कोई भीप्रोडक्ट खरीदते समय उस कीऐक्सपायरीजरूर चेक करें.

–  लोकल प्रोडक्ट खरीदने से बचें.

–  जल्दीजल्दीकिसीभीप्रोडक्ट को अप्लाई करने से बचें. 15-20 दिन बाद हीस्किन पर दोबारा अप्लाई करें.

–  क्रीम या वैक्स कीटेस्टिंग के लिए पहले उसे छोटे एरिया पर अप्लाई कर के देखें. अगर किसीतरह का कोई रिएक्शन नहीं है तभीउसे सब जगह अप्लाई करें.

–  अगर दाने, खुजली, किसीभीतरह कीकोई ऐलर्जी हो तो हेयर रिमूवल प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करने से बचना चाहिए.

–  वैक्सिंग के बाद स्किन पर मौइस्चराइजर अप्लाई जरूर करें.

–  वैक्सिग के बाद कम से कम 4-5 घंटे धूप में न निकलें. अगर निकलना भीपड़े तो खुद को कवर कर जाएं.

–  वैक्स को हमेशा बालों कीडायरेक्शन में लगा कर उन्हें उलटीडायरेक्शन में खींचना चाहिए.

–  अगर क्रीम या वैक्स से स्किन हलकीरैड हो गई है तो उस पर बर्फ अप्लाई करें.

इस तरह आप घर बैठे मिनटों में सौफ्ट व क्लीन स्किन पा सकतीहैं. वह भी बजट में आसान तरीकों व टिप्स के साथ.

ये भी पढ़ें- एक्सपर्ट से जाने पंपकिन के बीज से कैसे करें स्किन की देखभाल

19 दिन 19 टिप्स: फेस पर वैक्स करने से पहले जरूर जान लें ये बातें

चेहरे पर अत्यधिक बाल होना कुछ महिलाओं के लिए बहुत बड़ी समस्या होती है. कुछ पार्लर इस से छुटकारा पाने के लिए वैक्सिंग कराने की सलाह देते हैं परंतु विशेषज्ञों का मानना है कि चेहरे पर वैक्सिंग कराना नुकसानदायक हो सकता है. चेहरे की स्किन बहुत मुलायम होती है तथा इसे कराने से समय से पहले झुर्रियां पड़ सकती हैं. यदि बाल मोटे हैं तो लेजर हेयर रिमूवल सर्वश्रेष्ठ विकल्प है. आप ब्लीचिंग का विकल्प भी चुन सकती हैं. वैक्सिंग से हेयर फॉलिकल्स को बहुत नुकसान पहुंचता है जिससे संक्रमण और सूजन हो सकती है. इसके कारण दाग भी पड़ सकते हैं, जिनका उपचार करना कठिन होता है.

वैक्सिंग से पहले ध्यान रखें

-वैक्सिंग करने वाले के हाथ बिल्कुल साफ होने चाहिएं.

-जिस हिस्से की वैक्सिंग करनी है, वह भी पूरी तरह साफ होना चाहिए.

-वैक्सिंग किसी अच्छे पार्लर में ही करानी चाहिए.

ये भी पढ़ें- वैक्सिंग से पहले जान लें वैक्स के बारे में

-वैक्स और पट्टियां अच्छे ब्रांड की हों.

-वैक्सिंग कराने से एक दिन पहले स्किन की स्क्रबिंग करें. यह मृत स्किन को बाहर निकाल देती है.

वैक्सिंग के बाद

वैक्सिंग कराने के तुरंत बाद स्किन लाल हो सकती है और उस पर रैशेज दिखाई दे सकते हैं.

– वैक्सिंग कराने के 24 घंटे बाद तक धूप में न निकलें.

– 12 घंटे तक कोई सन बाथ न लें.

– 24 घंटे तक क्लोरीन युक्त स्विमिंग पूल में स्विमिंग न करें.

– स्पा और सोना बाथ भी न लें.

– कोई भी खुशबू वाली क्रीम न लगाएं, नहीं तो जलन हो सकती है.

– स्किन पर बैक्टीरिया के विकास को रोकने के लिए टी-ट्री युक्त उत्पाद लगाएं.

ये भी पढ़ें- घर पर ऐसे करें वैक्सिंग

– यदि वैक्सिंग के बाद जलन हो रही है तो एलोवेरा युक्त क्रीम लगाएं. जलन को कम करने के लिए बर्फ भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

– वैक्सिंग कराने के तुरंत बाद जिम न जाएं क्योंकि इससे चिकनी स्किन पर बैक्टीरिया फैलने का खतरा अधिक होता है.

– वैक्सिंग कराने के कुछ घंटों बाद तक टाइट कपड़े न पहनें क्योंकि इस से स्किन पर रगड़ लग सकती है और उस में जलन हो सकती है.

वैक्सिंग से पहले जान लें वैक्स के बारे में

स्किन को खूबसूरत, कोमल और अनचाहे बालों से मुक्त बनाने के लिए वैक्सिंग से बेहतर कोई विकल्प नहीं. इससे न केवल अनचाहे बाल हटते हैं बल्कि टेनिंग जैसी समस्या भी दूर होती है. वैक्सिंग कराने के बाद सामान्यत: स्किन कम से कम दो सप्ताह तक मुलायम रहती है, जो बाल फिर से उगते हैं, वे भी बारीक और कोमल होते हैं. नियमित वैक्सिंग कराने से 3-4 सप्ताह तक बाल नहीं आते तथा समय के साथ बालों का विकास भी कम हो जाता है. वैक्सिंग कई तरह की होती है, जिसे आप अपनी  सुविधानुसार करना सकती हैं.

सौफ्ट वैक्स

यह सब से ज्यादा कौमन और इस्तेमाल की जाने वाली वैक्स है जो शहद या चीनी के घोल से तैयार की जाती है. अनचाहे बालों को हटाने के साथ-साथ यह टैनिंग को भी रिमूव करती है और साथ ही स्किन को सौफ्ट व ग्लौसी बनाती है.

ये भी पढ़ें- घर पर ऐसे करें वैक्सिंग

चौकलेट वैक्स

चौकलेट में स्किन सूदिंग तत्व पाए जाते हैं जो बौडी को रिलैक्स करते हैं. कोको पाऊडर बेस्ड इस वैक्स से बाल पूरी तरह रिमूव हो जाते हैं और स्किन सौफ्ट व स्मूद नजर आती है. इस वैक्स को कराने से रैड पैचेज नहीं होते. और सेंसिटिव स्किन के लिए भी अच्छी साबित होती है. इसके अलावा चौकलेट का अरोमा बहुत ही आकर्षक होता है जो विशेष आनंद की अनुभूति कराता है.

एलोवेरा वैक्स

एलोवेरा के पल्प से बनी यह वैक्स स्किन को पोषण देने के साथ-साथ नया भी करती है. यह बौडी के सेंसिटिव एरिया जैसे अंडर आर्म्स और बिकिनी पार्ट के लिए काफी अच्छी होती है.

ब्राजीलियन वैक्स

यह भी हार्ड वैक्स की ही एक किस्म है, जिसे विशेष तौर पर बिकिनी एरिया के लिए ही बनाया गया है. इस से अनचाहे बालों को हटाया जाता है. वैकिंसिंग के दर्द को कम करने के लिए इस वैक्स को जल्दी करना जरूरी होता है.

लिपोसोल्यूबल वैक्स

यह वैक्स औयल बेस्ड होती है. बालों की जड़ों पर तो इस की ग्रिप अच्छी होती ही है, साथ ही यह स्किन पर भी डैलीकेट होती है. इस वैक्स को इस्तेमाल करने से पहले स्किन पर औयल लगाया जाता है और बालों को रिमूव करने के लिए छोटी-छोटी स्ट्रिप्स इस्तेमाल की जाती हैं. यह वैक्स बहुत गर्म भी हो जाए तो भी इससे स्किन को कोई नुक्सान नहीं होता.

ये भी पढ़ें- सेंसिटिव स्किन पर pain less वैक्सिंग के लिए करें ये 4 काम

रखें ध्यान

वैक्सिंग कराने से पहले और बाद में कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी होती हैं. वैक्सिंग कराते समय स्किन जल सकती है, लाल हो सकती है तथा स्किन का संक्रमण भी हो सकता है. जहां वैक्सिंग की है वहां दर्द होना, स्किन में जलन, स्किन के रंग में बदलाव आना, फफोले पडना, स्किन का टैक्स्चर बदल जाना एवं खुजली जैसी समस्याएं भी हो जाती हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें